विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा 16 जुलाई 2022 को घोषित एनडीए गठबंधन का उपराष्ट्रपति के पद का उम्मीदवार और 6 अगस्त 2022 को आये परिणामों के अनुसार उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़ कौन है (Who is Jagdeep Dhankar ), उसके परिवार में कौन हैं , उसकी पूरी बायोग्राफी व जीव परिचय के बारे में हम इस लेख के माध्यम से जानकारी देंगे / बायोग्राफी ,फैमिली, जीवन परिचय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कौन है/ पारिवारिक पृष्ठभूमि
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कौन है
दोस्तों, हम सबको पता है कि 16 जुलाई 2022 को बीजेपी ने जिस शख्शियत जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के पद का उम्मीदवार घोषित किया ,वह कोई मामूली व्यक्ति नहीं है , बल्कि वे पढ़ा -लिखा वकील और अनुभवी राजनीतिज्ञ रहे हैं।
वर्तमान में वे पश्चमी बंगाल के राज्यपाल थे . उनको कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री थोट्टाथिल बी. नायर राधाकृष्णन ने 30 जुलाई, 2019 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर शपथ दिलवाई थी।
जगदीप धनखड़ का जन्म : जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951को राजस्थान राज्य के जिला झुंझनू के गांव किठाना में हुआ था।
जगदीप धनखड़ के माता-पिता : जगदीप धनखड़ के पिता जी का नाम स्वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती केसरी देवी था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का परिवार
Family of Jagdeep Dhankar : भारत केउपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की शादी वर्ष 1979 में श्रीमती सुदेश धनखड़ से हुई थी। सुदेश धनखड़ ने ग्रामीण परिवेश में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, बनस्थली विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री पास की हुई है जगदीप धनखड़ के ससुर का नाम श्री होशियार सिंह और सास का नाम भगवती देवी है। जगदीप धनखड़ की पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ की सामाजिक कार्य और जैविक खेती, बाल शिक्षा और नारी उत्थान में गहरी रुचि है।
जगदीप धनखड़ के बच्चे व परिवार : (Children of Jagdeep Dhankar) जगदीप धनखड़ की एक बेटी है जिसका नाम कामना धनखड़ है। उनकी बेटी कामना ने स्कूली पढाई एमजीडी स्कूल, जयपुर और मेयो गर्ल्स, स्कूल अजमेर से की है. कामना धनखड़ ने अपनी स्नातक की डिग्री संयुक्त राज्य अमेरिका में बीवर कॉलेज (अब अर्काडिया विश्वविद्यालय) से पास की है। उसने यूके, इटली और ऑस्ट्रेलिया से विभिन्न समर कोर्स अटेंड किये थे।
वह अंग्रेजी, हिंदी और इतालवी भाषाओं में धाराप्रवाह बात कर सकती है। कामना धनखड़ ने पहले इतालवी भाषा इतालवी दूतावास, नई दिल्ली से सीखी है और उसके बाद इटली में रोम में एक संस्थान से सीखी है। कामना को फोटोग्राफी में गहरी दिलचस्पी रही है और उसने यूके में गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से भी सीखा है। जगदीप धनखड़ की बेटी कामना का विवाह स्वर्गीय श्री विजय शंकर वाजपेयी और श्रीमती आभा वाजपेयी के पुत्र कार्तिकेय वाजपेयी से हुआ था।
जगदीप धनखड़ के भाई-बहन का परिवार : ( Brotherhood of Jagdeep Dhankar) उपराज्यपाल के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के बड़े भाई का नाम श्री कुलदीप धनखड़ है जिनकी शादी जयपुर निवासी श्रीमती सुचेता से हुई है , जगदीप धनखड़ के छोटे भाई का नाम श्री रणदीप धनखड़ है और उसकी शादी भी जयपुर निवासी श्रीमती सरोज से हुई है। जगदीप धनखड़ की एक बहन भी है जिसका नाम श्रीमती इंद्रा है उसकी शादी अलवर के अधिवक्ता श्री धर्मपाल डूडी, अधिवक्ता से हो चुकी है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्कूली शिक्षा
उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की स्कूली शिक्षा (School Education of Jagdeep Dhankar) : उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ की स्कूल से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय तक पूरी पढाई के दौरान अकादमिक पृष्ठभूमि बहुत ही उत्कृष्ट स्तर की रही है। जगदीप धनखड़ की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से लेकर 5 तक सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव में हुई है।
इसके बाद आगे की पढाई के लिए जगदीप धनखड़ ने कक्षा 6 में अपने गाँव से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव घरढाना के सरकारी मिडिल स्कूल में प्रवेश लिया। वे स्कूल में गाँव के अन्य छात्रों के साथ करीब 5 किलोमीटर तक पैदल जाते थे। जगदीप धनखड़ पढाई में शुरू से ही होशियार थे , उन्होंने वर्ष 1962 में एक प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से पास की और उनका सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में दाखिला हो गया, यही नहीं जगदीप धनखड़ को इस स्कूल में full scholarship मिली थी।
उनके बड़े भाई कुलदीप धनखड़ भी पढाई में तेज थे , इसलिए उनको भी उसी स्कूल में एडमिशन मिल गया था। जगदीप धनखड़ इतने प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहे है कि उन्होंने सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ से पास होने के बाद उसने कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास कर दी।
जगदीप धनखड़ 6 अगस्त 2022 को आये परिणामों के अनुसार उपराष्ट्रपति बने
देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 6 अगस्त 2022 को मतदान हुआ जिसमे संसद भवन में हुए मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने वोटिंग की। पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच था।
आपको बता दें कि 80 वर्षीय अल्वा (Margaret Alva) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं, वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में कितने सांसद किसके पक्ष में थे ?
भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनीत 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमके, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के 47 सांसद हैं। इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है ,वहीं, जो अन्य पार्टियों ने धनखड़ का समर्थन किया है उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12 सांसद हैं। इस तरह धनखड़ के पक्ष में कुल 527 सांसद बताये गए हैं। जो भी हो जगदीप धनखड़ देश के अगले राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं , उन्होंने मार्गरेट अल्वा को हराया है।
उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की कॉलेज शिक्षा
उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की कॉलेज शिक्षा Higher education of Jagdeep Dhankar): जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज, जयपुर में 3 साल के बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया और वहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
व्यावसायिक शिक्षा: राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया और वर्ष 1978-1979 में उत्तीर्ण किया।
जगदीप धनखड़ का व्यवसाय/वकील से उपराष्ट्रपति तक का सफर
जगदीप धनखड़ का व्यवसाय ( profession of Jagdeep Dhankar): जगदीप धनखड़ ने एलएलबी करने के बाद 10 नवंबर 1979 को राजस्थान बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में अपना नाम नामांकित करवाया। वह राजस्थान के उच्च न्यायालय द्वारा 27 मार्च को 1990 वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किये गए और 30 जुलाई, 2019 को राज्यपाल के पद की शपथ लेने तक राज्य के वरिष्ठतम नामित वरिष्ठ अधिवक्ता थे।
वर्ष 1990 से श्री जगदीप धनखड़ मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय में अभ्यास कर रहे थे और मुकदमेबाजी का उनका फोकस क्षेत्र स्टील, कोयला, खान और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता आदि रहा है। वह देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में अपने मुवक्किल की पैरवी के लिए कई बार पेश हुए हैं।
वर्ष 1987 में जगदीप धनखड़ सबसे कम उम्र में राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद वर्ष 1988 में राजस्थान बार काउंसिल के निर्वाचित सदस्य बने।
जगदीप धनखड़ का राजनैतिक जीवन/Political life of Jagdeep Dhankar
जगदीप धनखड़ ने वकालत करने के साथ साथ अपने राजनैतिक रसूख भी बनाये रखे। उसके RSS और भाजपा में वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे हैं। जगदीप धनखड़ वर्ष 1989 में झुंझुनू संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुने गए। उनको 1990 में एक संसदीय समिति के अध्यक्ष के तौर पर भी जिम्मेवारी दी गई।
वर्ष 1990 में जगदीप धनखड़ को केंद्रीय मंत्री बनाया गया। जगदीप धनखड़ राजस्थान प्रदेश की राजनीती में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते रहे और वर्ष 1993-1998 में अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए विधायक चुन लिए गए।
जगदीप धनखड़ लोकसभा और राजस्थान विधानसभा दोनों में, वह महत्वपूर्ण समितियों का हिस्सा रह चुके हैं। वह केंद्रीय मंत्री रहते हुए यूरोपीय संसद में एक संसदीय समूह के उपनेता के रूप में एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीवनी एक नजर में/ Biography of Jagdeep Dhankar
नाम | जगदीप धनखड़ |
जन्म और जन्मस्थान/Village | 18 मई 1951 किठाना, झुंझुनू (राजस्थान) |
उम्र/ Age | 71 वर्ष |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री गोकुल चंद |
माता का नाम | केसरी देवी |
पत्नी और बच्चे/ Family | सुदेश धनखड़ (1979 में शादी), 1 बेटी (कामना) |
पेशा | एडवोकेट, राजनीतिज्ञ |
Cast | जाट/ Jat |
पार्टी | पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे , राज्यपाल बनने के बाद नहीं |
पहचान , Post | पश्चिम बंगाल के 27वें राज्यपाल |
Hobbies and interests of Jagdeep Dhankar/ जगदीप धनखड़ की रूचि व सामाजिक भागीदारी
Hobbies and interests of Jagdeep Dhankar/ जगदीप धनखड़ की रूचि व सामाजिक भागीदारी :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न सामजिक आंदोलन व् गतिविधियों में भी हिस्सा लिया है। वे भारतीय विधि संस्थान, नई दिल्ली के आजीवन सदस्य रहे हैं , जगदीप धनखड़ इंडियन इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली के सदस्य, भारतीय मध्यस्थता परिषद के सदस्य, आईसीसी पंचाट आयोग के सदस्य तथा आईसीसी पंचाट न्यायालय के भी सदस्य रहे हैं।
जगदीप धनखड़ ने सहकारी आंदोलन में भी विशेष भूमिका निभाई है , उनकी कृषि और ललित कला में भी गहन रूचि रही है। वे अच्छी-अच्छी किताबों के पढ़ने के शौकीन होने के अलावा वे एक खेल प्रेमी भी रहे हैं। जगदीप धनखड़ राजस्थान ओलंपिक संघ और राजस्थान टेनिस संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
जगदीप धनखड़ के प्रकाशन (Publication of Jagdeep Dhankar) : जगदीप धनखड़ एक अच्छे लेखक भी हैं , उनके कई लेख देश के प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में कानूनी मुद्दों पर बड़े पैमाने पर प्रकाशित हो चुके हैं।
आरक्षण में जगदीप धनखड़ का योगदान : जगदीप धनखड़ ने कई सामजिक आंदोलनों में भी हिस्सा लिया है। उन्होंने राजस्थान राज्य में जाट समुदाय सहित अन्य पिछड़े वर्गों को ओबीसी का दर्जा देने में जो आंदोलन हुआ था उसमे आरक्षण दिलवाने में इनकी महती भूमिका रही है।
जगदीप धनखड़ राज्यपाल कब बने ? As a Governor Jagdeep Dhankar
भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत 20 जुलाई, 2019 को श्री जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त करते हुए वारंट जारी किया।
इसके बाद ,कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री थोट्टाथिल बी. नायर राधाकृष्णन ने 30 जुलाई, 2019 को राजभवन, कोलकाता में श्री जगदीप धनखड़ को राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई।
- यह भी पढ़ें : स्वामी आत्मस्थानंद (Swami Atmasthananda) का जीवन परिचय
- CM Bhagwant Maan ki wife Dr. Gurpreet Kaur Kaun hai
- द्रौपदी मुर्मू (64) कौन है
FAQ :
What is cast of Vice President Jagdeep Dhankar ? जगदीप धनखड़ की जाति क्या है ?
Jagdeep Dhankar is from Jat Community in Rajasthan State. जगदीप धनखड़ की जाति जाट है .
जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल कब बने ?
कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री थोट्टाथिल बी. नायर राधाकृष्णन ने 30 जुलाई, 2019 को राजभवन, कोलकाता में श्री जगदीप धनखड़ को राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई।
जगदीप धनखड़ की पत्नी का क्या नाम है ?
श्रीमती सुदेश धनखड़ . जगदीप धनखड़ की शादी वर्ष 1979 में श्रीमती सुदेश धनखड़ से हुई थी.
जगदीप धनखड़ के बच्चे क्या करते हैं ?
जगदीप धनखड़ की एक बेटी है जिसका नाम कामना धनखड़ है।
जगदीप धनखड़ की शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
Education of Jagdeep Dhankar is LLB .राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया और वर्ष 1978-1979 में उत्तीर्ण किया।
What is age of Jagdeep Dhankar ? What is date of birth Jagdeep Dhankar ?
Age of Jagdeep Dhankar is 71 Years. date of birth of Jagdeep Dhankar is 18 May 1951 .
जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति के चुनाव में किसको हराया ?
जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति के चुनाव में मार्गेट अल्वा को हराया है
नमस्कार दोस्तों! मैं इस वेबसाइट का एडमिन हूँ, इसमें मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ,सूचनाएं देने की कोशिश करता हूँ , यह जानकारी विभिन्न श्रोतीं से एकत्रित की गई हैं। मैं इनके पूर्ण रूप से सही होने का दावा नहीं करता। यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर कोई कदम उठाने से पहले आप मूल स्रोत से सही सूचना अवश्य ज्ञात कर लें। किसी लेख में त्रुटि के सुधार के लिए digitalsewa1011 @gmail.com पर हमेशा आपके सुझाव आमंत्रित हैं। सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !