क्या आपको पता है भारत में एक नदी में आलिशान रिवर क्रूज की हो गई है शुरुआत
जी , हां दोस्तों , अहमदाबाद की साबरमती नदी के रिवरफ्रंट पर 2 जुलाई 2023 को लग्ज़री रिवर क्रूज का उदघाटन किया है भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने
इस लग्ज़री रिवर क्रूज का नाम है " अक्षर रिवर क्रूज " जो अहमदाबाद में टूरिज्म को देगा बढ़ावा
अक्षर रिवर क्रूज मेक-इन इण्डिया के तहत ₹15 करोड़ की लागत से बना है।
अक्षर रिवर क्रूज में तैरता हुआ एक लग्ज़री रेस्टोरेंट भी बनाया गया है जो बेहद ही खूबसूरत है
अक्षर रिवर क्रूज में घूम कर आनंद ले सकते हैं पर्यटक , रात का सीन होता है बहुत ही मनोरम
वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग होती है अक्षर रिवर क्रूज पर घूमने के लिए
अक्षर रिवर क्रूज में घूमने की एक आदमी की टिकट 1800 रुपए से शुरू होती है
इस सुपर स्टार रिवर क्रूज में एक व्यक्ति के लंच का खर्च होगा 1800 रुपए
अक्षर रिवर क्रूज पर डिनर का मज़ा ले सकते हैं केवल 2000 रुपए में
अक्षर रिवर क्रूज का रूट अटल ब्रिज , रिवर फ़्रंट बायोडायवर्सिटी पार्क से होते हुए नेहरू ब्रिज , गाँधी ब्रिज चल कर दधीचि ब्रिज तक होता है
इस खूबसूरत अक्षर रिवर क्रूज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे लिखा लेख पढ़ें : -
Learn more