Crypto Currency kya hai in Hindi/ 2022 me crypto currency kaise kaam kerti hai

क्रिप्टो करेंसी क्या है ?

Crypto Currency kya hai : दरअसल क्रिप्टो करेंसी डिजिटल माध्यम से वित्तीय लेन-देन का एक जरिया है। जैसे हम भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं , ऑनलाइन ट्रांसफर में केवल मैसेज आता है कि आपकी करेंसी ट्रांसफर हो गई है , ठीक वैसे ही क्रिप्टो करेंसी को को ऑनलाइन भेज सकते हैं और receive कर सकते हैं। यह एक digital करेंसी है और आँखों से दिखाई नहीं देती, न ही आप इसे छू सकते हैं। इसी कारण इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है।

Crypto Currency kya hai :

भारत में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य/ Future of Cryptocurrency in India

दोस्तों , आज के समय में क्रिप्टोकरेंसी सबसे hot issue बना हुआ है, यह कभी ऊपर जाती है तो कभी एकदम down चली जाती है। पूरी दुनिया में लोग इसका काफी जिक्र करते हैं , कुछ देशों में तो इस क्रिप्टो करेंसी से बाजार में लें दिन भी होने लगा है। वैसे तो भारत में भी इस करेंसी में लोग invest करने लगे हैं , परन्तु अभी तक validity ना होने कारण भारत में इसमें इन्वेस्ट करने से लोगो में डर है.

भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी के लेन देन पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है, इसके बावजूद भी लोगों इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, इस अनियमित बाजार में जोखिम को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और आरबीआई ने इस निजी डिजिटल करेंसी पर कई तरह के किन्तु-परन्तु लगा दिए हैं।

लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए हम क्रिप्टो करेंसी के बारे में और अधिक जानकारी देंगे जिसम बताया जायेगा कि क्रिप्टो करेंसी क्या है (Crypto Currency kya hai) और कैसे काम करती है क्रिप्टो करेंसी , इस बारे में विस्तार से बताएँगे : –

kya hoti hai cryptocurrency /क्या होती है डिजिटल करेंसी

मित्रो , जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है कि क्रिप्टो करेंसी भी अन्य करेंसी की तरह वित्तीय लेन-देन का एक माध्यम है। सब कुछ computerized होने के कारण यह डिजिटल करेंसी दिखाई नहीं देती है। इसका पूरा कारोबार कंप्यूटर के दवारा ऑनलाइन माध्यम से ही होता है। जहां एक ओर किसी भी देश की करेंसी के लेन-देन के बीच में एक मध्यस्थ बैंक होता है लेकिन क्रिप्टो के कारोबार में कोई माध्यम नहीं होता।

क्रिप्टो करेंसी को एक नेटवर्क द्वारा ऑनलाइन संचालित किया जाता है। यही कारण है कि इसे अनियमित बाजार के तौर पर जाना जाता है, जो एक पल में किसी को अर्श पर चढ़ा देता है वहीँ किसी आदमी को दूसरे पल फर्श की धुल चटा देता है। इतने बड़े रिस्क के बावजूद इस क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

सबसे महँगी बिटकॉइन डिजिटल करेंसी

वैसे तो दुनिया में आजकल हजारों क्रिप्टो करेंसी बनी हुई हैं परन्तु बिटकॉइन ही सबसे ज्यादा मूल्यवान और सबसे अधिक लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जिस क्रिप्टो करेंसी का नाम आता है वह है इथेरियम। इनके साथ ही टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की बात करें तो इनमें पोल्काडॉट, टेथर, लाइटक्वाइन, डॉजक्वाइन समेत अन्य शामिल हैं।

कुछ पहले तक बिटकॉइन को ही लोग जानते थे और क्रिप्टो बाजार में दबदबा भी इसी का ही था। धीरे -धीरे अन्य क्रिप्टो करेंसीज बाजार में आई और क्रिप्टो बाजार बढ़ता गया. आज हाल यह है कि हजारों की संख्या में डिजिटल मुद्राएं चलन में आ गईं। आज क्रिप्टो का बाजार पुरे विश्व में फ़ैल चुका है.

कंप्यूटर से संचालित होती है क्रिप्टो करेंसीज

आपको जैसा ऊपर समझाया गया है कि क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल कैश प्रणाली है, जो एक निजी कंप्यूटर चेन से जुड़ी हुई है. यह करेंसी कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी हुआ है। इस क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इस सब के बावजूद क्रिप्टो करेंसीज की लोकप्रियता में दिन -प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.

कई देशों ने तो इसे लीगल कर दिया है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि अल सल्वाडोर में तो डिजिटल मुद्रा पर केंद्रित बिटक्वाइन सिटी बनाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

ब्लॉकचेन पर आधारित है क्रिप्टो करेंसी

दोस्तों ,क्रिप्टो करेंसी का लेन-देन करने के लिए जिस process का इस्तेमाल किया जाता है उसे ब्लॉकचेन ( Blockchain ) कहते हैं। ये crypto करेंसी इनक्रिप्टेड (कोडेड) होती हैं। इसे एक कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए control किया जाता है। क्रिप्टो करेंसीज के प्रत्येक लेन-देन का डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा सत्यापन किया जाता है, जहाँ तक रिकॉर्ड की बात है , वह क्रिप्टोग्राफी की मदद से नियंत्रित होता है। यह सारा काम कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए चलता है। आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी में कोई लेन-देन होता है तो इसकी जानकारी ब्लॉकचेन में दर्ज की जाती है, यानी उसे एक ब्लॉक में रखा जाता है।

कैसे खरीदी जाती है क्रिप्टो करेंसी

यह अदृश्य क्रिप्टो करेंसी खरीदने के दो तरीके हैं, लेकिन आजकल सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका इन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए खरीदना है। ज्यों ही क्रिप्टो करेंसीज बाजार में आई तो साथ ही धड़ाधड़ दुनिया में सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज भी बन गए हैं। भारत की अगर बात करें तो यहां पर काम कर रहे वजीरएक्स, जेबपे, क्वाइनस्विच कुबेर, क्वाइन डीसीएक्स गो समेत कई एक्सचेंज संचालित है। इसके अलावा, क्वाइनबेस और बिनान्से जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं, जहां से बिटक्वाइन, इथेरियम, टेथर और डॉजक्वाइन समेत दुनिया भर की डिजिटल मुद्राएं खरीदी जा सकती हैं।

कितने बजे तक खुले रहते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज

भारतीय रुपया और डॉलर खरीदने के लिए अगर बैंक जाना पड़े तो उस बैंक का टाइम होता है खुलने और बंद होने का. परन्तु क्रिप्टो करेंसीज देश या विदेश में कभी भी खरीदी या बेचीं जा सकती है। क्रिप्टो एक्सचेंजिज में बिटक्वाइन तथा अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है। सबसे खास बात यह है कि खरीदारी के ये सभी क्रिप्टो एक्सचेंज चौबीसों घंटे खुले रहते हैं।

इनके जरिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने का process easy है। रुपये में क्रिप्टो ट्रेडिंग और निवेश करने के लिए आपको किसी एक एक्सचेंज पर पंजीकरण करना होता है। इसके लिए एक्सचेंज की साइट पर साइनअप करने के बाद अपनी केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर वॉलेट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं और फिर इन डिजिटल मुद्राओं की कभी भी ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है।

क्रिप्टो करेंसी भारत में अभी भी लीगल नहीं

पिछले 4 -5 वर्षों में भारत में भी क्रिप्टो में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 15 मिलियन (1.5 करोड़)से अधिक एक्टिव उपयोगकर्ता ऐसे हैं जिनका भारत में संचालित किसी न किसी क्रिप्टो एक्सचेंज में पंजीकरण है। यही कारण है कि इस अनियमित बाजार में भारतीय निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार दोनों सख्त हैं। निजी क्रिप्टो करेंसी पर लगाम कसने के लिए सरकार के प्रतिनिधि चालू संसद के शीतकालीन सत्र में कुछ नई गाइडलाइन्स लेकर आये हैं।

इसी साल मार्च में केंद्रीय बजट 2022-23 में भारत सरकार ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को ट्रैक और उस पर टैक्स लगाने के लिए नए प्रावधान पेश किए हैं। क्रिप्टो विज्ञापनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। हालांकि इससे पहले भी क्रिप्टो एक्सचेंजों ने विज्ञापन रोक दिया था और अभी भी इस मोर्चे पर सरकार की ओर से स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सचेंज नए विज्ञापन के लिए ब्लूप्रिंट भी बना रहे हैं। क्योंकि कुछ क्रिप्टो करेंसीज वाले अपने विज्ञापन में नियमो का ध्यान नहीं रेख रहे हैं ,इसलिए सरकार विज्ञापन को लेकर क्रिप्टो बाजार की हरकतों से सहमत नहीं है।

ASCI के मौजूदा नियमों के मुताबिक जरूरी है कि सभी विज्ञापन साफ हों और उपभोक्ताओं की जानकारी की कमी का फायदा न उठाएं। यह गाइडलाइन क्रिप्टो उत्पादों सहित सभी श्रेणियों के विज्ञापनों पर लागू होता है।

kya Bharat me crypto currency legal hai ?

nahi, abho tak crypto currency ko India me legal nahi kiya hai.

crypto currency kya hai ,India me kitni cryptocurrency chal rehi hai ?

India ke log bhi hajaro crypto currency me len-den kar rehe hai .

Kya time hai crypto exchange ke open hone ka ?

24 hours open rehta hai crypto exchange.

Which is the first cryptocurrency law recognized country in the world ?

El Salvador . In September last year, El Salvador became the first country in the world to introduce Bitcoin as legal tender. According to a government statement, President Faustin Archange Touadera validated the law Wednesday. Tax contributions can also be paid in cryptocurrencies through platforms recognized by the government.

What if I invest in crypto currency and leave it for a year ?

Typically, long-term investors hold their investments for several years or decades to grow their returns. So, if you believe blockchain-based technology will explode in the future, investing in crypto for the long term can be a great option.

Which cryptocurrency should I buy for 1 day trading ?

In order to determine good cryptos for day trading and to learn how to pick cryptos for day trading, you need to take these three into account.
Volatility. This refers to the daily fluctuations in the price of a cryptocurrency. …
Volume. …
Current News. …
#1 Ethereum. …
#2 MATIC. …
#3 Solana (SOL) …
#4 Ripple (XRP) …
#5 Binance Coin (BNB)

White Bitcoin is traded at which exchange in India ?

White Bitcoin is a new age cryptocurrency, it is among one of the fastest-growing cryptocurrencies and also one of the ideal cryptocurrencies that offer similar benefits as the traditional bitcoins. The cryptocurrency exchange that is easy to understand accurately lists the market price of the major cryptocurrency, and is completely secure is the best place to start. One such trading exchange is Belpay.io.

Which cryptocurrency app is legal for India ?

WazirX. WazirX is a crypto trading app that provides users with a platform to trade, manage, track, and analyze digital assets. With more than 12millions users, WazirX certainly is amongst the most popular crypto trading apps in India. It offers both a platform and a set of tools to help you trade cryptocurrencies .

From which exchange I can buy newly launched crypto tokens ?

NFT Marketplaces: OpenSea, Rarible, and SuperRare are popular marketplaces to look for new NFTs that show promise.

How can we withdraw money which is invested in crypto trade tokens ?

Through cryptocurrency exchanges . You deposit your cryptocurrency into an exchange such as WazirX, CoinDCX, CoinSwitch Kuber, Unocoin , and request a withdrawal in the currency of your choice. The withdrawal will be paid into your bank account

Which cryptocurrency is advisable to buy today ?

Overall Ethereum and XRP are the best cryptos to buy for this purpose especially when you consider that those projects are among the best in terms of explanation and profitable growth. This means that based on current prices, you can invest in these top innovative ecosystems at a highly attractive entry price.

Green Energy coin cryptocurrency promoted by which company ?

Note: This coin is not listed on Binance for trade and service. To acquire this coin, you can refer to our How to Buy Green Energy Coin guide.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment