Kaun Hai Rajasthan Ki Deputy Chief Minister Deeya Kumari 2023 /Biography of Deputy CM Diya Kumari?

कौन है राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी : (Kaun Hai Rajasthan Ki Deputy Chief Minister Deeya Kumari) राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी और आखिर उसी नाम पर मुहर लगी जिसका राजनैतिक हलकों में पहले ही जिक्र था .

मतलब विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार रही और चुनाव जीतकर आई राजकुमारी दीया कुमारी को हाईकमान ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के तौर पर नामित कर दिया। उसने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के भारी अंतर से हराया है।

क्या राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा थी राजकुमारी दीया कुमारी ?

हालांकि भाजपा ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था। पार्टी ने कई मौकों पर कहा था कि वह पीएम मोदी के चेहरे और संयुक्त नेतृत्व के दम पर चुनाव लड़ रही है, इसके बावजूद पुरे चुनाव के दौरान एक चेहरा काफी चर्चा में रहा।

यह चेहरा किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी की मौजूदा सांसद दीया कुमारी का था। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी राजनीति में आने के बाद से ही खूब सक्रिय हैं।

सांसद होने के बावजूद उन्हें जयपुर की ही विद्याधर सीट से विधानसभा चुनाव में उतारा गया तो राजनैतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई थी कि वह भी मुख्यमंत्रीं पद की रेस में शामिल हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आये थे तो तब मंच का प्रबंधन करने और उनकी उपस्थिति में बोलने के लिए दीया कुमारी को अवसर दिया गया बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को बोलने का मौका नहीं मिला।

आपको बता दें कि दीया कुमारी ने उस महिला प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व किया था जो नारी वंदन विधेयक पारित करने के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम के काफिले के आगे चल रहा था।

वैसे तो इसी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थी परन्तु उन्हें दीया की तरह उतनी तवज्जो नहीं मिली। तभी लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि भारतीय जनता पार्टी की योजना वसुंधरा राजे की जगह अब राजकुमारी दीया कुमारी को आगे बढ़ाने की है।

ये दोनों ही पूर्व शाही परिवारों से आती हैं, जिनका राज्य के लोगों के साथ मजबूत संबंध है और दोनों का जनता में अच्छा खासा जनाधार भी है।

Kaun Hai Rajasthan Ki Deputy Chief Minister Deeya Kumari

राजकुमारी दीया कुमारी का जन्म साल 1971 में भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था। दीया कुमारी जयपुर के राजपरिवार की सदस्य हैं। खास बात यह है कि वह महाराजा भवानी सिंह की इकलौती बेटी हैं।

कुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया।

वह खूबसूरत तो है ही उसको सूझ-बूझ के लिए भी जाना जाता है। वह पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और अभी राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री बनी हैं।

उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी का राजनीतिक सफर क्या रहा है ?

राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी ने भी अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी के कदमों का अनुसरण करते हुए लगभग दस साल पहले अन्ततः राजनीति में प्रवेश कर लिया।

Kaun Hai Rajasthan Ki Chief Minister Deeya Kumari

उन्होंने 10 सितम्बर 2013 को, जयपुर में एक रैली के दौरान, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, तत्कालीन भाजपाध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह और वसुन्धरा राजे सिन्धिया की उपस्थिति में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

भारतीय जनता पार्टी में कब शामिल हुई दीया कुमारी ?

राजस्थान की नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का राजनीतिक सफर बेहद ही शानदार रहा है। साल 2013 में वह भाजपा पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने पहले बार वर्ष 2013 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विधायक बनीं।

इसके बाद वह वर्ष 2019 में राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं और अब वर्ष 2023 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा के बहुमत में आने पर उनको राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वह अपना खुद का फाउंडेशन भी चलाती हैं। इसके साथ ही वह दो स्कूल और 3 होटल की भी मालकिन हैं।

राजकुमारी दीया कुमारी के परिवार में कौन -कौन हैं ?

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी मौजूदा समय में उपमुख्यमंत्री बनने से पहले राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी की लोकसभा सांसद रही हैं। उसने नरेंद्र सिंह से शादी की थी लेकिन बाद में अपने पति से तलाक़ हो गया था। दीया कुमारी के बेटे पद्मनाथ सिंह मौजूदा समय में जयपुर राजघराने के राजा हैं।

आम तौर पर माना जाता है कि राजकुमारियां केवल राजकुमारों से ही शादी करती हैं। लेकिन इस कहावत को दीया कुमारी ने गलत साबित किया था, उसने परिवार की भावनाओं के विरुद्ध जाते हुए किसी राजा के बजाय अपने पिता के पास काम करने वाले CA नरेंद्र सिंह राजावत से साल 1997 में लव मैरिज की थी। यह शादी उस समय विवादों से घिरी हुई थी।

क्योंकि भवानी सिंह ने इस शादी को स्वीकार करने से मना कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद पिता भवानी सिंह मान गए थे। लेकिन यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाईं और साल 2018 में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया था।

नरेंद्र और दीया कुमारी के कुल तीन बच्चे पद्मनाथ सिंह, राजकुमारी गौरवी कुमारी और लक्षराज प्रकाश सिंह हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन क्यों कहा जाता है दीया कुमारी को ?

राजस्थान क्षेत्र में दीया कुमारी को कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता रहा है। करीब 2-3 साल पहले दीया कुमारी ने दावा किया था कि उनका परिवार भगवान राम का वंशज है। उन्होनें कहा था कि उनके पिता कुश के 309वें वंशज थे। यही नहीं उसने दावा किया था कि जरुरत पड़ेगी तो वह सुप्रीम कोर्ट में अपने परिवार के वंश का सबूत देने को भी तैयार है।

ताज़महल पर भी दावा जताया था दीया कुमारी ने

दोस्तों , प्यार की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल हमेशा विवादों से घिरा रहता है। कोई न कोई इस पर अपना दावा करता रहता है। पिछले जयपुर घराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने ताजमहल को मुगलों की नहीं बल्कि उनके पुरखों की विरासत कहा था।

इसके आगे उन्होनें कहा था कि क्योंकि उस समय भारत में मुगलों का शासन था, इसलिए उनका परिवार विरोध करने में नाकामयाब रहा। इससे पहले भी वह कई बार ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिनके कारण उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाने लगा है।

खुद की कितनी सम्पत्ति है राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की

Networth of Deeya Kumari ( Deputy Chief Minister of Rajasthan ) : बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, राजवंश के राजवंश के महाराजा, पद्मनाभ सिंह मौजूदा समय में 23 साल के हैं और उनके पास 697 मिलियन डॉलर से लेकर 855 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति है.

शाही परिवार के संपत्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर है. शाही परिवार के पास एक शानदार हवेली और पांच सितारा होटल है. शाही परिवार के पास कई लग्‍जरी वाहन हैं. इसके अलावा राजकुमारी के पास कई बेसकीमती कई चीजें हैं, जिसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

दीया कुमारी द्वारा हाल ही में विधानसभा चुनाव 2023 में विद्याधर नगर से उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करते वक्त एक एफिडेविट दिया गया था , उसके अनुसार उनके पास सिर्फ 75 हजार 600 रुपये नकद हैं. जबकि कई बैंकों में जमा राशि की कुल कीमत एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रूपये हैं.

वहीं करेंट अकॉउंट में जमा राशि 92 लाख 51 हजार 290 रूपये हैं. कुल 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रूपये है. बाकी निवेश की गई सम्पतियों की वैल्यू 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपये हैं. उनके पास कई कीमती आभूषण हैं, जिनकी कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये हैं. उन पर किसी का कोई कर्जा नहीं है.

कुल मिलाकर 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार 382 रूपये और 53 पैसे की सम्पति है. वहीं, अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीया कुमारी के बेटे और जयपुर राजघराने के राजा पद्मनाथ सिंह सिर्फ 23 साल की उम्र में ही 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं

कौन है राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ?

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी मौजूदा समय में उपमुख्यमंत्री बनने से पहले राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी की लोकसभा सांसद रही हैं .

राजकुमारी दीया कुमारी की उम्र कितनी है ?

उपमुख्यमंत्री एवं राजकुमारी दीया कुमारी का जन्म वर्ष 1971 में हुआ था। दीया कुमारी की उम्र 52 साल है।

उपमुख्यमंत्री एवं राजकुमारी दीया कुमारी के पति का नाम क्या है ?

उपमुख्यमंत्री एवं राजकुमारी दीया कुमारी के पूर्व पति का नाम नरेंद्र सिंह राजावत है . लेकिन यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाईं और साल 2018 में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया था। नरेंद्र और दीया कुमारी के कुल तीन बच्चे पद्मनाथ सिंह, राजकुमारी गौरवी कुमारी और लक्षराज प्रकाश सिंह हैं।

राजकुमारी दीया कुमारी का जीवन परिचय ?

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का जीवन परिचय ऊपर विस्तार से दिया गया है .

दीया कुमारी ने नरेंद्र सिंह से शादी कब की थी ?

दीया कुमारी ने अपने पिता के पास काम करने वाले CA नरेंद्र सिंह राजावत से साल 1997 में लव मैरिज की थी।

दीया कुमारी ने अपने पति से तलाक़ कब और क्यों लिया ?

दीया कुमारी ने अपने पति नरेंद्र सिंह से साल 2018 में तलाक ले लिया था। तलाक़ के कारणों का इनमे से किसी ने भी अभी सार्वजनिक खुलासा नहीं किया है।

Deputy CM राजकुमारी दीया कुमारी के बच्चे कितने हैं ?

नरेंद्र और दीया कुमारी के कुल तीन बच्चे पद्मनाथ सिंह, राजकुमारी गौरवी कुमारी और लक्षराज प्रकाश सिंह हैं।

राजकुमारी दीया कुमारी की शिक्षा कितनी है ? कहाँ तक पढ़ी है राजकुमारी दीया कुमारी ?

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया।

राजकुमारी दीया कुमारी के परिवार में कौन -कौन हैं ?

दीया कुमारी के कुल तीन बच्चे पद्मनाथ सिंह, राजकुमारी गौरवी कुमारी और लक्षराज प्रकाश सिंह हैं। दीया कुमारी ने अपने पति नरेंद्र सिंह से साल 2018 में तलाक ले लिया था .

Rajasthan DyCM राजकुमारी दीया कुमारी के पिता और माता का नाम ?

दीया कुमारी के पिता का नाम भवानी सिंह और माता का नाम पद्मिनी देवी है .

राजकुमारी दीया कुमारी के भाइयों का नाम क्या है ?

दीया कुमारी अपने मां बाप की इकलौती संतान रही हैं .

दीया कुमारी के बेटों का नाम क्या है ?

दीया कुमारी के बेटों का नाम पद्मनाथ सिंह व लक्षराज प्रकाश सिंह है जबकि बेटी का नाम राजकुमारी गौरवी कुमारी है।

उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी की जाति क्या है ?

राजकुमारी दीया कुमारी की जाति राजपूत है।

Dy CM राजकुमारी दीया कुमारी की संपत्ति कितनी है ? Net worth of Dy CM Diya Kumari ?

दीया कुमारी द्वारा हाल के चुनाव में दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास सिर्फ 75 हजार 600 रुपये नकद हैं. जबकि कई बैंकों में जमा राशि की कुल कीमत एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रूपये हैं.

किस विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं राजकुमारी दीया कुमारी

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती हैं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी .

कितने वोटों से जीती है राजकुमारी दीया कुमारी ?

71368 वोटों से जीती है दीया कुमारी .

राजकुमारी दीया कुमारी ने किसको हराया है विधानसभा चुनाव में ?

राजकुमारी दीया कुमारी ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के भारी अंतर से हराया है।

राजकुमारी दीया कुमारी का व्यवसाय क्या है ?

राजकुमारी दीया कुमारी दो स्कूल और 3 होटल की भी मालकिन हैं।

क्या दीया कुमारी के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज है ?

विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन दाखिल करते वक्त दीया कुमारी ने जो एफिडेविट दिया है उसके अनुसार उस पर किसी प्रकार का कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment