Rupee based India’s first crypto index देश का पहला क्रिप्टो इंडेक्स कौन-सा है ?
Rupee based India’s first crypto index देश का पहला क्रिप्टो इंडेक्स कौन-सा है ? क्रिप्टोकरेंसी क्या है और Cryptocurrency का प्रयोग कहाँ होता है, आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आप Indian first crypto index के बारे में अच्छे से समझ सकें।
Cryptocurrency को digital currency भी कहा जाता है. यह एक तरह का Digital Asset होता है जिसका इस्तमाल चीज़ों की खरीदारी या Services के लिए किया जाता है. इन currencies में cryptography का Use होता है।
CoinSwitch ने किया Rupee based India’s first crypto index CRE8 लॉन्च
दोस्तों , आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो इन्वेस्टिंग ऐप कॉइनस्विच CoinSwitch ने भारतीय रुपये में देश का ( Rupee based India’s first crypto index CRE8) पहला क्रिप्टो इंडेक्स CRE8 लॉन्च किया है।
ये असेट्स भारतीय रुपये में कारोबार किए गए क्रिप्टो coins के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का 85 प्रतिशत से अधिक Part कवर करती हैं.
What is coinswitch kuber कॉइनस्विच कुबेर क्या है ?
काफी लोग जानते होंगे कि coinswitch Kuber एप्प Cryptocurrency को exchange करने के लिए बहुत ही ज्यादा trusted और legal wallet है। coin switch kuber एक बहुत ही famous cryptocurrency exchange wallet है। इसी के माध्यम से cryptocurrency का लेन – देन करने वाले अपने रुपयों को cryptocurrency से exchange करके अपने wallet में डाल सकते है।
क्या है India की सबसे बड़ी क्रिप्टो इन्वेस्टिंग एप्प (CoinSwitch )
आपको बता दें कि भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो इन्वेस्टिंग ऐप कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने देश का पहला बेंचमार्क इंडेक्स (Rupee based India’s first crypto index) लॉन्च किया है, जो रूपी-बेस्ड crypto market की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा।
यह CRE8 नाम का इंडेक्स 8 पॉपुलर क्रिप्टो असेट्स के मूवमेंट को फॉलो करेगा, जिसके कारन इसमें 8 लिखा गया है, यही इसी बात को इंगित करता है। इन क्रिप्टो में बिटकॉइन (Bitcoin) और ईथीरियम (Ethereum) भी शामिल हैं. ये एसेट्स भारतीय रुपये में कारोबार किए गए crypto coins के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का 85 फीसदी से अधिक हिस्सा कवर करती हैं.
इस जानी -मानी CoinSwitch ऐप के 1.8 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म द्वारा crypto market में जारी अस्थिरता के बीच इस सेक्टर को आगे बढ़ाने वाले कदम उठाए जा रहे हैं ताकि crypto marketको और अधिक नीचे गिरने से बचाया जा सके। इसकी विश्वसनीयता को देखते हुए हाल ही में Binance Labs ने भी अपने Web3 से जुड़े Fund के लिए लगभग 50 करोड़ डॉलर का investment प्राप्त किया है.
भारत में बेशक अभी तक Indian Goveronment की ओर से cryptocurrency को लीगल घोषित नहीं किया है , परन्तु कई देश अब क्रिप्टो के प्रति लचीला रुख अपना रहे हैं.
शायद आपकी जानकारी में भी होगा कि Binance ने अफ्रीका में ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टोकरेंसी अवेयरनेस टुअर (BCAT) Blockchain and cryptocurrency awareness tour शुरू करने की तैयारी भी की है. वहीं, अमेरिका में बहुत से लोग अपनी रिटायरमेंट पर फंड जुटाने में मदद के लिए क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट कर रहे हैं.
Bitcoin and Etheriem के अलावा यह इंडेक्स (Rupee based India’s first crypto index CRE8) बिनेंस कॉइन, रिपल, कार्डानो, सोलाना, पोलकाडॉट और Dogecoin को भी Track करेगा. CoinSwitch के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आशीष के अनुसार Rupee based India’s first crypto index CRE8 बाकी प्लेटफार्मों से अलग है. क्योंकि यह हमें समझाता है कि Indians Crypto में कैसे Invest कर रहे हैं.
आपको याद होगा कि CoinSwitch Plateform को साल 2017 में क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया गया था, इसके बाद साल 2020 में इसे रुपी-बेस्ड क्रिप्टो ट्रेडिंग के तौर पर आगे बढाया गया.
देश का पहला रुपी-बेस्ड क्रिप्टो इंडेक्स Rupee based India’s first crypto index CRE8
CoinSwitch ने एक ट्वीट में कहा कि वह Rupee based India’s first crypto index CRE8 को पेश कर रहा है, जो देश का पहला रुपी-बेस्ड क्रिप्टो इंडेक्स है. एक वीडियो के जरिए आशीष ने बताया है कि क्यों यह Rupee based India’s first crypto index CRE8 भारत में क्रिप्टो investers के लिए एक बड़ी बात मानी जा रही है.
उन्होंने कहा कि CoinSwitch ने दो काम किए हैं जिसको कभी भी इन्वेस्टर्स भुला नहीं सकते। एक तो, इसने क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट को आसान बना दिया है. आज हम दूसरा कदम उठा रहे हैं, जिसकी वजह से क्रिप्टो की दुनिया में फैसला लेना आसान हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि crypto investment , ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने या Cab बुक करने जितना आसान है. लेकिन इसमें फैसला लेने की प्रक्रिया ‘अभी भी टूटी हुई’ है. उन्होंने आम आदमी से कुछ सवालों के जरिए पूछा है कि आप कैसे जानते हैं कि Crypto Market कहां बढ़ रहा है ? आपको कैसे पता चलेगा कि आप सही investment कर रहे हैं या नहीं ? आशीष के अनुसार यहीं से Rupee based India’s first crypto index CRE8 का रोल शुरू होता है.
अच्छी बात यह है कि Rupee based India’s first crypto index CRE8 को दिन में 1400 से अधिक बार Refresh किया जाता है. यह CoinSwitch App पर वास्तविक लेनदेन के आधार पर क्रिप्टो मार्केट में रियल टाइम इनसाइट देता है. कंपनी ने कहा है कि इसे हर महीने Re -balanced किया जाएगा और हर तीन महीने में Reconstitute किया जाएगा.
People also ask :
cryptocurrency किन देशों में स्वीकार है .
भारत में क्रिप्टो को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइन्स 2022 .
खुद के मोबाइल से बिटकॉइन कैसे कमाए | 5 Amazing Apps की लिस्ट
.क्या रूस क्रिप्टो को कानूनी दर्जा देगा 2022.
पुर्तगाल में क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग पर टैक्स लगाने की तैयारी
कॉइन स्विच कुबेर क्या है ?
CoinSwitch Kuber एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर आप अकाउंट बनाकर केवल कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। KYC वेरिफिकेशन कराना बेहद सरल है, जो इस एप्लीकेशन को भारतीय यूजर के लिए काफी सहज है। एप्लीकेशन पूरी तरह से भारतीय है जिससे सिक्योरिटी पर विश्वास किया जा सकता है
CoinSwitch App क्या है ?
CoinSwitch Kuber भारत में एक सुरक्षित, उपयोगकर्ता के अनुकूल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है , जहां आप विभिन्न प्रकार के भुगतान विकल्पों की पेशकश के साथ, बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल आदि जैसे 100+ क्रिप्टो का आसानी से सर्वोत्तम दर पर व्यापार कर सकते हैं।
CoinSwitch Kuber में पैसे कैसे कमाए?
Coinswitch Kuber से पैसे कमाने के तरीके की बात करूँ तो यह बहुत ही आसान है। जैसे की आपको मालूम है, Coinswitch Kuber एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन (प्लेटफार्म) है। यहाँ आपको बहुत से Crypto coins मिलते हैं, जिसे आप Buy और Sell करके या फिर इस coins को लम्बे या कम समय तक होल्ड (HOLD) करके पैसे कमा सकते हैं।
भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
सोलाना ( Solana)- पिछले साल की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक। आइये जानते हैं सोलाना क्रिप्टो करेंसी क्या है? सोलाना 2022 में खरीदने और निवेश करने के लिए अन्य श्रेष्ठ क्रिप्टो करेंसी है जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी, फिर भी कुछ ही वर्षों में यह बाजार में सबसे लोकप्रिय और प्रबल ब्लॉकचेन में से एक बन गया है।
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?
कम कीमत वाले क्रिप्टो-करेंसी के नाम:
शिबा इनु (Shiba Inu)
डॉजकॉइन (DOGE)
रिपल (Ripple XRP)
कार्डनो (Cardano)
ट्रोन (Tron TRX) etc.
What is Rupee based India’s first crypto index in 2022 ?
CoinSwitch Launch Indian first crypto index CRE8
मेरे विचार :
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है। यह हाई रिस्की है। मैं किसी भी पाठक को इस लेख के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा हूं। CoinSwitch Launch Rupee based India’s first crypto index CRE8 लेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी उपलब्ध करवाना है। आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदते वक्त किसी अच्छे जानकार से सलाह अवश्य लें। उक्त लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट व अन्य संचार माध्यमों से एकत्रित की गई है। . . . . एडमिन
नमस्कार दोस्तों! मैं इस वेबसाइट का एडमिन हूँ, इसमें मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ,सूचनाएं देने की कोशिश करता हूँ , यह जानकारी विभिन्न श्रोतीं से एकत्रित की गई हैं। मैं इनके पूर्ण रूप से सही होने का दावा नहीं करता। यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर कोई कदम उठाने से पहले आप मूल स्रोत से सही सूचना अवश्य ज्ञात कर लें। किसी लेख में त्रुटि के सुधार के लिए digitalsewa1011 @gmail.com पर हमेशा आपके सुझाव आमंत्रित हैं। सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !