जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल अपने ओटीटी रिलीज को लेकर पहले ही चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन हाल ही में मेकर्स ने ओटीटी पर स्ट्रीम करने की घोषणा की। वहीं अब मेकर्स ने बवाल का टीजर रिलीज कर दिया है।
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म है
बवाल को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। वहीं, अब टीजर ने फिल्म की कहानी की कुछ परतें खोल दी है, जो एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाली है।
टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान इसका आखिरी सीन खींच रहा है और यही बवाल का सबसे बड़ा सस्पेंस भी है, जो रोंगटे खड़े करता है।
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल की रिलीज डेट अब तक तीन बार बदली जा चुकी है।
पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। कुछ महीनों पहले मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
बवाल के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई है। भारत के अलावा फिल्म को पेरिस, एम्सटर्डम, और पोलैंड जैसे खूबसूरत देशों में भी शूट किया गया है।