Kya hai AKSHAR RIVER CRUISE in Hindi : अक्षर रिवर क्रूज एक क्रूज है जो अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन और साबरमती रिवरफ्रन्ट डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया हैl यह अहमदाबाद में साबरमती नदी में चलेगा।
कब हुआ अक्षर रिवर क्रूज का शुभारंभ / Start of Akshar River Cruise
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 2 जुलाई 2023 को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और साबरमती रिवरफ्रन्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा साबरमती रिवरफ्रन्ट पर भारत में निर्मित ‘अक्षर रिवर क्रूज’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि 2 जुलाई 2023 को अक्षर रिवर क्रूज के माध्यम से गुजरात सरकार और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, अहमदाबाद शहर के सभी नागरिकों को एक नई भेंट दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब पूरे भारत में उन्होंने ही सबसे पहले रिवरफ्रन्ट की कल्पना की थी और उसकी प्लानिंग कर उसे पूरा करने का काम भी उनके ही कार्यकाल में पूरा हुआ।
आज यह रिवरफ्रन्ट ना सिर्फ अमहदाबाद बल्कि पूरे भारत और दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है और पर्यटन का एक आकर्षक केन्द्र बन चुका है।
इस रिवरफ्रन्ट के कारण ना सिर्फ जलस्तर ऊपर आया है बल्कि ये वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और युवाओं सहित सबके लिए अनेक प्रकार की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बनकर उभरा है।
इस रिवरफ्रन्ट के साथ 2 जुलाई 2023 को एक नई चीज़ जुड़ी है, अक्षर रिवर क्रूज। यह लक्जरी रिवर क्रूज अमहदाबाद के सभी नागरिकों के लिए एक नया आकर्षण का केन्द्र होगा। अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन और साबरमती रिवरफ्रन्ट डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया गया है .
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 9 सालों में दुनिया में हर क्षेत्र में भारत को प्रथम स्थान पर पहुंचाने के लिए जो प्रयास किए हैं, अब उनके परिणाम दिखने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 9 सालों में गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत उत्कर्ष और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के माध्यम से पूरे भारत के विकास को नया आकार दिया है।
कितनी कीमत में बना है अक्षर रिवर क्रूज
Cost and Length of Akshar River Cruise : अक्षर रिवर क्रूज मेक-इन इण्डिया के तहत ₹15 करोड़ की लागत से भारत में तैयार हुई पहली पैसेन्जर केटामरीन है जिसमें दो इंजन लगे हैं और ये सुरक्षित तरीके से डेढ़ घंटे की यात्रा कर सकता है। यह 30 मीटर लंबा है ,ये क्रूज अमहदाबाद के सभी नागरिकों और यहां आने वाले देशभर के नागरिकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
इसमें 165 यात्रियों की क्षमता के साथ रेस्तरां वाले इस क्रूज़ की यात्रा लोगों को अपनी ओर ज़रूर आकर्षित करेगी।
क्या खास है इस अक्षर रिवर क्रूज में ?
अक्षर रिवर क्रूज में 180 लाइफ सेफ्टी जैकेट, फायर सेफ्टी और इमरजन्सी रेस्क्यू बोट से लैस इस क्रूज का डिज़ाइन नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान उन्होंने अहमदाबाद और गुजरात के पर्यटन को हमेशा प्राथमिकता दी थी।
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पर्यटन के क्षेत्र में लिए गए कई इनीशिएटिव्स के माध्यम से गुजरात और यहां के 2 प्रमुख पर्यटन के केन्द्रों को देश के टूरिज़्म के नक्शे पर रखने का काम किया है।
गुजरात में आने वाले लाखों प्रवासियों के लिए करोड़ों रूपए का निवेश कर एक इकोसिस्टम बनाया गया, सभी तीर्थों और सीमाओं से जोड़ने के लिए अच्छी सड़कें बनाई गईं और हवाईअड्डों से पर्यटनस्थलों तक की सड़कों को भी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया।
अहमदाबाद में पर्यटन के क्षेत्र में क्या खास है ?
अहमदाबाद के अंबाजी में लाइट एन्ड साउन्ड शो शुरु किया गया, पावागढ के मंदिर का 500 साल के बाद ध्वजारोहण हुआ, माधवपुर के मेले को राष्ट्रीय मेले का स्वरुप दिया, कच्छ में टेन्ट सिटी बनाकर सफेद रण में दुनियाभर के पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की गई और अमहदाबाद में कांकरिया तालाब और अब ये रिवरफ्रन्ट बनाकर एक बहुत बड़े पर्यटन इकोसिस्टम का निर्माण किया गया है।
सरहद दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत नडाबेट और वहां कठिन परिस्थितियों में सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे कर्तव्य निर्वहन का गुजरात के युवाओं को अनुभव कराने की भी व्यवस्था की गई है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास को बहुत आगे बढ़ाया है जिससे देश और दुनिया से गुजरात आने वाले प्रवासियों की संख्या बहुत बढ़ी है।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी अहमदाबाद में है, जहां नियमित रूप से क्रिकेट मैच होते हैं और इसके कारण यहां स्पोर्टस टूरिज्म में भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा यहां अब बहुत बड़ी स्पोर्टस सिटी को भी आकार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई प्रकार के इनीशिएटिव्स लेकर गुजरात के टूरिज्म को एक नया आकार देने का काम किया है।
People also ask :
FAQs :
कब हुआ अक्षर रिवर क्रूज का शुभारंभ ?
2 जुलाई 2023 को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और साबरमती रिवरफ्रन्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा साबरमती रिवरफ्रन्ट पर भारत में निर्मित ‘अक्षर रिवर क्रूज’ का शुभारंभ किया गया।
किसने किया अक्षर रिवर क्रूज का शुभारम्भ ?
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 2 जुलाई 2023 को साबरमती रिवरफ्रन्ट पर भारत में निर्मित ‘अक्षर रिवर क्रूज’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
क्या खास है अक्षर रिवर क्रूज में ?
अक्षर रिवर क्रूज में 180 लाइफ सेफ्टी जैकेट, फायर सेफ्टी और इमरजन्सी रेस्क्यू बोट से लैस इस क्रूज का डिज़ाइन नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में लिए गए कई इनीशिएटिव्स के माध्यम से गुजरात और यहां के 2 प्रमुख पर्यटन के केन्द्रों को देश के टूरिज़्म के नक्शे पर रखने का काम किया है।
किसने बनाया है अक्षर रिवर क्रूज ?
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और साबरमती रिवरफ्रन्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाया गया है अक्षर रिवर क्रूज .
कितनी कीमत है अक्षर रिवर क्रूज की ?
अक्षर रिवर क्रूज मेक-इन इण्डिया के तहत ₹15 करोड़ की लागत से बना है।
कैसे बुक कर सकते हैं अक्षर रिवर क्रूज को ?
‘अक्षर रिवर क्रूज’ पर घूमने के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं
कितनी लम्बाई है अक्षर रिवर क्रूज की ?
अक्षर रिवर क्रूज की 30 मीटर लम्बाई है।
कितने यात्रियों की क्षमता है इस अक्षर रिवर क्रूज में ?
अक्षर रिवर क्रूज की 165 यात्रियों की क्षमता है
अक्षर रिवर क्रूज में dinner की cost क्या है ?
अक्षर रिवर क्रूज पर डिनर करने का खर्च 2000 रूपये है
अक्षर रिवर क्रूज में lunch की Cost क्या है ?
अक्षर रिवर क्रूज पर लंच करने का खर्च 1800 रूपये है
अक्षर रिवर क्रूज किस नदी में चलता है ?
साबरमती रिवरफ्रन्ट पर
अक्षर रिवर क्रूज कहाँ पर है ?
अक्षर रिवर क्रूज अहमदाबाद में है
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है ?
अहमदाबाद में है
अक्षर रिवर क्रूज का क्या रूट है ?
अक्षर रिवर क्रूज का रूट अटल ब्रिज , रिवर फ़्रंट बायोडायवर्सिटी पार्क से होते हुए नेहरू ब्रिज , गाँधी ब्रिज चल कर दधीचि ब्रिज तक होगा।
‘अक्षर रिवर क्रूज’ की टिकट बुकिंग कितने की है
‘अक्षर रिवर क्रूज’ की टिकट बुकिंग1800 रूपये से शुरू होती है
नमस्कार दोस्तों! मैं इस वेबसाइट का एडमिन हूँ, इसमें मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ,सूचनाएं देने की कोशिश करता हूँ , यह जानकारी विभिन्न श्रोतीं से एकत्रित की गई हैं। मैं इनके पूर्ण रूप से सही होने का दावा नहीं करता। यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर कोई कदम उठाने से पहले आप मूल स्रोत से सही सूचना अवश्य ज्ञात कर लें। किसी लेख में त्रुटि के सुधार के लिए digitalsewa1011 @gmail.com पर हमेशा आपके सुझाव आमंत्रित हैं। सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !