Star Boxer Nitu Ghanghas biography in Hindi/2023 में महिला विश्व मुक्केबाज़ी में जीता गोल्ड मैडल

Boxer Nitu Ghanghas : नीतू घणघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हुए खेलों में गोल्ड जीतने के बाद एक बार फिर 25 मार्च 2023 को नई दिल्ली में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया। महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीतू घनघस ने स्वर्ण पदक जीता है। वह भिवानी जिले के गांव धनाना की रहने वाली है। नीतू घणघस ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को 5-0 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है.

नीतू की जीत पर गदगद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतू घणघस को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर बधाई दी। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि देश को नीतू घणघस की सफलता पर गर्व है। नीतू की सफलता कई एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नीतू घनघस को कितना दिया कैश रिवॉर्ड

नई दिल्ली में हुई विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मैडल जीतने वाली नीतू घणघस ने 30 मार्च 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने उसको बधाई दी और हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख कैश रिवार्ड प्रदान किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में 30 मार्च 2023 को Boxer Neetu Ghanghas को 40 लाख रूपये का cash award और ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर दिया
Boxer Nitu Ghanghas

नीतू ने मुक्केबाज मैरीकॉम को हराकर कॉमनवेल्थ का टिकट हासिल किया

नीतू घणघस 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में इतिहास रचने वाली भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीतू ने कामनवेल्थ गेम्स की ट्रायल में दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम को हराकर सुर्खियां बटोरी थी।

हम सब जानते हैं कि हरियाणा की युवा मुक्केबाज नीतू घणघस ने दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम को हराकर कॉमनवेल्थ का टिकट हासिल किया था और बाद में उसने एक के बाद एक कई मुकाबले जीतकर केनवैल्थ 2022 में गोल्ड मैडल जीता और अब एक बार फिर 2023 में महिला विश्व मुक्केबाज़ी में गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है।

कैसा रहा नीतू का बॉक्सिंग में सफर / Nitu Ghanghas boxing journey

नीतू घणघस की पहले commenwealth 2022और अब महिला विश्व मुक्केबाज़ी 2023 में जीता गोल्ड मैडल जीतने तक पहुँचने की डगर आसान नहीं थी। मात्र 21 साल की नीतू हरियाणा के भिवानी जिला के बड़े गॉंव धनाना की रहने वाली हैं। उन्होंने आज से करीब 10 वर्ष पहले वर्ष 2012 में भिवानी में बॉक्सिंग कोच जगदीश सिंह के पास ट्रेनिंग शुरू की थी।

नीतू उसी भिवानी जिला की रहने वाली है जहाँ से ओलम्पियन विजेंदर सिंह समेत कई अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर निकले हैं, विशेष बात यह है कि नीतू ने ट्रेनिंग भी उसी द्रोणचार्य अवार्डी कोच जगदीश सिंह से ली है जिसने विजेंदर जैसे महान बॉक्सरों को तराशा है। भिवानी जिले के ही मुक्क्केबाज विजेंद्र सिंह ने 2010 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, जिन्हें प्रेरणा मानकर नीतू ने मुक्केबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया था।

इसके बाद उसने भास्कर भट्ट से ट्रेनिंग ली। अपनी मेहनत और सही मार्गदर्शन के बलबूते पर साल 2016 में नीतू भारतीय खेल प्राधिकरण की राष्ट्रीय बॉक्सिंग एकेडमी का हिस्सा बनीं। हालांकि इस दौरान उसको कूल्हे की चोट से भी जूझना पड़ा था। बॉक्सिंग एकेडमी ने उन्हें इस चोट से उबरने में मदद की इसके बाद नीतू ने बॉक्सिंग के रिंग में धमाल मचा दिया।

अपने मुक्केबाजी के 10 साल के सफर में नीतू ने कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं। वर्ष 2017 में उसने गोवाहटी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वर्ष 2018 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था।

और वर्ष 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया , साथ ही इसी वर्ष 2022 में सोफिया बुल्गारिया में हुए स्ट्रेडजा कप में नीतू ने इटली की खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। यही नहीं नीतू ने साल 2017 और 2018 में गुवाहाटी और हंगरी में हुई विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर बता दिया की ” म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं “।

Achievements of Nitu Ghanghas Boxer

  • वर्ष 2017 में गोवाहटी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2017 में गुवाहाटी में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2018 में हंगरी में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2018 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2022 में सोफिया बुल्गारिया में हुए स्ट्रेडजा कप में स्वर्ण पदक
  • Commenwealth 2022 बर्मिंघम में गोल्ड मैडल
  • महिला विश्व मुक्केबाज़ी 2023 में दिल्ली में भी जीता गोल्ड मैडल

बॉक्सर नीतू घणघस का जीवन परिचय

Boxer ‘s Name Boxer Nitu Ghanghas
Age 22 Years
ProfessionStudent M.P.Ed
Father’nameJai Bhagwan
GameBoxing
State Haryana
DistrictBhiwani

नीतू घणघस का भाई भी है शूटिंग का प्लेयर

नीतू घणघस फिलहाल चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी से एमपीएड की पढ़ाई कर रही है। इसका भाई भी बहन की देखा देखी खेल में आ गया और उसने शूटिंग को चुना। उसका छोटा भाई अक्षित कुमार शूटिंग का खिलाड़ी है, जिसने हाल ही में नेशनल स्तर पर भाग लिया था। मुक्केबाज नीतू के पिता जयभगवान विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं।

हरियाणा है बॉक्सिंग का मिनी क्यूबा

जहां तक बात हरियाणा की है , हरियाणा में बॉक्सिंग में राजकुमार सांगवान , विजेंद्र सिंह , अमित पंघाल जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरुष खिलाड़ी हैं , वहीँ अब महिला खिलाडियों ने भी प्रदेश को कई मैडल दिलाये हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए विश्व महिला मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ियों में हरियाणा की 8 महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

और सबसे ज्यादा मिनी क्यूबा के नाम से चर्चित भिवानी की पांच बेटियां-नीतू घणघस, साक्षी ढ़ांडा, प्रीति पंवार, जैस्मिन लंबोरिया व नुपूर श्योराण शामिल थी। इनके अलावा हरियाणा की तीन अन्य खिलाड़ी-मनीषा मौन, स्वीटी बूरा और शशि चोपड़ा ने भी हिस्सा लिया।

FAQ :

Who Is Nitu Ghanghs Boxer ?

Nitu Ghanghas (born 19 October 2000) is an Indian boxer who is a two-time world youth champion in light flyweight.

What is age of Boxer Nitu Ghanghas ?

Nitu Ghanghas born on 19 October 2000. She is about 22 years old.

Cast of Nitu Ghanghas ?

She is from Jat Family in Haryana State and Bhiwani District.

नीतू घणघस के पिता का क्या नाम है ?

नीतू घणघस के पिता का नाम जय भगवान घणघस है और वो पहले चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में नौकरी करते थे , परन्तु बेटी नीतू घणघस की बॉक्सिंग की तयारी करवाने के लिए नौकरी छोड़ दी।

किस ग्रुप में मिलेगी बॉक्सर नीतू घनघस को नौकरी ?

ग्रुप बी में मिलेगी बॉक्सर नीतू घनघस को नौकरी .

Sharing Is Caring: