Who is Tulika Maan Judoka 2022, Biography in Hindi/तूलिका मान जूडो खिलाड़ी का जीवन परिचय

Tulika Maan Judoka : भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने 3 अगस्त 2022 को बिर्मिंघम में चल रहे कामनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में एक और पदक पक्का कर दिया है, और उसने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022 कामनवेल्थ गेम्स बिर्मिंघम में 3 अगस्त 2022 को सिल्वर मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

Tulika Maan Judoka
Tulika Maan Judoka

भारत में जूडो में चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन रही तूलिका मान (Tulika Maan Judoka) (उम्र 22 साल) पहले तो मुकाबले में पिछड़ रही थीं लेकिन उसने अचानक ऐसा धोबी -पछाड़ मारा कि रेफरी की समझा में भी नहीं आया कि पलक झपकते ही ये क्या हो गया। तूलिका ने ‘इपोन’ (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को सेमीफाइनल में मात्र तीन मिनट के भीतर ऐसी पटकनी दे कि उसकी समझ में नहीं आया कि…… ये क्या हो गया।

तूलिका इस मुकाबले में सिडनी एंड्रयूज को हराकर फाइनल में पहुंच गयीं। और उसने फाइनल में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022 कामनवेल्थ गेम्स बिर्मिंघम में 3 अगस्त 2022 को सिल्वर मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द क्यों है ?

भारत ने जूडो में अभी तक केवल दो पदक जीते हैं। इनमे एक जूडोका एल सुशीला देवी और दूसरे विजय कुमार ने एक अगस्त 2022 को जीते हैं। जहाँ तक सुशीला देवी (Tulika Maan Judoka) की बात है उसने महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक और और पुरूष के 60 किग्रा वर्ग में भारत ने कांस्य पदक जीते थे।

आपको यह भी बता दें कि 22 अप्रैल 2022 को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गयी थी जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और ट्रायल्स की देखरेख तथा जरूरी बदलावों का सुझाव देने के लिये विशेषज्ञों की एक निष्पक्ष व पारदर्शिता वाली समिति गठित की थी।

समिति में ओलंपियन जूडो खिलाड़ी कावास बिलिमोरिया, संदीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल रहे हैं। गेम्स की बात करें तो भारत ने अब तक 14 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत मेडल टैली में छठे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ है. उसने अब तक 42 गोल्ड सहित 106 मेडल जीते हैं.

यहाँ लेख में यह बताना भी जरुरी है कि 22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और ट्रायल्स की देखरेख तथा जरूरी बदलावों का सुझाव देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी. समिति में ओलंपियन जूडो खिलाड़ी कावास बिलिमोरिया, संदीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल हैं.

तूलिका मान (Tulika Maan Judoka) करती है अचानक चमत्कार

दोस्तों , बिर्मिंघम में चल रहेकामनवेल्थ खेल में तूलिका मान ने मात्र 1 मिनट 53 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम किय, फाइनल में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022 कामनवेल्थ गेम्स बिर्मिंघम में 3 अगस्त 2022 को सिल्वर मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। जहाँ तक उनके संघर्ष की बात है , तूलिका Tulika Maan Judoka के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उनका असली संघर्ष तो पिता की हत्या के बाद शुरू हुआ था। बड़े ही दुःख की बात है कि जब तूलिका 14 साल की थीं तो उनके पिता सतबीर मान की बिजनेस रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी।

यहाँ यह जानकारी देनी भी आवश्यक है कि तूलिका की परवरिश उनकी मां ने की थी। तूलिका की माँ दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। कुछ दिन तक तो तूलिका गहरे सदमे में रही , परन्तु माता जी की बेहतर गाइडेंस से जल्द ही तूलिका पहले पिता की मौत के सदमे से बाहर निकली और करियर पर ध्यान दिया।

हालांकि साल 2018 में उनका इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना मुश्किल हो गया था. दरअसल तूलिका को TOP स्कीम से बाहर भी कर दिया गया था. आपको यह जानकार अचरज होगा कि तुलिका मान 4 बार की नेशनल चैंपियन है.

कहाँ प्रैक्टिस करती है तूलिका मान ?

