Chirag Yojana , Haryana 2022 : कितनी स्कॉलरशिप मिलती है चिराग योजना में स्टूडेंट्स को ?

Kya hai Chirag Yojana : हरियाणा के बच्चों के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। किसी भी देश का भविष्य उस देश के बच्चे होते हैं, इसी बात को ध्यान में रखकर हरियाणा सरकार ने गरीब बच्चों के लिए चिराग योजना ( Chirag Yojana ) आरम्भ की है। इसमें प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस भी राज्य सरकार दवारा ही भरी जाएगी।

What Is Chirag Scheme,Haryana / क्या है चिराग योजना

हमारी सरकार ने गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं आरंभ की हैं जिसका लाभ देश के गरीब परिवारों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए योजनाओ के माध्यम से उनको सहायता प्रदान की जाती है ताकि देश की स्थिति में सुधार आये गरीबो को सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हो और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आए।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओ का यही उद्देश्य होता है कि सभी आत्मनिर्भर बने। जिन लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जो पिछड़े वर्ग के लोग हैं उनको सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हो। गरीबो को भी बराबर का सम्मान मिले तथा समाज में वे लोग भी उभर कर आगे आएं। ऐसी ही हरियाणा सरकार ने चिराग योजना ( Chirag Yojana ) आरम्भ की है ताकि गरीब का बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़कर तरक्की कर सके। हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को समान एवं बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास है।

हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां गरीब विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए वर्ष 2022 -23 के मौजूदा सत्र से कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने का समान अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में “मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग)” महत्वकांक्षी योजना ( Chirag Yojana ) शुरू की गई है।

क्या गरीब गरीब बच्चों को फायदा होगा चिराग योजना ( Chirag Yojana ) से ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के इस बार के बजट (वर्ष 2022-23) में 20 हजार करोड़ रूपये से अधिक अकेले शिक्षा के क्षेत्र पर खर्च किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाएं व कार्यक्रम शुरू कर रही है।

चिराग योजना भी प्रदेश के गरीब अभिभावकों के बच्चों के लिए शुरू की गई ऐसी ही योजनाओं में से एक है। इस चिराग स्कीम ( Chirag Yojana ) के तहत निजी विद्यालयों की सहमति से ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता/ अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है और वे बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं तो उनके दाखिले इन निजी विद्यालयों में कक्षा दूसरी से बारहवीं तक किए जाएंगे।

चिराग स्कीम (Chirag Yojana )के तहत कितनी प्रतिपूर्ति राशि देगी हरियाणा सरकार ?

मुख्यमंत्री ने बताया कि चिराग योजना ( Chirag Scheme ) के तहत कक्षा दूसरी से पांचवीं तक प्रति छात्र 700 रूपये, कक्षा छठी से आठवीं तक प्रति छात्र 900 रूपये एवं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रति छात्र 1100 रूपये प्रति माह की दर से प्रतिपूर्ति राशि या फार्म 6 में घोषित शुल्क राशि, जो भी कम होगी वह प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 381 निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा 24,987 सीटों पर छात्रों को दाखिले देने की प्रक्रिया जारी है।

हरियाणा के मुख्यमंत्रीमनोहर लाल ने कहा कि राज्य में नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के सैक्शन 12 (1) (c) को हरियाणा में पूर्णतः लागू किया हुआ है। इस नियम के तहत सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा पहली या इससे पूर्व की कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को फ्री एजुकेशन प्रदान करने का प्रावधान अलग से किया गया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कितनी फीस लेते हैं विद्यार्थियों से ?

हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना चाहते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जिनके पास प्राइवेट स्कूलों की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई एक Chirag Scheme नाम की नई पहल की बदौलत कम आय वाले परिवारों के छात्र निजी स्कूलों में पढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से बारहवीं तक कोई फीस नहीं ली जाती। यही नहीं कक्षा पहली से आठवीं तक तो बच्चो को वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, कार्य-पुस्तकें, स्टेशनरी, स्कूल बैग एवं मिड -डे मिल निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम वाले हरियाणा के संस्कृति माॅडल विद्यालयों में बच्चों को बैग ले जाने की जरुरत नहीं है .

Model Sanskriti स्कूलों के ऐसे सभी विद्यार्थियों, जिनके माता-पिता/ अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है, उनके लिए भी हरियाणा में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। इनमे 1 लाख 80 हजार रूपये से ऊपर की सालाना आमदन वाले परिवारों के बच्चों से नाममात्र मासिक अंशदान लिया जाता है।

चिराग योजना हरियाणा 2022 Overview

योजना का नाम
हरियाणा चिराग योजना
राज्य हरियाणा
योजना लागू करने वाला व्यक्तिहरियाणा मुख्यमंत्री
लाभार्थीहरियाणा के आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थी
उद्देश्यगरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
Chirag Scheme , Haryana

FAQ :

चिराग स्कीम हरियाणा की Eligibility क्या है ?

Chirag Scheme के लिए आवेदन करने के लिए छात्र हरियाणा का होना चाहिए , उसके परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

हरियाणा में वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा का बजट कितना है ?

हरियाणा में वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा का बजट 20 हजार करोड़ रूपये रखा गया है।

चिराग योजना हरियाणा 2022 के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत (Documents Needed) ?

सरकारी स्कूल का leaving certificate तथा अभिभावक की आय (पिता या माता) को प्रमाणित करने वाला परिवार का आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

चिराग योजना हरियाणा 2022 के क्या फायदे हैं , Benefits of Chirag Scheme , Haryana ?

Chirag Scheme से गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा
मिलेगी , इससे आर्थिक रूप से वंचित समूहों के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।

Sharing Is Caring: