एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के शादी कार्यक्रम हुए शुरू। हंसिका की फैमिली ने मुंबई में माता की चौकी रखी 

हंसिका इस फंक्शन में रेड मिरर वर्क साड़ी में मोहक अंदाज में दिखाई दी , मैचिंग कलर का मांग टीका और ईयररिंग्स भी पहन रखे थे

हंसिका के होने वाले पति सोहेल कथूरिया भी रेड कल के आउटफिट में दिखे। दोनों एक साथ बहुत खुश नजर आए 

2 दिसंबर से हंसिका और सोहेल की हल्दी की रस्म होगी और फिर शाम को सूफी नाइट होगी

हंसिका मोटवानी मुंबई से दूर जयपुर में के 450 साल पुराना किला में करेंगी शादी 

हंसिका मोटवानी की 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत होने वाला है। वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी

हंसिका व सोहेल कथूरिया की शादी के बाद एक पोलो मैच और एक कैसीनो की भी हो रही है प्लानिंग 

दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं और 2 सालों के रिलेशनशिप के बाद कर रहे हैं शादी 

सोहेल की हंसिका से दूसरी शादी है। सोहेल की पहली शादी 2016 में रिंकी नाम की लड़की से हुई थी