(Tulika Maan Judoka) : तूलिका मान जुडोका NCOE (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) SAI भोपाल भारत की इस खिलाडी ने 3 अगस्त 2022 को महिलाओं के 78 किग्रा में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022 कामनवेल्थ गेम्स बिर्मिंघम में 3 अगस्त 2022 को सिल्वर मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

खेल की अवधि 1 मिनट 53 सेकेंड थी। मान के पास फिलहाल कम से कम रजत पदक की गारंटी है। हालांकि, मान के पास 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में जूडो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने का एक शानदार मौका है, वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। लेकिन उसने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन तो किया परन्तु वह सिल्वर मैडल ही जीत पाई। इसके बावजूद उसने सिल्वर पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।


शोपीस इवेंट में तूलिका ने जूडो में यह भारत का तीसरा पदक जीता है। एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने 2 अगस्त 2022 को महिलाओं के 48 किग्रा और पुरुषों के 60 किग्रा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था। विजय साई भोपाल सेंटर के ट्रेनी भी हैं।

तूलिका ने कहा: Tulika Maan Judoka Said :
‘मेरा सपना जूडो में पहला भारतीय विश्व चैंपियन बनना और ओलंपिक पदक जीतना है’ – भारत की नंबर 1 जुडोका तूलिका मान अपनी जूडो महत्वाकांक्षाओं और बहुत कुछ पर।

8 साल की उम्र में शुरू किया है तूलिका मान ने खेलना

कुछ लोगों के लिए तुलिका मान (Tulika Maan Judoka) निस्संदेह देश के महिला सर्किट में देखने के लिए जूडोका में से एक है, जिसने पहले ही महाद्वीपीय स्तर पर एक बड़ी छाप छोड़ी है। कई असाधारण रूप से प्रतिभाशाली जुडोका प्रसिद्ध ‘एनिग्मा फिटनेस’ के रैंक के माध्यम से आगे बढ़े हैं। इनमें अर्जुन अवार्डी द्वारा संचालित एक जूडो और फिटनेस सेंटर – यशपाल सोलंकी और तुलिका मान एनसीआर क्षेत्र में होने वाले काम के उत्पाद के रूप में उभरने के लिए सबसे हालिया व्यक्तित्व हैं।

जिस उम्र में बच्चे आमतौर पर आँख मिचौली खेलते हैं उस उम्र में तो तूलिका Tulika Maan ने अपने भविष्य का निर्माण करने शुरू कर दिया था। सिर्फ 8 साल की उम्र में समय बिताने के लिए जुडोका खेल को आजमाने का फैसला किया। तुलिका मान जल्दी ही एक अच्छी शौकिया तौर पर खेलने वाली खिलाड़ी बन गई , यह वर्ष 2017 की बात नहीं थी जब वह अपने कोच यशपाल सोलंकी से मिलीं, तो अपने जुडोका खेल के जुन्नों के बारे में बताया , तब से यह कोच उनकी मदद कर रहे हैं। जैसे-जैसे उसका खेल के प्रति प्रेम बढ़ने लगा, उसने अपने खेल को ऊंचा ऊँचा उठाने का काम भी किया।

अब तूलिका मान 22 साल की एक जवान खिलाडी है , इस उम्र में अपने बेल्ट के तहत कई बैज और प्रशंसा पत्र जमा कर चुकी है। वह वर्तमान में भारत नंबर 1 जूडो खिलाड़ी है और विश्व में 62 नंबर पर रैंक करती है। वह चार बार राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुकी है। विशेष बात यह है कि उसने पिछले चार वर्षों में एशियाई चैंपियनशिप, एशिया कप, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और दक्षिण एशियाई खेलों दोनों में पोडियम पर जगह बनाई है।

तूलिका ने आत्मरक्षा के लिए सीखी थी जूडो

तूलिका मान (Tulika Maan Judoka) ने बताया कि जब वह मात्र आठ साल की थी तो उसने जुडो को आत्मरक्षा के लिए सीखना शुरू किया था , परन्तु जब वह वर्ष 2017 में कोच यशपाल सोलंकी के सम्पर्क में आई तो उनसे प्रशिक्षण लेना शुरू किया और लगातार खेलों में भी रुचि ली। मेरे कोच ने ट्रेनिंग के हर पहलू में मेरी मदद की। उन्होंने मेरी कमजोरियों को दूर करने में मेरी मदद की, उन्होंने मेरी ताकत पर काम किया और मुझे और अधिक शक्तिशाली बनाया। मैं अभी भी सीख रही हूं और विकसित हो रही हूं।

जुडोका तूलिका (Tulika Maan Judoka) का रोल मॉडल कौन है ?

अपनी माँ और गुरु माँ को रोल मॉडल मानती है तूलिका। उसका कहना है कि – मेरी रोल मॉडल मेरी मां और मेरे कोच की पत्नी आरती सोलंकी हैं। उन दोनों ने मेरे जूडो करियर के पीछे अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं। इसलिए, मैं उन दोनों को अपने आदर्श के रूप में देखती हूं।

जूडो मुझे विशेष महसूस कराता है। मेरा जुनून, समर्पण और जूडो के लिए प्यार और मेरे माता-पिता का सपना मुझे देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का सपना दिखाता है। जूडो हमें आचार संहिता और जीने का तरीका देता है। मुझे यह भी पसंद है कि कैसे हम एक दूसरे को झुकाकर अपनी लड़ाई शुरू करते हैं और तातमी (जूडो मैट) में अपनी लड़ाई खत्म करते हैं। जूडो जीने का एक तरीका है!.

पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता था तूलिका मान का ?

CWG-2022 की रजत पदक विजेता तूलिका Tulika Maan Judoka को कभी भी पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी. जब उसने 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली तो अपनी को साफ़ साफ़ बोल दिया था कि उसका मन पढाई में बिलकुल भी नहीं लगता। वह खेल में अपना भविष्य बनाना चाहती है। माँ अपनी बेटी के दिल की बात समझ गई और खेल के साथ पढाई करने के लिए तूलिका को मना लिया।

उन्होंने वहाँ से अपने जूडो पर ध्यान देना शुरू किया और एक के बाद एक कई पदक जीत लिए। उसके कॉलेज और यूनिवर्सिटी डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने भी तूलिका को काफी स्पोर्ट किया।

Name Tulika Maan Judoka
SportJudo
Sport category78 Kg
Age24 Years
CoachYashpal Solanki
FamilyOnly Mother , father death
Tulika Maan Details

Achievements of Judoka Tulika Maan/Awards

  • यहां उनके पुरस्कारों की सूची दी गई है : –
  • जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2016 सैफई, यूपी में रजत पदक विजेता।
  • चेन्नई, 2017 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट।
  • जालंधर, पंजाब में जूनियर नेशनल 2017 में स्वर्ण पदक विजेता।
  • 2017 में किर्गिस्तान में जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्राउन मेडलिस्ट।
  • जम्मू और कश्मीर में 2018 में सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता।
  • लेबनान, 2018 में जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्राउन मेडलिस्ट।
  • जूनियर एशियाई कप, 2018, मकाऊ में स्वर्ण पदक विजेता।
  • जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2018 जयपुर में रजत पदक विजेता।
  • राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, 2018 जयपुर में स्वर्ण पदक विजेता।
  • नेपाल में दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक विजेता।
  • 2019 दिल्ली में राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता।
  • 2019, संयुक्त अरब अमीरात में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में 7 वां स्थान हासिल किया।
  • सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडलिस्ट।
  • 2019 में एशियाई ओपन कांस्य पदक विजेता, ताइवान।
  • 2022 कामनवेल्थ गेम्स बिर्मिंघम सिल्वर मैडल

People also ask :

FAQ :

Who is Tulika Maan Judoka ?

Indian judoka Tulika Maan is multiple gold medallist in senior national in India. Maan is also junior national silver medallist in India. SInce 2019 Tulika competes in the IJF World Tour. She won bronze at the Asian Open in Taipei. She also won silver medal in Commonwealth games 2022 .

When did Tulika Maan Judoka start playing Judo?

She started Judo when she was eight years old, by joining a local centre located near her house. Initially, it was just to pass the time and learning the basic different techniques of self defense but when in 2017 when she started training under the tutelage of Yashpal Solanki and steadily took an interest in the sport.

Who has been Tulika Maan idol/role model growing up?

She said her role model is her mom and her coach’s wife Arti Solanki. Both of them played a vital in the reason behind her judo career because of whom I stand right here. So, I look at both of them as her role models.

Who is Tulika Maan’s favourite Judoka?

Her favourite judoka is Greece judoka Ilias Iliadis. He is the youngest ever Olympic male Champion in 2004, aged 17 and now he is the head coach of the Uzbekistan national team.

Are Tulika Judoka good in her studies as well ?

Actually, she is not really good in her studies. After finishing, her 10th standard, I told her mom that she don’t want to continue studying further as she have bigger plans to achieve in the sport. And years have passed and my college (DDU Gorakhpur University) supports me a lot.

What is date of birth of Tuilka Maan Judoka ?

Tulika Maan born on 9 September 1998 .

तूलिका मान की height कितनी है ?

Height of Tulika Maan is Almost 6 Feet tall .

Tulika Maan belongs to Which state ?

Delhi state .

What is home town of Tulika maan

Delhi is home Town of Tulika Maan.

Tulika Maan Schooling from which school ?

Tulika Maan has completed her schooling from Kendriya Vidyalaya Tagore Garden, New Delhi. 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment