फिल्मों में होली का मतलब अक्सर उड़ते हुए रंग और उनकी फुहार के बीच सफेद कपड़ों में भीगती हुई नायिका से होता है
सफेद साड़ी हो या कुर्ता पजामा, सफेद कपड़ों में होली के रंग उभरकर दिखते हैं
शायद इसलिए अब तक सफेद साड़ी में लिपटी हीरोइन और सफेद कुर्ता पहने हीरो ही होली के गानों में ज्यादातर नजर आए. हालांकि ये सफेद रंग कभी कभी दूसरे रंगों से रिप्लेस हुआ.
कुर्ते पजामे, सलवार सूट और साड़ी के अलावा ट्रेंडी ड्रेसेस ने भी होली के स्टाइल स्टेटमेंट में इजाफा किया
हर रंग और हर अंदाज पर होली के रंग खिलते रहे और फबते रहे. इसी तरह ट्रेडिशनल से फैशनेबल होती चली गई बॉलीवुड की होली.
सफेद साड़ी तो होली गीतों में छाई रहीं. लेकिन मदर इंडिया के गाने 'होली आई रे कन्हाई' में हीरोइन लाल साड़ी में दिखी
'सात रंग में खेल रही है दिल वालों की होली..' गाने में भी स्मिता पाटिल साड़ी में ही दिखीं. मोहब्बतें फिल्म के गाने सोनी सोनी अखियों वाली में ऐश्वर्या राय साड़ी में दिखाई दीं
लहंगा चोली बॉलीवुड एक्ट्रेस का फेवरेट होली अटायर लगता है, जिसे शोले के गाने में हेमा मालिनी ने पहना
यही सिलसिला आलिया भट्ट तक जारी रहा, जो बद्री की दुल्हनिया के होली सॉन्ग में नए जमाने की लहंगा चोली में दिखाई दीं
उनसे पहले दीपिका पादुकोण 'लहू मुंह लग गया' में बेहद खूबसूरत लहंगा चोली में नजर आई थीं