अगर आप निवेश के लिए किसी लार्जकैप बैंकिंग शेयर की तलाश है तो निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर ICICI Bank पर फोकस कर सकते हैं

ब्रोकरेज हाउस ने ICICI Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है 

बैंक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मुश्किल समय में भी बेहतर रही है. हर बिजनेस वर्टिकल में ग्रोथ देखने को मिल रही है

सबसे अच्‍छी बात है कि टॉप मैनेजमेंट में स्‍टेबिलिट है. शेयर ने इस साल 22 फीसदी और 1 साल में 32 फीसदी रिटर्न दिया है

ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 1170 रुपये से बढ़ाकर 1225 रुपये कर दिया है

ब्रोकरेज के अनुसार बैंक का फोकस रिटेल और SME पर बना हुआ है. रिटेल और SME/बिजनेस बैंकिंग ग्रोथ के लिए मुख्‍य फैक्‍टर हैं

पॉजिटिव यह है कि ICICI Bank का अब बैंक से बैंक टेक की ओर ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है. बैंक ने पिछले कुछ साल में सभी बिजनेस वर्टिकल में बड़ा निवेश किया है

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर में 1150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है

ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट बैंक की डिजिटल क्षमताओं को बढ़ा रहा है. बेहतर एंड टु एंड डिजिटल जर्नी और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैंक ने कई तरह के प्‍लेटफॉर्म बनाए हैं

FY22-24E के दौरान बैंक का लोन ग्रोथ 20 फीसदी CAGR रह सकता है. वहीं FY24E के लिए RoA/RoE के 2.1%/17.2% पर रहने का अनुमान है