Chess olympiad 2023 : first time India (Chennai, mecca of chess) host

दोस्तों , भारत के लिए यह बेहद गौरव की बात है कि शतरंज ओलंपियाड ( Chess Olympiad 2022) को भारत पहली बार होस्ट कर रहा है। शतरंज ओलिंपियाड के 44 वें संस्करण की यह प्रतियोगिता चेन्नई ( mecca of chess, Chennai) में 28 जुलाई 2022 को आरम्भ हुई जो 10 अगस्त 2022 तक चलेगी। प्रधानमंत्री ने 19 जून 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था।

40 दिनों में मशाल देश के 75 प्रतिष्ठित जगहों से होकर एफआईडीई मुख्यालय, स्विट्जरलैंड जाने से पहले महाबलीपुरम पहुंची और 20,000 किमी की यात्रा तय की। 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। 1927 से आयोजित हो रहे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी भारत में पहली बार और 30 साल बाद एशिया में हो रही है। 187 देशों के भाग लेने के कारण, यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी। भारत भी इस प्रतियोगिता में अपना सबसे बड़ा दल उतार रहा है, जिसमें 6 टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

पहली बार भारत शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad 2022) को कर रहा है होस्ट

भारत में शुरू होने वाले शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून 2022 को मशाल रिले की शुरुआत की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत से ही शतरंज पूरी दुनिया तक पहुंचा. एक बार फिर भारत को अगुवाई को मौका मिल रहा है, यह पल गर्व के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आगे ले जाने के लिए ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के हाथों में थमाया. आनंद इस मशाल को लेकर दौड़ते हुए मंच से नीचे उतरे और उसे आगे बढ़ाया.

प्रधानमन्त्री ने कहा कि भारत से सदियों पहले चतुरंग के रूप में इस खेल की मशाल पुरे विश्व में गयी थी. आज जब हमारा देश भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) मशाल भी देश के 75 शहरों में पहुंची.

FIDE (The International Chess Federation) ने ये भी तय किया है कि भविष्य में प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए मशाल रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी. ये सम्मान न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है. भारत से होते हुए यह शतरंज का खेल दुनिया के अनेक देशों तक पहुंचा और खूब लोकप्रिय हुआ.

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जुलाई को चेन्नई में किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई 2022 को चेन्नई के जेएलएन इनडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर एन रवि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और श्री एल मुरुगन, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) के अध्यक्ष श्री अर्कडी ड्वोरकोविच भी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दुनियाभर के सभी खिलाड़ियों और शतरंज प्रेमियों का भारत में स्वागत किया। उन्होंने इवेंट के समय के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, शतरंज के जन्मस्थान भारत आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 44वें शतरंज ओलंपियाड में कई बातें पहली बार हो रही हैं और Record बन रहे हैं। यह पहली बार भारत में शतरंज के जन्मस्थान पर हो रहा है। यह शतरंज ओलंपियाड तीन दशक में पहली बार एशिया में हो रहा है

पहली बार इसमें सबसे ज्यादा देश और टीमें भाग ले रही हैं। इस शतरंज ओलंपियाड महिला वर्ग में सर्वाधिक प्रविष्टियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि इस बार शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले शुरू हुई।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि तमिलनाडु का शतरंज से मजबूत ऐतिहासिक संबंध है। यही कारण है कि यह भारत के लिए शतरंज का पावरहाउस है। इसने भारत के कई शतरंज ग्रैंडमास्टर तैयार किए हैं।

यह तेज दिमाग, जीवंत संस्कृति और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल का घर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल विशेष होते हैं क्योंकि इसमें एकजुट होने की अंतर्निहित शक्ति होती है। खेल लोग और समाज को करीब लाते हैं। यह टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेलों के लिए इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘भारत ने ओलंपिक, पैरालम्पिक, बधिर ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

हमने उन खेलों में भी गौरव हासिल किया, जहां हम पहले कभी नहीं जीते थे।’ उन्होंने आगे कहा कि भारत की खेल संस्कृति मजबूत हो रही है और इसके लिए दो कारकों युवाओं की ऊर्जा और उन्हें मिल रहे अनुकूल माहौल को श्रेय जाता है।

कितने देश हिस्सा ले रहे हैं शतरंज ओलिंपियाड 2022 में ?

