NFT क्या है ? NFT se kya fayda hota hai 2022 ?

दोस्तों, वर्तमान दौर तकनीक का दौर कहा जाता है , इसी दौर में एक बिलकुल नई चीज आई है , वह है NFT . लोग आम तौर पर पूछते हैं कि यह NFT क्या है ? पूछें भी क्यों नहीं, जानकारी बढ़ाने का यही तो जरिया है. वैसे तो बहुत से लोगों को नहीं पता कि ये NFT क्या है , उन्ही की जानकारी के लिए हम यहाँ बता रहे हैं कि यह NFT क्या है?
आज हर व्यक्ति तकनक के द्वारा अपना काम आसान कर रहा है. तकनक आपकी चीजो पर से निर्भता खत्म कर रही है. लोगों का टेक्नोलॉजी के पार्टी क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, हर दिन कोई नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आती है. आजकल ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी बहुत प्रचलित हो रही है जिसका नाम है NFT .

NFT क्या है

मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है,

मेहनत से दौलत अपार हो जाती है,

मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ,

मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है।

Life truth

What is NFT Token and it’s importance, meaning, platforms, NFT full form in hindi

मित्रो , आज टेक्नोलॉजी का तो क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, परन्तु गुणवत्ता की गारंटी खतम होती जा रही है. हर दिन कोई नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आती है. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी बहुत प्रचलित हो रही है जिसका नाम है NFT (Non-Fungible-Token).

यदि आप आज किसी भी सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram या फिर YouTube, LinkedIn से प्लेटफोर्म जैसे जुड़े है तो आपने NFT के बारे में अवश्य सुना होगा . NFT एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो डिजिटल की दुनिया की आधुनिक जनरेशन है। फिलहाल ये काफी प्रचलित है, पर अभी भी इसे लेकर लोगो के मन में बहुत सवाल व् आशंकाएं हैं, इसीलिए हम इस लेख के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे कि ये NFT क्या है ?

NFT क्या है ? एनएफटी क्या है ?

मित्रो ,एनएफटी (NFT) यानि “नॉन-फंजिबल टोकन” के सभी शब्दों को अलग-अलग करके समझते है. देखिये Fungible यानि स्थान लेना या प्रतिस्थापन करना और नॉन-फंजिबल NON -Fungible मतलब, जिसका प्रतिस्थापन नही किया जा सकता।

आसान भाषा में कह सकते है कि जिसे बदला नही जा सकता या उसके जैसा दूसरा कोई नहीं. अब इसमे टोकन जोड़ दे तो ये पूरी एक टेक्निकल टर्म बन जाती है, जो ब्लॉक चैन पर आधारित है.

आपको एक उदहारण से समझाने का प्रयास करते हैं।“ मान लो एक पेंटिंग है जिसे किसी शिल्पी ने बनाया है और वह उसे इन्टरनेट पर अपलोड करता है जैसे ही वह पेंटिंग या इमेज इन्टरनेट पर आती है वह पब्लिक प्रोपर्टी बन जाती है जिसे कोई भी डाउनलोड करके अपना अधिकार जमा सकता है.

बस यही से NFT की कहानी की शुरूआत होती है. अब यदि कोई व्यक्ति अपनी कला या हुनर पर NFT ले ले , मतलब नॉन-फंजिबल बना ले तो उसे डिजिटली एक टोकन मिलेगा जो उसे ये अधिकार देगा कि उस image पर सिर्फ उसका अधिकार होगा फिर चाहे उसकी जितनी चाहे प्रतियाँ बन जाए पर उस चित्र का असली अधिकार उसी के पास होगा।

आपको जानकर ताजुब होगा होगा कि वह समय-समय पर उस पेंटिंग की वैल्यू डिजिटली बढ़ा सकता है और वह जब चाहे उस टोकन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच भी सकता है”.

इसके बाद खरीददार जब उस चित्र को यानि उसके डिजिटल टोकन को आगे बेचेगा तब बेचीं गई कीमत का 10 प्रतिशत रोयल्टी उसके असली मालिक यानि जिसने उसे सबसे पहले बनाया था उसे हर हाल में जाएगा. यानि आपकी property जितनी बार आगे बिकती जाएगी आपको उतनी बार कमीशन मिलता रहेगा।

ऐसे में उसकी कीमत बढ़ती ही जाएगी. कहने का भाव यह है कि “नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) एक तरह का डिजिटल संपत्ति या अधिकार होता है, जिसको निजी डेटा भी कह सकते है.

इसका सका आदान-प्रदान ब्लॉकचैन पर आधारित होता है और ये NFT भी क्रिप्टोकरेंसी की तरह आज के समय में ब्लॉकचैन की नई टेक्नोलॉजी है. चूँकि क्रिप्टोकरेंसी भी ब्लॉकचैन पर काम करती है ऐसे में NFT को डिजिटली क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा ही ख़रीदा या बेचा जा सकता है.

अर्थ यह हुआ कि NFT एक डिजिटल संपत्ति या टोकन होते है जिसे आप या कोई भी खरीद या बेच सकता है”.

NFT के आने से अब कोई भी कलाकार अपने हुनर को NFT में मोनेटाइज कर यानि उसका डिजिटल वर्ज़न बनाकर उसे बेच सकता है. अब कोई भी असली चीज जैसे, धुन, गाना, शब्द, चित्र, गेम या कुछ भी ऐसा जिसे आपने बनाया हो और किसी ने नहीं और उसके जैसा और कोई न हो. ऐसी कला का डिजिटल वर्ज़न टोकन के रूप में बदल कर असली शिल्पी उसका लाभ उठा सकते है.

NFT इतनी चर्चित क्यों है ? NFT क्या है

इस ब्लॉकचैन तकनीक से जब आप किसी भी चीज का डिजिटल वर्ज़न बना सकते है तो मन में सवाल यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि है कि “ ये कितना सुरक्षित है ? ” हम सब जानते हैं कि जब किसी भी चीज का डिजिटल वर्जन इन्टरनेट पर है तो, हो सकता है उसकी प्रतियाँ भी इन्टरनेट पर हो. यही यूनिक चीज NFT को दूसरों से विशेष बनाती है.

क्योंकि NFT यूनीक होते हैं, और उन्हें एक यूनिक कोड में ही असाईन किया जाता है. हम इस NFT को इस तरह भी समझ सकते हैं कि जैसे हमारी दो उँगलियों के प्रिंट्स एक जैसे नहीं हो सकते वैसे ही 2 NFT कोड एक जैसे नहीं हो सकते.

प्रत्येक NFT को एक यूनीक ID मिलती है. ऐसे में नकली NFT बिकने की संभावना कम हो जाती है. जहाँ तक सुरक्षा की बात है तो, जब भी आप कोई एनएफटी लेते है तो आपको ब्लॉकचेन से संग्रहित सुरक्षित सर्टिफिकेट दिया जाता है.

यही चीज इसे इतना अलग बनाती है औऱ इसीलिये NFT को इतनी प्रसिद्धि मिल रही है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.

मशहूर फ़िल्मी हस्तियां और क्रिकेटरों के बीच NFT का क्रेज/ कर रहे हैं एनएफटी से खूब कमाई

जब से ब्लॉकचैन पर आधारित NFT से कमाई करने की चर्चा हुई है तब से कई फ़िल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी NFT बनवाना शुरू कर दिया है। यही नहीं वैसे इससे मोती कमाई कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कई बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन ,सलमान खान, मनीष मल्होत्रा तथा क्रिकेटर जहीर खान और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने एनएफटी प्लेटफॉर्म पर अपनी वस्तुओं की नीलामी कर खूब कमाई की है.

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और सलमान खान से लेकर क्रिकेट से जुड़े जहीर खान और दिनेश कार्तिक जैसे कई क्रिकेटरों के बीच NFT का जादू उनके सर चढ़कर बोल रहा है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले साल 2021 में घोषणा की थी कि वो 1 नवंबर 2021 को अपना NFT लॉन्च करने जा रहे हैं. इसके साथ ही वो डिजिटल एसेट कारोबार की दुनिया में कदम रखने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं , बच्चन ने कहा था कि NFT में उनसे जुड़े लिमिटेड आर्टवर्क का यूनीक कलेक्शन होगा. What is NFT (NFT क्या है )

इसमें उनके दस्तखत वाले शोले के पोस्टर होंगे. बाद में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता कवि हरिवंश राइ बच्चन की लिखित कविता मधुशाला को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके NFT शामिल कर लिया है.

अमिताभ ने कमाई तो कर ली लेकिन उससे कमाई गई आमदनी पर टैक्स जमा नहीं करवाया , इसी साल मार्च 2022 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) डिपार्टमेंट की ओर से उनको नोटिस दिया गया। यह नोटिस मिलने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 1.09 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा करवाना पड़ा।

आपको पता होगा कि पिछले साल नवंबर में नीलामी के जरिए उन्होंने 7.15 करोड़ रुपये कीमत के Non-fungible tokens (NFTs) की बिक्री की थी. इस पर उन्होंने जीएसटी नहीं भरा था. इसके बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) ने उनको यह नोटिस भेजा गया था.

अमिताभ बच्चन को भरना पड़ा NFT से हुई कमाई पर टैक्स

दोस्तों, चोरी तो चोरी होती है। जब कोई टैक्स की चोरी करेगा और समय पर भुगतान नहीं करेगा तो उसको खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा , बेशक वह बड़ा आदमी हो।

हालाँकि जीएसटी भरने के बाद भी उनकी मुश्किलें अभी खत्म नहीं होने वाली है. news 18 की वेबसाइट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि डीजीजीआई टैक्स चोरी के इस मामले की जांच अभी जारी रख सकता है.

अमिताभ ने ‘मधुशाला का पाठ’ की एनएफटी की नीलामी की थी। मधुशाला उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई कविताओं का संग्रह है जिसे उन्होंने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था.

मधुशाला के अलावा नीलामी में पोस्टर और फोटो भी शामिल थे. नीलामी के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिस पर 18 फीसदी जीएसटी बनता है. उस समय जीएसटी नहीं चुकाने के कारण ही उन्हें नोटिस भेजा गया था जिसे अब उन्होंने जमा करा दिया है.

NOTE : दोस्तों, हम किसी क्रिप्टोकोर्रेंसी या ब्लॉकचैन को समर्थन नहीं करते , फिर भी जो इस तरह की डिजिटल एसेट में इन्वेस्ट करना चाहिए तो अपने रिस्क पर ही करे. वैसे तो बहुत से लोगों को नहीं पता कि ये NFT क्या है , उन्ही की जानकारी के लिए हम इस लेख के माध्यम से यहाँ बता रहे हैं कि यह NFT क्या है

People also ask : What is CryptoKitties 2022

कहां शुरू हुआ Crypto startup Haryana 2022

How many countries accepted Cryptocurrency

Is Cristiano Ronaldo Forays Into NFTs, Signs Deal With Binance ?

किन किन भारत के फ़िल्मी एक्टर और क्रिकेटर में NFT के पार्टी क्रेज है ?

फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और सलमान खान से लेकर क्रिकेट से जुड़े जहीर खान और दिनेश कार्तिक जैसे कई क्रिकेटरों के बीच NFT का जादू उनके सर चढ़कर बोल रहा है.

अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की NFT कितनी कीमत में बेची है ?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखित मधुशाला कविता-संग्रह की NFT को 7.15 करोड़ रुपये में बेची है.

What is NFT and the metaverse ?

The metaverse is a concept of a virtual shared space where users can interact with each other and digital objects in a seemingly real way. NFTs (non-fungible tokens) are digital assets that can be used to represent unique items, such as virtual real estate, in-game items and collectibles, on a blockchain.

Which companies are in metaverse ?

Top Metaverse Companies are Epic Games, Google, Meta, Microsoftc, NVIDIA, Roblox ,The Sandbox ,Unity and some others also .

Sharing Is Caring: