Footballer Ashtam Oraon biography in Hindi 2022

Footballer Ashtam Oraon biography in Hindi : फुटबॉलर अष्टम उरांव का जीवन परिचय हिंदी में : देश की जानी -मानी फुटबॉलर अष्टम उरांव , जो अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम की कप्तान भी है, को कौन नहीं जनता है। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में जगह बनाने वाली लड़की अष्टम उरांव के पिता हीरालाल उरांव पेशे से मजदूर हैं। आपको बता दें कि उनके घर पर सरकारी सुविधा के नाम पर केवल राशन कार्ड है. इसके बावजूद वो उस मुकाम पर है जहां पर पहुंचने का सपना हर कोई देखता है.

Footballer Ashtam Oraon biography in Hindi
Footballer Ashtam Oraon biography in Hindi

कौन है कप्तान अष्टम उरांव फुटबॉल प्लेयर/ Captain Ashtam Oraon

झारखंड की बेटी अष्टम उरांव ( Ashtam Oraon )का चयन भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में हुआ है, उनका घर झारखंड राज्य के गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गौराटोली गांव में है। इस महान खिलाडी अष्टम को ये सफलता ऐसे ही नहीं मिली, इसके पीछे उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण है।

अष्टम उरावं के पिता हीरा उरांव व मां तारा देवी मजदूरी करते हैं। गांव में उनकी थोड़ी बहुत खेत की जमीन है जिसमें उनका परिवार खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते है। वो लोग 5 भाई-बहन है, लेकिन इन सबके बावजूद उसके पिता हीरा उरांव अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं.

अष्टम की बड़ी बहन अंशु उरांव ने एक न्यूजपेपर को बातचीत में बताया कि पिता मजदूरी कर चार बहन व एक भाई को पढ़ा रहे हैं, जिसमें एक भाई व एक बहन संत पात्रिक स्कूल गुमला में पढ़ रही है, जबकि मैं अभी स्नातक की पढ़ाई कर रही हूं. फिलहाल अंशु गुमला के दाऊद नगर में किराये के घर पर रहती है।

उनका कहना है कि गरीबी में जीने के बाद भी मेरे पिता हम सभी भाई बहनों को अच्छी शिक्षा देने में लगे हैं। इसी का नतीजा है कि मेरी छोटी बहन अष्टम उरांव का चयन भारतीय सीनियर टीम में हुआ है।

कहाँ से अष्टम उरांव /Ashtam Oraon State

अष्टम की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है .अष्टम उरांव का कच्ची मिटटी का घर है . अष्टम उरांव का परिवार आज भी कच्ची मिटटी के घर में रहता है। अंशु ने बातचीत में यह भी बताया कि उनके घर में सरकारी सुविधा के नाम पर केवल राशन कार्ड बना है।

घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उनके पिता पक्के घर बनाने में असमर्थ हैं, लेकिन इन सबके बावजूद हम खुश हैं .अष्टम उरांव बचपन से होनहार हैं .

खिलाड़ी का नाम अष्टम उरांव
अष्टम उरांव के खेल का नाम फुटबॉल
अष्टम उरांव के पिता का नामहीरालाल उरांव
अष्टम उरांव की माता का नाम तारा देवी
अष्टम उरांव के राज्य का नामझारखंड राज्य
अष्टम उरांव की जाति का नामओराँव या ‘कुड़ुख’ भारत की एक प्रमुख जनजाति हैं
अष्टम उरांव की जन्म तिथि 5 फरवरी 2005
Details about Ashtam Uraon

अष्टम उरांव बचपन से ही खेल में रूचि रखती थी. गांव में प्राथमिकी शिक्षा ग्रहण करते समय भी वह स्कूल में फुटबॉल खेला करती थी. लेकिन खेल के प्रति उसका जुनून ऐसा था कि वह उबाड़ खाबड़ खेत में भी सहेलियों के साथ फुटबॉल खेलती थी. और यही वह है कि आज वो सफलता की उस आसमान को छू रही है जिसका सपना हर लोग देखते हैं .

अष्टम उरांव को जिला के उपायुक्त ने दी बधाई झारखण्ड राज्य के जिला गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने अष्टम उरांव का भारतीय सीनियर टीम में चयन होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि अष्टम का चयन भारतीय सीनियर टीम में खेलना गुमला जिला के लिए गौरव की बात है.

People also ask :

फुटबॉलर अष्टम उरांव किस राज्य की है /State of Ashtam Oraon

अष्टम उरांव झारखण्ड राज्य की है .

अष्टम उरांव फुटबॉल में कौन सी पोजीशन पर खेलती है

अष्टम उरांव डिफेंडर की पोजीशन पर खेलती हैं .

What is age of Captain Ashtam Uraon

Age of captain Ashtam Uraon is 17 Years . means Date of birth of Indian women Football team U-17 FIFA captain Ashtam Uraon is 5 February 2005 .

Education of Captain Astam Uraon

She is studying in Saint Colombus Collegiate .


Sharing Is Caring:

Leave a Comment