हिंदी फिल्म लाइगर कहानी है एक चायवाले की. उसकी मां चाहती है कि वो फाइटर बने. उसका कहना है कि वो क्रॉसब्रीड है. लॉयर और टाइगर का मिक्स...
फिल्म में विजय देवराकोंडा के अलावा माइक टायसन भी हैं और वो ठीक ठाक ही हैं. कुल मिलाकर इस फिल्म में एक्टर्स ने काफी निराश ही किया है.
फिल्म में अगर एक अच्छी चीज है तो वो हैं विजय देवराकोंडा. विजय का ये बॉलीवुड लॉन्च है. काश विजय को इसस बेहतर लॉन्च मिला होता. विजय ने अच्छी एक्टिंग की है.
विजय देवराकोंडा तो ठीक , लेकिन अनन्या पांडे को इस फिल्म में क्यों लिया गया. इस सवाल का जवाब खुद अनन्या भी शायद फिल्म देखने के बाद ढूंढेंगी
विजय देवराकोंडा का लिगर फिल्म से बॉलीवुड लॉन्च है
विजय देवराकोंडा ने एक हकलाने वाले लड़के का रोल किया है लेकिन इस खराब कहानी को वो अपने कंधों पर नहीं ढो सके
अनन्या पांडे का किरदार काफी इरिटेटिंग है और उन्होंने जमकर ओवरएक्टिंग की है , लेकिन खूबसूरत लग रही है
अनन्या पांडे इस फिल्म में काफी हॉट लग रही है
फिल्म की शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा ने खेटों में जमकर मस्ती भी की है , जिसके कई फोटो वाइरल हुए हैं