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत वह भूमि है, जहां शतरंज के खेल की शुरुआत हुई और इतिहास में पहली बार भारत को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करते देखना हमारे लिए गर्व का पल है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 40 दिन पहले, शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले प्रधानमंत्री को सौंपी गई थी, उन्होंने इसे हमारे शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को सौंप दिया था। मशाल रिले ने 75 प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा की क्योंकि देश आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति अपना अटूट समर्थन दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग और उत्साह हम सभी को खेलों की बेहतरी की दिशा में काम करने और भारत को एक वैश्विक खेल राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करता है।

इस समय 2700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहीं 300 से अधिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। श्री ठाकुर ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे खेलो इंडिया योजना ने युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने में मदद की।

मेजबान होने के नाते, भारत 44वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में 20 खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के लिए तैयार है, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा दल है। भारत ओपन और महिला वर्ग प्रत्येक में 2 टीमों को मैदान में उतार सकता है।

इस इवेंट में 188 देशों के 2000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे, जो शतरंज ओलंपियाड के इतिहास में सबसे अधिक है। 44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया गया है।

क्या है शतरंज का खेल/ शतरंज का इतिहास (History of Chess)

Chess olympiad 2022
Chess olympiad 2022

शतरंज का खेल दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल है। भारत ने ही पाँचवीं-छठी सदी में चतुरंग नाम से यह खेल संसार के बुद्धिजीवियों को भेंट में दिया। यह खेल मूलतः भारत का आविष्कार है, जिसका प्राचीन नाम था- ‘चतुरंग’, जो हमारे देश भारत से अरब होते हुए यूरोप गया और फिर 15 /16 वीं सदी में तो पूरे world में popular और famous हो गया।

History of Chess sport and Interesting Facts in Hindi | शतरंज खेल का इतिहास और उससे जुड़े रोचक तथ्य

आम बोलचाल की भाषा में भी हम शतरंज शब्द का खूब प्रयोग करते हैं। वैसे भी खेलों का सरताज “शतरंज” को कहा जाता हैं. शतरंज के खेल का उल्लेख हमे पुरातन महाकाव्य रामायण में भी मिलता हैं. बताया जाता है कि लंकापति कहे जाने वाले रावण ने अपनी पत्नी मंदोदरी का मन रखने के लिए शतरंज के खेल को बनाया था. प्राचीन भारत में यह खेल सिर्फ मजे और मस्ती के लिए ही नहीं खेले जाते थे बल्कि इन खेलों में कई लोगों की जिंदगियां भी दांव पर लग जाती थी.

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया,

पिता ने अपनी बाजी हारकर, क्यों था मुस्कुराया।

Social statement

हमने यह खूब सुना है या टीवी सीरियलों में देखा है कि महाभारत के प्रसंग में पांडव और कौरव पुत्रों के बीच चौसर का खेल खेला गया था। लेकिन गुप्त काल के राजाओं ने चौसर के खेल में बदलाव करके शतरंज के खेल की शुरुआत की थी। शतरंज का आविष्कार कब हुआ था तब उसे इस नाम की बजाए चतुरंग खेल के नाम से जाना जाता था।

यह भी कहा जाता है कि यूरोप और रूस जैसे देशों में शतरंज का खेल 9वीं शताब्दी तक पहुंच चुका था। लगातार शतरंज के खेल का प्रसार होता गया और आज लगभग सभी देशों में शतरंज के खेल को बखूबी अपना लिया गया है।

इस चालबाज शतरंज के खेल को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे-जैसे इस शतरंज खेल का प्रसार हुआ वैसे-वैसे ही इस खेल में कई तब्दीलियां आई और कई नियम बदले गए तो कुछ देशों ने इस खेल के नाम को भी बदलने में रुचि दिखाई। पुर्तगाल में तो इस शतरंज के खेल को जादरेज का नाम दिया गया है, वहीं स्पेन में शतरंज को एजेडरेज कहा जाता है।

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि शतरंज का जन्म भारत में चन्द्रगुप्त वंश के शासन के दौरान करीब (280-250 BC) हुआ ऐसा प्रमाण मिलता है. उनका मानना यह हैं कि शतरंज का खेल पर्शिया(PERSHIA) से उभरा हैं. प्राचीन भारत में यह खेल “चतुरंगा (Chaturanga)” के नाम से जाना था. कहते हैं कि चतुरंगा का खेल भारत में चौथी शताब्दी में खोजा गया था. वैसे तो शतरंज के खेल दो लोगों के बीच में खेला जाता हैं परन्तु जहाँ तक चतुरंगा की बात है ,यह खेल चार लोगो के बीच में खेला जाता था.

शतरंज तथा चतुरंगा में जहाँ कुछ समानताएं हैं वहीँ कई असमानताएं भी हैं। शतरंज में प्रत्येक खिलाडी के पास 16 गोटी होती हैं. जबकि चतुरंगा में हर एक खिलाडी के पास 8 गोटी होती थी. चतुरंगा में दो लोगों का गठबंधन होता था और मर्जी के अनुरूप गुटबंदी को तोड़ा जा सकता था. शतरंज में आमने-सामने की टक्कर होती है जबकि चतुरंगा में साइडवाइज (SIDEWISE) लड़ाई होती हैं.

कैसे खेला जाता है शतरंज का खेल ? (Chess olympiad)

शतरंज की बिसात बड़ी ही मनमोहक होती है जिसमे काले और सफेद चकोर खाने या वर्ग बने होते हैं। इसमें जो मोहरे होते हैं, वो कैसे चाल चलते हैं आपको बताएँगे।

प्यादा या सैनिक : शतरंज खेल की शुरुआत सफेद खिलाड़ी से की जाती है। सामान्यतः वजीर या राजा के आगे रखे गया प्यादा या सैनिक दो चौरस आगे चलता है। प्यादा (सैनिक) तुरंत अपने सामने के खाली वर्ग पर सिर्फ आगे या तिरछा चल सकता है, पीछे नहीं. अपना पहला कदम यह दो वर्ग चल सकता है यदि दोनों वर्ग खाली हैं। यदि प्रतिद्वंद्वी का टुकड़ा विकर्ण की तरह इसके सामने एक आसन्न पंक्ति पर है तो प्यादा उस टुकड़े पर कब्जा कर सकता है। प्यादा दो विशेष चाल, “एन पासांत” और “पदोन्नति-चाल ” भी चल सकता है। हिन्दी में एक पुरानी कहावत प्यादा की इसी विशेष चाल पर बनी है: ” प्यादा से फर्जी भयो, टेढो-टेढो जाय !”

राजा : शतरंज के खेल में राजा किसी भी दिशा में एक खाने में जा सकता है, राजा एक विशेष चाल भी चल सकता है जो “केस्लिंग” या किलेबंदी कही जाती है और इसमें हाथी भी शामिल है। अगर राजा को एक ही जगह रोक लिया गया , मतलब किसी भी तरफ चल नहीं सकता तो मान लीजिये कि खेल समाप्त हो गया। नहीं चल सकने वाले राजा को खिलाड़ी हाथ में लेकर बोलता है- ‘मात’ या ‘मैं हार स्वीकार करता हूँ’।

वजीर या रानी: शतरंज के खेल में वज़ीर ,रानी, हाथी और ऊंट की शक्ति को जोड़ता है और ऊपर-नीचे, दायें-बाएँ तथा टेढ़ा कितने भी वर्ग जा सकता है.

ऊंट: ऊंट शतरंज के खेल में केवल अपने रंग वाले चौरस में चल सकता है। मतलब काला ऊँट काले चौरस में ओर सफेद ऊंट सफेद चौरस में। ऊंट किसी भी दिशा में टेढ़ा कितने भी वर्ग चल सकता है, लेकिन अन्य पर छलांग नहीं लगा सकता है।

घोड़ा: शतरंज का घोड़ा “L” प्रकार की चाल या ढाई घर चलता है जिसका आकार दो वर्ग लंबा है और एक वर्ग चौड़ा होता है। घोड़ा ही एक ऐसा मोहरा है जो दूसरे मोहरों पर छलांग लगा सकता है।

हाथी : शतरंज में हाथी किसी भी पंक्ति में दायें बाएँ या ऊपर नीचे कितने भी वर्ग सीधा चल सकता है, लेकिन अन्य मोहरे पर छलांग नहीं लगा सकता। राजा के साथ, हाथी भी राजा के “केस्लिंग” ; के दौरान शामिल है।

शतरंज का अंत कैसे होता है अगर कोई भी खिलाडी हार न माने तो ?

अपनी बारी आने पर अगर खिलाड़ी के पास चाल के लिये कोई चारा नहीं है तो वह अपनी ‘मात’ या हार स्वीकार कर लेता है।

शतरंज के नियम क्या है ?

हर ख़िलाड़ी के पास 16 मोहरे होते हैं: 1 राजा, 2 हाथी, 2 ऊंट, 2 घोड़े, और 8 प्यादे. एक बोर्ड, दो खिलाड़ी और 32 टुकड़े आपको एक गेम शुरू करने की ज़रूरत है। गेम का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी राजा को शह-मात करना होता है. शह-मात तब होता है जब राजा घेर लिया जाता है (शह में) और वह भाग नहीं सकता.

शतरंज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ( some Interesting Facts about Chess in Hindi)

  • आप लोगों को यह जानकर ताज्जुब होगा कि विश्व में अंग्रेजी भाषा में जो दूसरी किताब छपी थी. वह शतरंज के बारे में ही थी.
  • शतरंज के एक खेल में अधिकतम 5949 चाले चल सकते थे.
  • खेल शुरू होने के बाद दोनों तरफ से केवल चार चाल को 318,979,564,000 तरीको से चला जा सकता हैं.

Top Indian players of Chess (Chess olympiad)

  • विश्वनाथन आनंद
  • दिव्येंदु बरुआ
  • बी. रवि कुमार
  • आरती रामास्वामी
  • पी.हरिकृष्ण
  • मैनुएल ऐरोन
  • कोनेरू हम्पी

भारत के शतरंज के सितारे :

मीर सुल्तान खान : भारत के पहले प्रमुख खिलाड़ी मीर सुल्तान खान ने शतरंज के खेल के अंतराष्ट्रीय स्वरूप को वयस्क होने के बाद ही सीखा। वर्ष 1928 में उसने 9 में से 8.5 अंक बनाकर उन्होने अखिल भारतीय प्रतियोगिता जीती। अगले पाँच वर्षों में सुल्तान खान ने तीन बार ब्रिटिश प्रतियोगिता जीती और अंतराष्ट्रीय शतरंज के शिखर के नजदीक पहुंचे।

मीर सुल्तान खान ने हेस्टिंग्स प्रतियोगिता में क्यूबा के पूर्व विश्व विजेता जोस राऊल कापाब्लइंका को हराया और भविष्य के विजेता मैक्स यूब और उस समय के कई अन्य शक्तिशाली ग्रैंडमास्टरों पर भी हरा कर तहलका मचा दिया. अपने समय में मीर सुल्तान को विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। सुल्तान ब्रिटिश दल के लिए 1930 (हैंबर्ग), 1931 (प्राग) और 1933 (फोकस्टोन) ओलंपियाड में भी खेले।

मैनुएल एरोन : मैनुएल एरोन ने वर्ष 1961 में शतरंज की एशियाई स्पर्धा जीती, जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मास्टर का दर्जा मिला। यही नहीं वे भारत के प्रथम आधिकारिक शतरंज खिताबधारी व इस खेल के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता बने। वर्ष 1979 में बी. रविकुमार ने तेहरान में शतरंज की एशियाई जूनियर स्पर्धा जीतकर भारत के दूसरे international Master बने।

इंग्लैंड में वर्ष 1982 की लायड्स बैंक शतरंज स्पर्धा में प्रवेश करने वाले 17 वर्षीय दिव्येंदु बरुआ ने विश्व के द्वितीय क्रम के खिलाड़ी विक्टर कोर्च्नोई पर सनसनीखेज जीत हासिल करके शतरंज की दुनिया में अपना नाम कमाया।

विश्वनाथन आनंद: विश्वनाथन आनंद शतरंज के स्टार थे। उनके विश्व के सर्वोच्च खिलाड़ियों में से एक के रूप में उदय होने के बाद भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी उपलब्धियां हासिल की। वर्ष 1987 में विश्व जूनियर शतरंज स्पर्धा जीतकर वह शतरंज के पहले भारतीय विश्व विजेता बने। इसी वर्ष आनंद भारत के पहले ग्रैंड मास्टर बने। आनंद को वर्ष 1999 में फीडे अनुक्रम में विश्व विजेता गैरी कास्पारोव के बाद दूसरा क्रम दिया गया था।

गौरव की बात यह है कि विश्वनाथन आनंद पांच बार (2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में) विश्व चैंपियन रहे हैं। ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को वर्ष 1998 और 1999 में प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था। आनंद को वर्ष 1985 में प्राप्त अर्जुन पुरस्कार के अलावा वर्ष 1988 में पद्म श्री व वर्ष 1996 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके पश्चात भारत में और भी ग्रैंडमास्टर हुये हैं, इनमे वर्ष 1991 में दिव्येंदु बरुआ और वर्ष 1997 में प्रवीण थिप्से और शतरंज के अन्य भारतीय विश्व विजेताओं में पी. हरिकृष्ण व महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और आरती रमास्वामी शामिल हैं।

World Top level chess players :

  • गैरी कास्पारोव
  • विश्वनाथन आनंद
  • व्लादिमीर क्रैमनिक
  • कोनेरु हम्पी
  • जू वेंजून
  • मैग्नस कार्लसन
  • हरिका द्रोणावल्ली
  • फबियानों करूआना
  • विदित गुजराती
  • पेंटाला हरिकृष्णा
  • निहाल सरीन
  • रमेशबाबू प्रग्गानंधा

List of Indian Grandmasters in Chess Sport

According to latest data of the World Chess Federation, there are a total of 67 Chess Grandmasters from India. we all know that Viswanathan Anand is the first Grandmaster from India while Leon Mendonca is the latest and 67th Chess Grandmaster from India. Gukesh D is India’s youngest GM at 12 years, 7 months and 17 days, succeeding Praggnanandhaa who held the record at 12 years and 10 months in June 2018.

In this article, we have curated a complete list of India’s Chess Grandmasters from 1988 to 2021. 

List of all Chess Grandmasters from India (1988-2021)

S.No.           Player       Rating
1.Viswanathan Anand2753
2. Pentala Harikrishna2730
3. Santosh Gujrathi Vidit2726
4.B. Adhiban2660
5. Krishnan Sasikiran2647
6.S.P. Sethuraman2644
7.Chithambaram VR. Aravindh2641
8.Parimarjan Negi2639
9. Surya Shekhar Ganguly2625
10.S.L. Narayanan2624
11.Nihal Sarin2620
12.Abhijeet Gupta2612
13.R. Praggnanandhaa2608
14.Murali Karthikeyan2606
15.Suri Vaibhav2600
16.Geetha Narayanan Gopal2593
17.Abhimanyu Puranik2589
18.Humpy Koneru2586
19.Aryan Chopra2585
20.Gukesh D2578
21.Arjun Erigaisi2567
22.Leoon Luke Mendonca2557
23.Raunak Sadhwani2555
24.Priyadharshan Kannappan2553
25.M. R. Lalith Babu2553
26.Sandipan Chanda2543
27.Diptayan Ghosh2541
28.Srinath Narayanan2540
29.J. Deepan Chakkravarthy2535
30.Deep Sengupta2527
31.G. A. Stany 2552
32.Sundar M. Shyam2518
33.N. R. Visakh2516
34.Dronavalli Harika2515
35.Shardul Gagare2514
36.Harsha Bharathakoti2509
37.S. Arun Prasad2507
38.P. Iniyan2506
39.Sahaj Grover2504
40.Magesh Chandran Panchanathan2503
41.Das Debashis2501
42.Mhamal Anurag2499
43.A. Koushik Girish2498
44.S. Dhopade Swapnil2495
45.G. Akash2495
46.M. R. Venkatesh2493
47.Mishra Swayams2489
48.Karthik Venkataraman2483
49.Kore Akshayraj2482
50.Jayaram Ashwin2480
51.Vishnu Prasanna2476
52.Prithu Gupta2472
53.RB Ramesh2472
54.Abhijit Kunte2458
55.R. Rajpara Ankit2452
56.M. S. Thejkumar2433
57.Tejas Bakre2413
58.R. R. Laxman2411
59.Das Neelotpal2410
60.P. Karthikeyan2404
61.Roy Saptarshi2402
62.Himanshu Sharma2394
63.Dibyendu Barua2393
64.Kidambi Sundararajan2389
65.Jha Sriram2379
66.Praveen M Thipsay2376
67.Saptarshi Roy Chowdhury2287

So we can say that the game of chess is spreading its wings across India. India has 67 Grandmasters, 124 International Masters, 20 Woman Grandmasters, 42 Woman International Masters, and a total of 33,028 rated players, as of January 2021.

FIDE : The International Chess Federation (FIDE) governs international chess competition. Each month, FIDE publishes the lists “Top 100 Players”, “Top 100 Women”, “Top 100 Juniors” and “Top 100 Girls” rankings of countries according to the average rating of their top 10 players and top 10 female players. In this The Elo rating system is used.

People Also Ask : – Commonwealth games 2022 /Mascot, History, motto, Place.

क्या है गतका खेल/ What is Gatka Sports 2022

पुलित्ज़र पुरस्कार Pulitzer Prize 2022 पाने वाले चार भारतीय कौन हैं 

FAQ : –

Does Chess Olympiad happen every year ?

every two years. The Chess olympiad were occasionally held annually and at irregular intervals until World War II; since 1950 they have been held regularly every two years.

Is Magnus Carlsen playing Chess Olympiad 2022 ?

Magnus Carlsen will return to Chennai, the city where he was first crowned World Champion in 2013, to be part of the 44th Chess Olympiad, held from July 28 to August 10. The 31-year-old will make his first appearance in a team event for Norway in six years.

How many countries are in Chess Olympiad ?

188 countries. With 188 countries registered for the Chess olympiad, India is set to witness a huge congregation of nations for a sporting event for the first time on Indian soil. Find more about the 44th edition of the Chess Olympiad 2022 at the official website.

Where is organising the World chess Championship 2022 ?

Madrid, Spain. In The year 2022 Candidates Tournament is an ongoing eight-player chess tournament to decide the challenger for the World Chess Championship 2023. The tournament is taking place at the Palace of Santoña in Madrid, Spain from June 16 to July 5, 2022, with the World Championship to follow in early 2023.

What is Magnus Carlsen rating and Ranking ?

Magnus Carlsen rating is 2864 and Ranking 1st.

Will chess become an Olympic sport 2024 ?

After the Olympics in Tokyo, the next Summer Olympics is to be held in Paris, France in 2024. A few new sports were proposed to be added to the Olympic Games, one of them being chess. Recently a campaign was launched to include chess in the Paris Olympic Games in 2024.

Who Can Play in Chess Olympiad ?

The national teams of federations affiliated to FIDE. Open: 4 players, 1 reserve Women: 4 players, 1 reserve 1.1. 7.3 Captains Each team shall have a captain, who may also be one of the players (or reserve) in Chess olympiad.

Who invented chess ?

Chess was invented in India around the 8th century. Then it was known as chatrang, and changed over the centuries by the Arabs, Persians and then ultimately the medieval Europeans, who changed the pieces’ names and appearances to resemble the English court.

Which Indian city is the host of 44th World Chess Olympiad in 2022 ?

Chennai . India will host the 44th World Chess Olympiad 2022 at Chennai,” the AICF Twitter account confirmed. This will be the second major world event to be held in the country after the World Championship match in 2013 between Viswanathan Anand and Magnus Carlsen, the current world No.1

Who is the present grandmaster in chess ?

GM Magnus Carlsen 2864 | #1. GM Magnus Carlsen is the current world chess champion.

Why chess is not in olympic ?

Because the Olympic Games do not have board games.

Who is the first international master of chess in Asia?

Rodolfo Tan Cardoso (25 December 1937 – 21 August 2013) was a Filipino chess player. He was awarded the International Master title by FIDE in 1957, making him the first Asian to achieve it.

Who won the chess championship 2022 ?

18-year-old Arjun Erigaisi expectedly won the MPL 58th National Senior Chess Championship 2022. He edged past D Gukesh and Iniyan P on tiebreaks. All three of them scored 8½/11 points. They received ₹600,000, ₹500,000 and ₹400,000 respectively, along with a trophy.

What is the highest title for professional chess players ?

The highest title awarded in chess (aside from the title of world champion) is the title of grandmaster. In order to achieve this title, a player must reach an established classical or standard FIDE rating of 2500 and earn three grandmaster norms in international competition. Hikaru Nakamura is a grandmaster.

Who was India’s first international master in chess ?

Manuel Aaron (born 30 December 1935) is the first Indian chess master in the second half of the 20th century.

Is Chinese chess the same as chess ?

Unlike Western chess, which is played on the 64 two-toned squares, Chinese chess is played on the intersection of the lines, known as points, that form the squares. This pattern was familiar to the Chinese from the game of go, which was well known before chess arrived from India.

Is Xiang Qi harder than chess ?

If we just talk about legal board positions, xiangqi has about 10 times that of chess. But because the board is larger, game tree complexity of xiangqi beats that of chess by 37 orders of magnitude. From personal (patzer) experience of both, chess seems more complex but xiangqi is way harder.

Is Chinese chess the same as shogi ?

Shogi is one of the most popular board games in China, and is in the same family of games as Western chess, chaturanga, shogi, Indian chess and janggi.

What is Japanese chess called ?

Shogi is the Japanese version of Chess and some believe the most complex of all traditional Chess variants. The fundamental difference is that when pieces are captured they can be re-entered onto the board playing for the opposing side .

What is Chess Mobile Application Advanced Level şahmat oyunu ?

şahmat oyunu is the Chess Mobile Application of Advanced Level .

What are the 16 pieces in chess called ?

There are six different types of chess pieces. Each side starts with 16 pieces: eight pawns, two bishops, two knights, two rooks, one queen, and one king.

What is Mascot of chess olympiad 2022 ?

‘Thambi’ . On 9 June 2022, the Chief Minister of Tamil Nadu launched the official logo and mascot named ‘Thambi’ (transl. younger brother). The mascot is a knight dressed in the traditional Tamil male attire veshti with a shirt and is seen with folded hands, apparently extending the Tamil greeting ‘Vanakkam’.The words “Chess Believe” are seen on its shirt.

When founded FIDE of chess and what is FIDE ?

FIDE (The International Chess Federation) was founded in Paris, France, on July 20, 1924.

भविष्य में शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए मशाल रिले कहाँ से शुरू हुआ करेगी ?

प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए मशाल रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी.

What are computer based chess programmes ?

Modern computer programs based on chess are as under .
(1) Chesmaster
(2) Fritz
(3) Chasebase 15
(4) Komodo

When will start 44th Chess Olympiad 2022 ?

44th Chess Olympiad 2022 will start from 28th July 2022 to end 10th August 2022.

Who is chinese grandmaster in chess ?

Ding Liren is chinese grandmaster in chess sport.

Who is Russian grandmaster in chess Sport ?

Magnus Carlsen isRussian grandmaster in chess sport.

Who is American grandmaster in chess ?

Fabiano Caruana and Hikaru Nakamura are grandmaster in chess .

What is result of FIDE candidates Chess Tournament 2022?

Result of FIDE candidates Chess Tournament 2022? : Result is here

What is Elo rating system ?

The Elo rating system is a method for calculating the relative skill levels of players in zero-sum games such as chess. It is named after its creator Arpad Elo, a Hungarian-American physics professor.

Which online chess app is best ?

#1 Chess.com. Available on Android and iOS. The obvious choice for number one, but it’s really (by far) the best chess app for pretty much everything you’d want to do with the game. …
#2 ChessKid. Available on Android and iOS. …
#3 Chess Clock. Available on Android and iOS. …
#4 Dr. Wolf. …
#5 Twitch. Available on Android and iOS.

चेस में ड्रॉ कब होता है ? Draw in Chess

किसी के पास एक ही घोड़ा या ऊँट बचा या दोनों के पास ऊंट या घोड़े हैं तो इन हालत में हारना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मिलकर तय कर ड्रा कर लिया जाता है। शतरंज नवीनतम शतरंज के नियमों के अनुसार भले ही राजा अकेला बचा हो, यहां तक कि ड्रॉ प्राप्त करने के लिए आगे की चाल की संख्या की कोई सीमा नहीं है। Then there will be Draw in Chess .

शतरंज में कैसे जीते ?

राजा और हाथी के बीच में जितने भी खाने होते हैं उन सभी को खाली होना चाहिये। यदि आप राजा के दाहिने तरफ वाले हाथी के साथ किला बनाना चाहते हैं तो उस तरफ के ऊंट और घोड़े को अपना मूल स्थान छोड़कर कहीं और स्थित होना चाहिये। …
राजा के ऊपर वर्तमान में और किला बनने के ठीक बाद, कोई शह नहीं पड़नी चाहिये।

शतरंज के खेल में सबसे शक्तिशाली मोहरा कौन सा होता है ?

शतरंज के खेल में घोड़ा बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह चारों दिशाओं में से किसी एक में आवश्यकतानुसार ढ़ाई घर चल सकता है। …
वैसे मंत्री या वजीर सबसे शक्तिशाली मोहरा होता है, क्योंकि यह आगे-पीछे, आरे-तिरछे, अगल-बगल अपनी मर्जी एवं सुविधा से, कई घरों तक आ-जा सकता है।
वैसे खेल तो प्यादों से शुरू होता है। आगे वे ही बढ़ते हैं।

शतरंज कैसे बनाएं ?

शतरंज के एक बोर्ड में, 8×8 ग्रिड में, 64 वर्गाकार खाने होते हैं। प्रत्येक खाने को अक्षर और अंकों के काम्बिनेशन के माध्यम से एक अद्वितीय/विशिष्ट नाम दिया जाता है जिसके लिए सबसे पहले फ़ाइल (ऊर्ध्वाधर कॉलम “a” से “h” तक) से एक अक्षर, और फिर इसकी रैंक (क्षैतिज पंक्ति 1 से 8 तक) से एक अंक को संयुक्त करके लिखा जाता है।

शतरंज के मूल नियम क्या है ?

शतरंज के मूल नियम यह है कि इसमें चलने वाली गोटियों निर्धारित चाल चलती हैं. जैसे घोड़ा ढाई कदम चलता है, उंच तिरछा चलता है, हाथी सीधा चलता हैं. प्यादा घर से 2 कदम और आगे जाकर 1 कदम चलते हैं. जबकि मरते ये तिरछा हैं, इसके अलावा रानी सीधा, तिरछा कोई भी चाल चल सकती हैं. और राजा केवल एक कदम चलता हैं. भले ही वह कहीं पर भी हो.

What about cig scacchi 2022 ?

there is details about cig scacchi 2022 in this website. plz check details here ..https://www.cigscacchi2022.it/

What was the name of the chess-playing computer that defeated world champion Garry Kasparov in 1997 ?

IBM ® Deep Blue ®. On May 11, 1997, an IBM computer called IBM ® Deep Blue ® beat the world chess champion after a six-game match: two wins for IBM, one for the champion and three draws.

What are the 16 pieces in chess called ?

There are six different types of chess pieces. Each side starts with 16 pieces: eight pawns, two bishops, two knights, two rooks, one queen, and one king.

What is the standard size of a chess board ?

The best size chess board measures 21 inches long by 21 inches wide by 0.75 inches in thickness. The ideal size of the individual squares on the chess board measures 2 by 2 inches.

What is the 20/20 40 rule in chess ?

That’s where 20/40/40 rule comes handy. For an under 2000 rated player, it makes sense to spend 20% of the time on openings, 40% on Middlegame and 40% on Endgame. Besides that, you should play practice games, solve tactics and analyze.

Which app is best for online chess with friends ?

The 5 Best Chess Apps By Chess.com
#1 Chess.com.
#2 ChessKid.
#3 Chess Clock.
#4 Dr. Wolf.
#5 Twitch.

Is there a free online chess game?

SparkChess is a free online chess game that allows you to practice chess against the computer and to engage in multiplayer online challenges, or to just watch others play.

Why is it called lichess ?

lichess.org/faq#name “Lichess is a combination of live/light/libre and chess. It is pronounced lee-chess.” Lichess is a combination of live/light/libre and chess.

What year did the first official Chess Olympiad take place ?

The 1st Chess Olympiad, organized by the FIDE and comprising an open and women’s tournament, as well as several events designed to promote the game of chess, took place between 18 and 30 July 1927 in London, United Kingdom.

Who invented chess Sport ?

According to legend, chess was invented by Grand Vizier Sissa Ben Dahir, and given as a gift to King Shirham of India. The king was so delighted that he offered him any reward he requested, provided that it sounded reasonable.

How many countries are in Chess Olympiad ?

A record number of 343 teams from 187 countries will take part in the 44th Chess Olympiad to be held here from July 28 to August 10. The Olympiad, the biggest ever global chess meet hosted by India has two specific categories — Open Section and women’s section.

Who launched the teaser for 44th International FIDE Chess Olympiad ?

Tamil Nadu’s ‘Superstar’ Rajinikanth launched the teaser for 44th International FIDE Chess Olympiad on social media on 15 July 2022 .

Who composed the music for the teaser for 44th International FIDE Chess Olympiad ?

For 44th International FIDE Chess Olympiad the music for the teaser was composed by Oscar winner AR Rahman and was directed by Vignesh Shivan.

Who Won Chess Olympiad 2021?

