Mirabai Chanu biography in Hindi 2022/मीराबाई चानू का जीवन परिचय, उम्र ,परिवार

Mirabai Chanu , Weightlifter : भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने आज 30 जुलाई 2022 को फिर से बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में देश को गोल्ड मैडल दिलवाकर गौरवान्वित किया है। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन 30 जुलाई 2022 को गोल्ड मेडल जीत लिया।

चानू ने महिलाओं की 49 kg वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। चानू ने क्लीन एंड जर्क केटेगरी में अपने पहले ही प्रयास में 109 किलो ग्राम का भार उठाया और गोल्ड मेडल जीत लिया। वह तीसरे प्रयास में असफल रहीं लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि 201 किलो के स्वर्णिम प्रदर्शन के साथ वह पोडियम पर पहले स्थान पर रहीं।

महिलाओं के वेटलिफ्टिंग वर्ग में भारत की खिलाडी मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. मीराबाई चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में उन्होंने 109 किलो भार उठाया जिस के साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया.

इस प्रतियोगिता में भारत ने जहां गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं सिल्वर मेडल मॉरिशस और ब्रॉन्ज मेडल कनाडा के नाम हुआ. आपको यह भी बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू का यह दूसरा गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट (2018) में भी सोना जीता था.

कामनवेल्थ 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू कौन है / जीवन परिचय , परिवार

Mirabai Chanu
Mirabai Chanu

दोस्तों , कामनवेल्थ 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू कौन है / मीराबाई चानू का जीवन परिचय, उम्र ,परिवार, हसबैंड, टोक्यो ओलंपिक 2021, जन्म दिन व जन्म स्थान ,साइखोम ,वेटलिफ्टर ,स्टेट ,लाइफ स्टोरी ,शिक्षा ,मैरिड स्टेटस ,पेरेंट्स , Mirabai Chanu biography in Hindi] (Birth, Age, Family, Husband, Tokyo Olympics 2021, Psycho, Weightlifter, State, Life Story, Education, Married Status, Parents) यह सब जानकारी आपको इस लेख में देने की कोशिश करेंगे :

मीराबाई चानू का जन्म : आपको बता दें कि भारोत्तोलक मीराबाई चानू का जन्म भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के गांव नोंगपेक काकचिंग में हुआ था। इनकी माता व्यवसाय से एक दुकानदार है और पिता लोक निर्माण विभाग में नौकरी करते है । इनका जीवन बचपन से ही संघर्ष से भरा रहा है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने मूल राज्य मणिपुर से ही प्राप्त की ।

मीराबाई चानू बचपन से ही जंगल से भारी भरकम लकड़ियां लेकर आती थी, जिससे उन्हें वजन उठाने का तजुर्बा बचपन में ही हो गया था , वही अभ्यास उसको weightlifting के खेल में काम आया। मीराबाई बचपन में तीरंदाज बनने की खवाहिश रखती थी , लेकिन आठवीं कक्षा की पढ़ाई आते-आते उनका मन बदल गया. आठवीं की किताब में भारोत्तोलक कुंजारानी देवी का जिक्र था जिसको पढ़कर मीराबाई का मन भी बदल गया। कुंजरानी इंफाल की ही रहने वाली है ।

कुंजारानी भारोत्तोलन के इतिहास में भारत की दिग्गज महिलाओं में से एक हैं। उसी से प्रभावित होकर मीराबाई ने तय किया कि वह भी भारोत्तोलन में ही अपना करियर बनाएगी।

मीराबाई चानू का जीवन परिचय :

नाम (Name)मीराबाई चानू
(Mirabai Chanu)
पूरा नाम (Full Name)साइखोम मीराबाई चानू
जन्म (Birth)8 अगस्त 1994
जन्म स्थान (Birth Place)नोंगपेक काकचिंग गांव ( मणिपुर )
उम्र (Age)28 वर्ष
पेशा (Profession)भारोत्तोलक खिलाड़ी
खेल (Sport)भारोत्तोलन (Weightlifter)
प्रतिस्पर्धा (Event)49 kg
कद (Height)4 फुट 11 इंच
वजन (Weight)49 किलो
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
कोच (Caoch)कुंजारानी देवी
पुरस्कार Awards“पद्म श्री” और “राजीव गांधी खेल रत्न”
Mirabai Chanu Life story

Mirabai Chanu’s Family /मीराबाई चानू का परिवार 

मीराबाई चानू के पिता का नाम (Father’s Name of Mirabai Chanu) साइखोम कृति मेईतेई
मीराबाई चानू की माता का नाम (Mother’s Name)ओंगबी तोम्बी लीमा
मीराबाई चानू के भाई (Brother) का नामसैखोम सांतोंबा मेईतेई
मीराबाई चानू की बहन (Sister) का नामसैकोम रंगीता शाया
मीराबाई चानू के पति (Husband) का नामअविवाहित
Family of Mirabai Chanu

भरोत्तोलक मीराबाई चानू का Sports carrier

आपको जानकर हैरानी होगी कि मीराबाई चानू भारत के लिए भरोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला है । इससे पहले वर्ष 2000 में सुश्री कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलिंपिक में भारत के कांस्य पदक जीता था । चानू कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलिंपिक में भारोत्तोलन की प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाली दूसरी महिला बन गई है।

वर्षटूनामेंटपदकवजनआयोजन स्थल
2014राष्ट्रमंडल खेल Commonwealth Game 2014रजत48 Kgग्लास्गो
2017विश्व चैम्पियनशिपस्वर्ण48 Kgआनाहिम
2018राष्ट्रमंडल खेल Commonwealth Game 2018स्वर्ण48 Kgगोल्ड कोस्ट
2020एशियन चैंपियनशिपकांस्य49 Kgताशकंद
2021ओलंपिक Olympicरजत49 Kgटोक्यो
2022राष्ट्रमंडल खेल Commonwealth Game 2022स्वर्ण49 Kgबर्मिंघम
Sports carrier of Mirabai Chanu

पुरस्कार Awards of Mirabai Chanu :

पुरस्कार Awards of Mirabai Chanu : राष्ट्रमंडल खेलो 2018 में स्वर्ण पदक जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंन सिंह द्वारा मीराबाई चानू को 15 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गई थी, इसके बाद वर्ष 2018 में ही इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वर्ष 2018 में ही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के द्वारा इन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

  1. Who is Mirabai Chanu मीराबाई चानू कौन है ?

    मीराबाई चानू एक भारतीय महिला वेटलिफ्टर है।

  2. Mirabai Chanu ने टोक्यो ओलिंपिक में कौन सा पदक जीता?

    Mirabai Chanu wins Silver Madel in Tokyo Olympic .

  3. Mirabai Chanu किस राज्य State की रहने वाली है ?

    मीराबाई चानू मणिपुर राज्य की रहने वाली है .

  4. मीराबाई चानू ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में कितना वजन उठाया ?

    मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. चानू ने स्नैच राउंड के बाद 12 किलो की भारी-भरकम बढ़ बना ली थी. चानू इस बार शुरू से ही विश्वास से भरी नजर आ रही थीं. उन्होंने कुल 201 किलो वजन उठाया .

  5. मीराबाई चानू का पूरा नाम क्या है ?

    साइखोम मीराबाई चानू

  6. मीराबाई चानू का हाइट कितना है ?

    मीराबाई चानू की हाइट 1.5 मीटर है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment