Boxer Amit Panghal Biography in Hindi 2022/ मुक्केबाज अमित पंघाल का जीवन परिचय

अमित पंघाल ( Boxer Amit Panghal ) : हरियाणा की धरती जय जवान और जय किसान के नाम से तो पहले से ही जानती जाती रही है , अब पिछले लगभग 10 सालों से हरियाणा को खिलाडियों का हब भी कहा जाने लगा है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक मुक्केबाज हैं अमित पंघाल , जिन्होंने मात्र पांच वर्षों में बॉक्सिंग के खेल में धूम मचा दी है।

मात्र 27 वर्ष की उम्र में अमित पंघाल ने एक के बाद एक कई मैडल अपने नाम किये हैं। बर्मिंघम में चल रहे commonwealth games 2022 में 1 अगस्त 2022 को हुए मुक्केबाजी के मुकाबले में भारत के अमित पंघाल ने वानुअतु के नामरी बेरी को 5-0 से हराकर पुरुषों के फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर दिया।

भारत के अमित पंघाल ने कामनवेल्थ 2022 के बॉक्सिंग के 4 अगस्त 2022 को हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को हराकर पुरुषों के 51 किग्रा (फ्लाईवेट) सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अमित पंघाल ने 6 अगस्त 2022 को हुआ सेमीफाइनल मुकाबले में जाम्बिया के पैट्रिक चीनेम्बा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और साथ ही एक मैडल भी उसका अब पक्का हो गया है। इसके बाद सात अगस्त को हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है ।

बर्मिंघम में अमित के साथ हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे उनके चाचा एडवोकेट राजनारायण पंघाल ने एक इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी जीएसएनए (GSNA) से बातचीत में कहा है कि उनके भतीजे से देश को गोल्ड की उम्मीद है ,मुझे विश्वास है की अमित इस बार बारिश के मौसम में अपने मुक्कों की बरसात कर अमिट छाप छोड़ेगा।

अमित पंघाल (Amit Panghal ) :
Boxer Amit Panghal

Biography of Indian Boxer Amit Panghal in Hindi/ Family , Age , Marriage, Wife, Brother, Career

बॉक्सर अमित पंघाल का जीवन परिचय,परिवार, उम्र, शादी ,पत्नी ,भाई,करियर,जन्म, शिक्षा,नेट वर्थ और रिकार्ड्स : अमित पंघाल के पिता एक किसान हैं और खुद अमित सेना में जॉब करता है। इसी फौजी बॉक्सर अमित पंघाल ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार से भारतीय बॉक्सिंग में इतिहास रच दिया था।

वह रूस के एकातेरिनबर्ग में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बना। यहाँ बता दें कि उससे पहले भारतीय मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक तो कई बार जीता था लेकिन रजत पदक पहली बार मिला। अमित ने विश्व मंच पर अपने मुक्के की ताकत से इतिहास के पन्नों में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

नाम अमित पंघाल Boxer Amit Panghal
पिता का नाम विजेंदर सिंह
बॉक्सर अमित पंघाल की जन्म 16 अक्टूबर 1995
माता का नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम अजय पंघाल
प्रोफेशन Profession मुक्केबाजी (Boxing)
जन्म स्थान गाँव मायना , जिला रोहतक, State हरियाणा
बॉक्सर अमित पंघाल की लंबाई 5 फुट 2 इंच (157 cm) लगभग
वजन 50 किलोग्राम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉक्सर अमित पंघाल की आयु 26 साल (2021)
कोच अनिल धनखड़
आरम्भिक एकेडमी सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी
Award Arjun Award
Family Details of Boxer Amit Panghal

कौन हैं बॉक्सर अमित पंघाल/ Who is Boxer Amit Panghal

देश के प्रसिद्ध बॉक्सर अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal )का जन्म 16 अक्तूबर 1995 को रोहतक जिला मायना गाँव में हुआ था। उसके पिता विजेंदर सिंह पेशे से किसान हैं। अमित पंघाल को घर में बचपन से ही मुक्केबाजी का माहौल मिला। उसका बड़ा भाई अजय पंघाल भी बॉक्सिंग किया करते थे। अजय ने ही अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। बड़े भाई अजय सेना में नौकरी करते हैं।

कुछ तो अमित को खुद ही बॉक्सिंग का शौक था, ऊपर से उसके भाई अजय पंघाल ने अमित को प्रेरित व प्रोत्साहित किया तो वह भी प्रैक्टिस करने में जुट गया। इसमें कोई दोराय नहीं कि अमित पंघाल आज तक बॉक्सिंग में पाई सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई अजय को ही देते हैं।

ये अमित के संस्कार ही हैं कि अपने भाई को श्रेय दे रहे हैं , वरना आजकल ऊंचाई पर पहुँचने के बाद कोई दूसरे को याद भी नहीं करता , बेशक भाई हो या कोच। अमित पंघाल कहते हैं, ‘मेरे बड़े भाई अजय श्रेय के हकदार हैं।