September 15th, 2021 – Team Russia took home the Gold Medal in the FIDE 2021 Online Olympiad after defeating Team USA (silver) by a double 3½-2½ this afternoon on the Chess.com online playing server.

Where is organizing Chess Olympiad 2022

Hosting of the 44th Chess Olympiad in ( Mamallapuram) Chennai, Tamil Nadu State.

शतरंज के खेल में सबसे शक्तिशाली मोहरा कौन सा होता है ?

शतरंज के खेल में घोड़ा बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह चारों दिशाओं में से किसी एक में आवश्यकतानुसार ढ़ाई घर चल सकता है। …
वैसे मंत्री या वजीर सबसे शक्तिशाली मोहरा होता है, क्योंकि यह आगे-पीछे, आरे-तिरछे, अगल-बगल अपनी मर्जी एवं सुविधा से, कई घरों तक आ-जा सकता है।
वैसे खेल तो प्यादों से शुरू होता है। आगे वे ही बढ़ते हैं।

शतरंज के खेल में कितने खाने होते हैं ?

शतरंज 64 खानों के पट या शतरंजी पर खेला जाता है, जो रैंक (दर्जा) कहलाने वाली आठ अनुलंब पंक्तियों व फाइल (कतार) कहलाने वाली आठ आड़ी पंक्तियों में व्यवस्थित होता है। ये खाने दो रंगों, एक हल्का, जैसे सफ़ेद, मटमैला, पीला और दूसरा गहरा, जैसे काला, या हरा से एक के बाद दूसरे की स्थिति में बने होते हैं .

शतरंज कौन से देश का राष्ट्रीय खेल है ?

शतरंज रुस,फ्रांस,सुडान का राष्ट्रीय खेल है।

शतरंज में एक साथ कितने खिलाड़ी खेल सकते हैं ?

शतरंज के खेल में सिर्फ दो खिलाड़ी खेलते हैं . जिस खिलाड़ी के पास उजला मोहरा होता है वो खेल की शुरुआत करते हैं .

शतरंज का जन्म कब हुआ था ?

भारत में शतरंज खेलने की शुरुआत भी पांचवी-छठी शताब्दी के समय से मानी जाती है। जब इस खेल की शुरुआत भारत में हुई थी तब यह पहला खेल था जो दिमाग के इस्तेमाल से खेला जाता था। किंवदंतियों के अनुसार शतरंज का आविष्कार गुप्त काल के समय में हुआ। वैसे तो महाभारत के प्रसंग में पांडव और कौरव पुत्रों के बीच चौसर का खेल खेला गया था

भारत की पहली महिला ग्रैंडमास्टर कौन है ?

सुब्बारमन विजयलक्ष्मी (जन्म 25 मार्च 1979) एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं, जो इन FIDE खिताबों को हासिल करने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी, इंटरनेशनल मास्टर और वुमेन ग्रैंडमास्टर की खिताब रखती हैं। उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक पदक जीते हैं।

ग्रैंड मास्टर का खिताब प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

शह और मात के खेल शतरंज में अपने धैर्य से प्रतिद्वंद्वी को गलती करने पर मजबूर करने वाली एस विजयलक्ष्मी ने वर्ष 2000 में 24 जुलाई के दिन देश की पहली महिला ग्रैंडमास्टर होने का गौरव हासिल किया था।

सबसे कम उम्र की महिला ग्रैंडमास्टर कौन है ?

कोनेरू हम्पी एक शतरंज महिला खिलाड़ी हैं। जो ना केवल सबसे कम उम्र मात्र 15 साल 1 महीना 27 दिन में ग्रैंडमास्टर महिला खिलाड़ी हैं, बल्कि वह 2600 ईएलओ अंकों के करीब पहुंचने वाली महिला खिलाड़ी भी है। उनसे पहले सबसे कम उम्र की महिला ग्रैंडमास्टर का विश्व रिकॉर्ड जूडिथ पोल्गर के नाम था।

भारतीय शतरंज विश्व चैंपियन कौन है ?

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैंपियन कार्लसन को हरा शीर्ष पर कब्जा किया

15 साल की उम्र में महिला ग्रैंड मास्टर का खिताब किसने जीता ?

Year 1991 में, सुसान पोल्गर प्रदर्शन रेटिंग के आधार पर तीन मानदंडों के माध्यम से ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाली पहली महिला बनीं। उस वर्ष बाद में 15 साल की उम्र में, उनकी छोटी बहन जुडिट पोल्गार पुरुषों या महिलाओं के बीच इतिहास में सबसे कम उम्र की ग्रैंडमास्टर बन गईं, बॉबी फिशर द्वारा निर्धारित पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी कौन है जिन्होंने विश्व नंबर वन रैंक हासिल किया ?

5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने पहली बार सितंबर 1987 में वर्ल्ड टॉप 100 में जगह बनाई थी, तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. गुकेश ने 15 साल की उम्र में लाइव रेटिंग में वर्ल्ड टॉप 100 में जगह बनाई और वह सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.

Sharing Is Caring: