How many countries accepted Cryptocurrency 2022/ किन देशों में स्वीकार है क्रिप्टोकरेंसी 2022/ क्रिप्टोकरेंसी किन कंपनियों में स्वीकार है/क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना सुरक्षित है/बिटकॉइन में निवेश क्या है/ क्रिप्टोकरेंसी कैसे बनाई जाती है

  1. cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है
  2. क्रिप्टोकरेंसी किन कंपनियों में स्वीकार है
  3. क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना सुरक्षित है
  4. बिटकॉइन में निवेश क्या है
  5. क्रिप्टोकरेंसी कैसे बनाई जाती है

क्रिप्टोकरेंसी किन देशों व कंपनियों में स्वीकार है ? kaun se desh me cryptocurrency accepted hai

दोस्तो, पिछले कुछ सालों से क्रिप्टोकरेंसी का भारत में भी काफी जिक्र होने लगा है। जब से भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने की बात कही है तब से आम आदमी भी यह जानने का इच्छुक है कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है, बिटकॉइन क्या है, क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना कितना सुरक्षित है और इसमें निवेश करके कितना धन कमाया जा सकता है।

हम आपको यह बताएंगे कि क्रिप्टोकरेंसी किन-किन देशों में स्वीकार की जाती है, अर्थात किन देशों में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल घोषित किया गया है। इस जानकारी से पहले आपको संक्षेप में अवगत करवा देते हैं कि क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना सुरक्षित है?

क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना सुरक्षित है ?

हम सभी जानते हैं कि अगर किसी काम में शॉर्ट-कट से कई गुणा पैसे कमाए जाते हैं तो उसमें रिस्क भी उतना ही है। ऐसा ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कह सकते हैं। वैसे तो परिसंपत्तियों में निवेश करना रिस्की है, लेकिन संभावित रूप से अत्यंत लाभदायक भी है । You know that cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है.

यदि आप डिजिटल मुद्रा से लेन-देन करना और अधिक आमदनी करना चाहते हैं तो क्रिप्टोकरेंसी एक अच्छा निवेश है। परंतु यह ध्यान रखना भी आवश्यक है कि क्रिप्टोकरेंसी जैसी डिजीटल मुद्रा में तभी इन्वेस्ट करें जब आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे हों, क्योंकि पासा गलत पड़ गया तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

इसलिए क्रिप्टोकरेंसी में सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए, न कि दूसरों की देखा-देखी। इसी रिस्क को देखते हुए सभी देश क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. आप यह अवश्य जानने के इच्छुक होंगे की क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार है.

बिटकॉइन निवेश क्या है?

बिटकॉइन भी क्रिप्टोकरेंसी का ही एक रूप है। यह एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जो बैंकों या सरकारों के दखल के बिना डायरेक्ट लोगों के बीच चलता है। बिटकॉइन निवेश क्या है, जैसा कि ऊपर बताया गया है बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है और इसमें निवेश करना भी रिस्की और जल्द धनवान बनाने की संभावनाएं हैं। you know that cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है.

इसमें निवेश तभी करना चाहिए जब निवेशक को क्रिप्टोकरेंसी के उतार-चढ़ाव की जानकारी हो और नुकसान होने पर सहन करने की क्षमता भी हो। बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी सीधे उपयोगकर्ताओं के बीच खरीदारी की पुष्टि करने के लिए एक पीयर-टू-पीयर इंटरनेट नेटवर्क का उपयोग करता है।

कहा जाता है कि वर्ष 2009 में एक रहस्यमय डेवलपर द्वारा लॉन्च किया गया जिसे सतोशी नाकामोटो के नाम से जाना जाता है

क्रिप्टोकरेंसी कैसे बनाई जाती है ? How can create Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से उत्पन्न होती है। जैसे कि बिटकॉइन माइनिंग का उपयोग करके बिटकॉइन उत्पन्न किया जाता है। इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना शामिल है जिसमें उसके नेटवर्क में हुए लेनदेन का आंशिक या पूर्ण इतिहास होता है।


इसके बारे में किसी दिन आपको दूसरे लेख में विस्तार से जानकारी देंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार है.

क्रिप्टोकरेंसी किन देशों व कंपनियों में स्वीकार है ?

cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है
क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार है

मित्रो, आपने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बारे में अपने कार्यालय या आपस-पड़ोस में काफी सुना होगा। आजकल लोग क्रिप्टोकरेंसी में काफी निवेश कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब कुछेक कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के अलावा इसे स्वीकार भी करने लगी हैं। You want to know about that ..cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है.


जी हां, अब कई कंपनियां हैं जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भी भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यानी अगर आप इन कंपनियों के साथ सामान का लेने-देन करते हैं तो आप रूपया, डॉलर, पौंड आदि नॉर्मल करेंसी की जगह क्रिप्टोकरेंसी देकर भी उनकी सेवा का फायदा उठा सकते हैं।

यही नहीं दुनिया में अब ऐसे कई देश भी हैं जहां क्रिप्टोकरेंसी को भुगतान मोड के रूप में स्वीकार किया जाने लगा है।


दोस्तो, आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से देश और कंपनियां भुगतान के रूप में क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार कर रही हैं और निवेश के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म की एडवाइज भी देती हैं। हम आपको बताएंगे कि क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार है.

क्रिप्टोकरेंसी को लीगल मानने वाले निम्र देश हैं :- cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है

  • फिलीपींस तथा वियतनाम – हम आपको बता देते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग की दर के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर वियतनाम और फिलीपींस देश हैं। इन देशों में भी दूसरे देशों में पैसा भेजने की जरूरत ने क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग को बढ़ावा दिया है। फिलीपींस सेंट्रल बैंक ने भी इसके लिए बहुत-सी क्रिप्टोकरेंसी-विनियम कंपनियों को विदेशों में भुगतान और पैसा भेजने वाली कंपनियों के तौर पर मान्यता दी हुई है। वियतनाम में 21 प्रतिशत तो फिलीपींस में 20 प्रतिशत लोग क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करने लगे हैं.
  • अमेरिका – अमेरिका में मार्केट रेगुलेटर की तरफ से कांग्रेस से अपील की गई थी कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईएस) के साथ ट्रेडिंग करने पर कड़े नियम लागू किए जाए। क्योंकि एसईएस का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी के साथ ट्रेडिंग करने पर निवेशकों को पारंपरिक ट्रेडिंग की तुलना में कुछ जोखिम उठाना पड़ सकता है। लेखिन इसके बावजूद भी कई अमेरिकी कंपनियों जैसे ओवरस्टॉक, सबवे, माइक्रोसॉफ्ट और डिश नेटवर्क ने बिटक्वॉइन को पेमेंट मैथेड के रूप में शामिल कर लिया है। अमेरिकी वित्त विभाग की तरफ से भी इसे मनी सर्विस बिजनेस के तौर पर मान्यता दी गई है। एलन मस्क ने भी एक बार क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करने की घोषणा करके डिजीटल मुद्रा में तेजी ला दी थी।
  • अल-सल्वाडोर – मध्य अमेरिका के देश अल-सल्वाडोर में उस देश के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने क्रिप्टोकरेंसी को अपना लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके बाद यह पहला देश बन गया है जहां पर बिटक्वॉइन को लीगल टेंडर के तौर पर अपनाया जाएगा।
  • कनाडा – कनाडा में भी क्रिप्टोकरेंसी को अपना लिया गया है। यहाँ पर सरकार की टैक्सेशन अथॉरिटीज क्रिप्टोकरेंसी द्वारा हुआ इनकम टैक्स एक्ट के तहत एक कमोडिटी के तौर पर मानती हैं। इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी ट्रांजेक्शन जो क्रिप्टोकरेंसी के जरिए किया गया है उसे बिजनेस इनकम या फिर पूंजी हासिल करने के मकसद से समझा जाएगा। ट्रांजेक्शन किन परिस्थितियों में हुआ है, उस पर भी गौर किया जाएगा। ऐसे ही फार्मूले के अनुसार भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 30 प्रतिशत टैक्स लगाने की बात कही गई है। परंतु अभी इसमें काफी कुछ स्पष्टï करना शेष है।

कौन-कौन से ब्रांडस एक्सेप्ट कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी ?

  • सूर्यवंशी रेस्त्रां – बताया जाता है कि बंगलोर के इंदिरानगर और वाइटफील्ड एरिया में सूर्यवंशी रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आप नॉर्मल पेमेंट जैसे कि कैश, कार्ड, ई-वॉलेट के अलावा आप क्रिप्टोकरेंसी से भी पेमेंट कर सकते हैं, ऐसा सुना है हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। यानी अगर आप यहाँ पर अपना बटुआ लाना भूल भी गए और आप एक क्रिप्टोकरेंसी के इंवेस्टर हैं तो आपको बिल देने में कोई झंझट नहीं होगा।
  • माइक्रोफ्ट – साफ्टवेयर की दुनिया का बादशाह कही जाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को कौन नहीं जानता। अगर आप अपना अकाउंट इस कंपनी में टॉप-अप करना चाहते हैं। तो आप बड़े आराम से बिटकॉइन की मदद से कर सकते हैं। आपको अवगत करवा दें कि वर्ष 2014 में कंपनी ने बिटकॉइन के रूप में पेमेंट स्वीकार करने की घोषणा की थी हालांकि 2016 में ऐसी खबरें आयी कि कंपनी ने बिटकॉइन के तौर पर पेमेंट स्वीकार करना बंद कर दिया है, पर कंपनी ने बाद में स्पष्टï किया कि यह कोरी अफवाह है।
  • एएमसी थियेटर – हालीवुड के क्षेत्र में अमेरिका के फिल्म थियेटर की सबसे बड़ी चेन AMC Theater ने भी गत वर्ष 2021 में बिटकॉइन के रूप पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर दिया। अगर आप इन थियेटर में जा रहे हैं तो फिल्म की टिकट खरीदने के लिए बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का बेधडक़ इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • शॉपिफाइ – सब जानते हैं कि शॉपिफाई मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी है। इस कंपनी से खरीददारी करने के लिए आप क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी वेबसाइट पर कॉइनबेस, बिटपे, कॉइनपेमेंट और गोकॉइन नाम के चार पेमेंट के तरीके हैं जिनसे क्रिप्टोकरेंसी देकर आप अपनी जरूरत का समान आसानी से खरीद सकते हैं। यही नहीं यह ई-कॉमर्स कंपनी बिटकॉइन के अलावा इथेरियम और लाइटकॉइन को भी पेमेंट के तौर स्वीकार करती है।
  • विकिपीडिया – वर्ष 2014 में एक अधिकारिक ब्लॉग के माध्यम से विकिमिडिया फाउंडेशन जो कि विकिपिडिया का प्रबंधन करती है, ने यह अनाऊसमैंट की थी कि आप इस फ्री-इंसाइकिलोपीडिया को बिटकॉइन में डोनेशन दे सकते हैं।

FAQ : –

क्रिप्टोकरेंसी kya hai ?

Cryptocurrency को digital currency भी कहा जाता है. यह एक तरह का Digital Asset होता है जिसका इस्तमाल चीज़ों की खरीदारी या Services के लिए किया जाता है

Is Cryptocurrency Legal in India ?

Taxing cryptocurrencies does not give them legal status in the country, finance minister Nirmala Sitharaman clarified in the Parliament.

Is there any risk in investing in क्रिप्टोकरेंसी ?

The risks of trading cryptocurrencies are mainly related to its volatility. They are high-risk and speculative, and it is important that you understand the risks before you start trading.

Is क्रिप्टोकरेंसी a good long-term investment ?

For any cryptocurrency project, however, achieving widespread adoption is necessary to be considered a long-term success.

क्रिप्टोकरेंसी किन देशों में स्वीकार है

There are some counries as above discussed, cryptocurrency accepted.

मेरे विचार :


क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है। यह हाई रिस्की है। मैं किसी भी पाठक को इस लेख के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा हूं। लेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी उपलब्ध करवाना है। आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदते वक्त किसी अच्छे जानकार से सलाह अवश्य लें। उक्त लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट व अन्य संचार माध्यमों से एकत्रित की गई है। . . . . एडमिन

You may also ask : खुद के मोबाइल से बिटकॉइन कैसे कमाए | 5 Amazing Apps की लिस्ट

: भारत में क्रिप्टो को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइन्स 2022

Sharing Is Caring:

Leave a Comment