वह वास्तव में मेरे लिए सबसे अच्छे कोच हैं। वह हमेशा खेल के लिए मेरे लिए रणनीति बनाते हैं और मैं कोशिश करता हूं कि हर मुकाबले से पहले उनसे मार्गदर्शन अवश्य लू और बात करूं।

हालाँकि अमित के बड़े भाई अजय खुद एक बेहतरीन मुक्केबाज थे, लेकिन परिवार दोनों भाईयों में से किसी एक की ट्रेनिंग का खर्च वहन कर सकता था, इसी कारण अजय ने अपने छोटे भाई के लिए खुद के खेल का बलिदान कर दिया।

अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal )का कद छोटा बेशक हो , मुक्का बड़ा ठोकते हैं

दोस्तों , आपको मुक्केबाज अमित पंघाल के संघर्ष की कहानी बताते हैं , जिसमे अपने भाई के साथ मिलकर उसने पसीना बहाया है। हरियाणा राज्य के रोहतक में स्थित “सर छोटूराम बॉक्सिंग ऐकेडमी” में अमित ने अपने बड़े भाई अजय की देखा देखी एडमिशन तो ले लिया , परन्तु जब मेहनत और प्रैक्टिस करने की बारी आई तो भी वह पीछे नहीं हटे। उसके जज्बे को देख कर सब हैरान थे कि इतना छोटा लड़का और जूनून बेहद जोशीला।

जब अमित पंघाल को उनकी उम्र का कोई और साथी नहीं मिला तो उसने बड़े लड़कों के साथ पेंच लड़ाना शुरू कर दिया। हालाँकि उसके कोच इस छोटू को बड़े बच्चों के साथ रिंग में उतारने से कतराते थे परन्तु दोनों भाइयों की सहमति के बाद कोच अनिल धनखड़ ने भी अनुमति दे दी।

भले ही अमित पंघाल महज़ पांच फिट दो इंच लंबे हों लेकिन जब वह प्रहार करते हैं तो छह फुट के मुक्केबाज़ को भी चक्कर आ जाता है।

अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal ) के बॉक्सिंग पंच किसी हथोड़े से कम नहीं है. अमित ने अपने छोटे कद को कभी भी अपने लिए डिसएडवांटेज नहीं माना, उन्होंने आकाश जैसी ऊचाईंयों को छूआ और हमेशा सफल रहे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमित पंघाल पहले और एकमात्र भारतीय पुरुष मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है और इस प्रदर्शन के दम पर AIBA रैंकिंग में अपने भारवर्ग 52 किग्रा में नंबर-1 की कुर्सी पर भी विराजमान होने में कामयाब हो गए।

बॉक्सिंग के एक मुकाबले के बाद एक बार न्यूज़ एजेंसी PTI से हुई बातचीत में अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal ) ने बताया था कि उनके कोच उनसे ‘परेशान’ हो जाते थे। ‘ये सच है कि मैं वीकेंड्स पर कैम्प छोड़ कर चला जाता था, मुझ में धैर्य ही नहीं था। सारे कोच मुझ पर गु़स्सा होते थे।

हमारे पास ज़्यादा छुट्टियां नहीं होती थी और मैं कम में ज़्यादा हासिल करना चाहता था,” अमित पंघाल ने वर्ष 2017 में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और एशियन चैंपियनशिप्स में कांस्य पदक जीता और साथ ही ये साबित कर दिया कि वो बॉक्सिंग के भावी स्टार हैं।

कभी पसंदीदा जूते ख़रीदने के पैसे नहीं थे बॉक्सर अमित पंघाल के पास

एक लेख के अनुसार,वर्ष 2017 में अमित वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए हुए थे। वे अपने दोस्त के साथ मैच से पहले हैम्बर्ग शहर घूमने गए। वह एक साधारण किसान का बेटा है इसलिए उस वक़्त अमित (Boxer Amit Panghal )के पास ज़्यादा पैसे नहीं होते थे।

उन्हें स्पोर्ट्स शॉप पर एक जोड़ी जूते पसंद तो आ गए , अब समस्या यह थी कि उसके पास ये जुटे खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उसने साथी खिलाड़ी से पैसे उधार लिए और तब जाकर उसने जूते ख़रीदे।

मुक्केबाज अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal ) को देर से पहुंचने पर लगा था 1000 रूपये का जुर्माना

भारत के बॉक्सिंग के नेशनल कोच सी.ए.कटप्पा ने बताया कि पुरानी आदतें जल्दी नहीं छूटती। कड़ी मेहनत के बावजूद एक दिन अमित पंघाल ट्रेनिंग के लिए देर से पहुंचे और उनसे 1000 रुपये जुर्माना लिया गया था।

इसके बाद पंघाल ने मेहनत जारी रखी और ट्रेनिंग हॉल में देर तक रुकने लगे। जब सब जाने लगते तब भी पंघाल कोच को रुकने कहते. कोच परेशान होकर कहते, ‘बस कर यार हम जा रहे हैं।

अमित पंघाल ने अपनी वेट केटेगरी क्यों बदली ?

मुक्केबाज अमित पंघाल पहले 49 किलोग्राम में फ़ाइट करते थे और अब 52 किलोग्राम वर्ग में करते हैं। कुछ वक़्त तक 49 किलोग्राम वर्ग में फ़ाइट करने के बाद पंघाल ने 52 किलोग्राम वर्ग में खेलना शुरू किया , आप समझ सकते हैं कि ये वेट केटेगरी में बदलाव आसान नहीं था और उन्हें भी पता नहीं था कि वो कैसा परफ़ॉर्म करेंगे।

अमित ने कड़ी लगन और मेहनत से इस वर्ग में भी अपनी मुक्कों का लोहा मनवाया और विरोधियों को धराशाही कर दिया, आज वो 52 किलोग्राम वर्ग में भी एक सफ़ल बॉक्सर हैं।

अमित पंघाल बखूबी जानते हैं परिस्थिति के हिसाब से ख़ुद को ढालना

अमित पंघाल ने अपनी सफलता के पायदान एक दिन में ही तय नहीं किये , बल्कि इसके पीछे उनका कड़ा तप व परिश्रम शामिल है। एक इंटरव्यू में बॉक्सिंग के कोच कटप्पा ने बताया था कि पंघाल अपनी रणनीति बदलने में माहिर हैं , मौके की नजाकत को देखकर अमित तुरंत रणनीति में बदलाव कर लेते हैं। महज 5 फ़ुट 2 इंच के अमित बॉक्सर बेशक देखने में छोटे लगते हों , लेकिन वे बेहद चतुर हैं और उनके दिमाग़ में हमेशा प्लान बी तैयार रहता है.

अमित पंघाल (Boxer Amit Panghal )की बॉक्सिंग में उपलब्धियाँ

  • 2009: भारतीय सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2010: भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल
  • 2011: भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल
  • 2012: भारतीय युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप: 5वीं
  • 2016: राष्ट्रीय चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2017: स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2017: ASBC एशियाई परिसंघ मुक्केबाजी चैंपियनशिप: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2017: ग्रांड प्रिक्स उस्ती नाद लाबेम: गोल्ड मेडल
  • 2018: इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: गोल्ड मेडल
  • 2018: 69वां स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: गोल्ड मेडल
  • 2018: राष्ट्रमंडल खेल 2018: सिल्वर मेडल
  • 2018: केमिस्ट्री कप: ब्रान्ज़ मेडल
  • 2018: एशियाई खेल: गोल्ड मेडल
  • 2019: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: सिल्वर मेडल

FAQ :

अमित पंघाल का जन्म कब हुआ ?

16 अक्तूबर 1995

अमित पंघाल के भाई का नाम ? Brother of Boxer Amit Panghal

अजय पंघाल।

अमित पंघाल के कोच का नाम ?

अनिल धनखड़।

अमित पंघाल कहाँ नोकरी करते हैं ? क्या पोस्ट है उनकी ?

अमित पंघाल सेना में नौकरी करते हैं , Indian Army Junior Commissioned Officer (JCO) and an amateur boxer .

भारत के बॉक्सर अमित पंघाल का राष्ट्रमंडल खेलों के 1 अगस्त 2022 मुकाबले का क्या रहा ?

बर्मिंघम में चल रहे commonwealth games 2022 में 1 अगस्त 2022 को हुए मुक्केबाजी के मुकाबले में भारत के अमित पंघाल ने वानुअतु के नामरी बेरी को 5-0 से हराकर पुरुषों के फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर दिया।

Has Amit panghal win his fight today in boxing ?

Yes . commonwealth games In 2022 Amit Panghal of India defeated Namri Beri of Vanuatu 5-0 to enter the quarterfinals of men’s flyweight category in a boxing match held on August 1, 2022.

At what age Amit Panghal started boxing ?

Boxer Amit Panghal started learning boxing at the young age of 12 by joining Sir Chhoturam Boxing Academy in Rohtak. PERSONAL LIFE: As of 2018, Amit Panghal is serving Indian army as a Junior Commissioned Officer (JCO).

Which caste is Panghal or Amit Panghal?

Panghal (पंघाल) Pangal (पंगाल)/(पंगल) Phangal (फंगाल) Fangar (फ़ंगार)Pangal (पंगल) Panghal (पंघल) Panghal (पंघाळ) Pangar (पांगर) Panghar (पांघर) gotra of Jats are found in Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan.

Net worth of Amit Panghal or salary per month ?

Amit Panghal is JCO in army. The pay level is 10 and the minimum salary without allowance is INR 56,100.

The rank is given to honor the services of JCOs. Both Subedar and Subedar Major are eligible for this rank. so we cannot say confirm, this is estimate monthly salary. He is a top level boxer ,so he earned extra also.

What’s name of Girl Friend of Amit Panghal ?

Amit Panghal is seroius about his game. Love and dating also a private and personel life , so he did not say about this matter.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment