Kaun hai Anchita Sheuli weightlifter 2022 / Biography of weightlifter Anchita Sheuli in Hindi

Anchita Sheuli weightlifter : दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉमनेवल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth) में गोल्ड मैडल जीतने वाले भारतीय वेटलिफ्टर अंचित शुली के पिता रिक्शा चलाते थे , जबकि उनकी मां ने सिलाई करके अपने बेटे के सपनों को नए पंख देने का अद्भुत काम किया है। बेटे ने भी उनकी उमीदों पर खरा उतरते हुए परिवार और देश के लिए सोने का तमगा लाकर अपने टैलेंट को चमका दिया है। खास बात यह रही कि 73 किलोग्राम की कैटेगरी में अंचित शुली ने सिर्फ गोल्ड जीता बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बना डाला।

Anchita Sheuli weightlifter

पतंग ने पहुँचाया बिर्मिंघम/ Journey of Anchita Sheuli weightlifter

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले भारोत्तोलक अंचित शूली ने देशवासियों को ख़ुशी से लबरेज कर दिया। उसका अद्भुत खेल बहुत ही प्रेरित करने वाला रहा है। जमीन से उठाकर आकाश जैसे ऊंचाई छूने वाले अंचित ने यह दिखा दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की लगन हो तो पहाड़ जैसे गरीबी भी आड़े नहीं आ सकती। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंचित शुली ने अपने खेल के दम पर जमीन से आसमान तक सफर तय किया है।

आपको यह जानकर गर्व होगा कि पश्चिम बंगाल के एक गरीब परिवार में जिम्मेदारियों का बोझ उठाने वाले अंचित एक दिन करोड़ों भारतीयों के उम्मीदों का बोझ उठाएंगे, ऐसा कम ही लोगों ने सोचा होगा। लेकिन अपने राष्ट्र को वेटलिफ्टिंग में छठा गोल्ड मेडल दिलाने वाले अंचित शुली ने कमाल का खेल दिखा कर बिर्मिंघम में धमाल मचा दिया।

कामनवेल्थ गेम्स में कितना वजन उठाया अंचित शूली ने

मात्र 20 साल के Anchita Sheuli weightlifter ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था। अंचित ने स्नैच में 143 किलो का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क के ही कोशिश में 166 किलो और तीसरे प्रयास में 170 किलोग्राम का वजन उठाया। अंचित दूसरे प्रयास में फेल अवश्य हो गए थे , परन्तु फिर भी निराश नहीं हुए और तीसरे प्रयास में 170 किलो वजन उठाकर कुल 313 किलो वजन उठाकर सबको चौंका दिया।

कमाल की बात यही है कि इस परिश्रमी युवा ने कॉमनवेल्थ के लिए भी एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। खास बात यह रही कि उन्होंने सिल्वर जीतने वाले मलेशियाई खिलाड़ी से 10 किलो ज्यादा वजन उठाया। अंचित शुली ने इससे पहले 2021 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

अंचित शूली का कैसा रहा रिक्शा से हवाई जहाज तक का सफर

दोस्तों , पश्चिम बंगाल के रहने वाले Anchita Sheuli weightlifter की कहानी उन गरीबों के लिए बहुत प्रेरक है जो अपनी आर्थिक हालत अच्छी ने होने का बहाना करके अपने सपनों को पूरा नहीं करते हैं। वेटलिफ्टिंग में जाने के पीछे भी अंचित की एक अजीब कहानी है। जब अंचित सिर्फ 10 साल के थे तो एक दिन कटी पतंग को पकड़ने के लिए उसके पीछे पीछे दौड़ते हुए जिम तक जा पहुंचे। अंदर देखता है कि वहां उसका बड़ा भाई आलोक वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रहा है। अंचित शूली वहीँ रूककर अपने भाई की प्रैक्टिस को देखने लगा।

आलोक छोटे भाई के दिल को पढ़ गया और बोलै एक्सरसाइज करनी है तो अंदर आ जा। बस फिर क्या था ,जैसे अंचित की तो मुराद पूरी हो गई , तुरंत मशीन पर बेथ गया और लगा वेट को उठाने। अंचित को यही से प्रेरणा मिली और उस झुकाव वेटलिफ्टिंग की तरफ हुआ। हालांकि परिवार को पासी की तंगी बहुत थी , क्योंकि अंचित के पिता प्रतीक शूली साइकिल-रिक्शा चलाते थे। जब रिश्ता की सवारी नहीं मिलती थी तो वह मजदूरी का काम भी कर लेते थे ताकि परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें।

वर्ष 2013 में अंचित के परिवार पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब उनके एकमात्र कमाने वाले पिता की अचानक मौत हो गई। सारा परिवार सहम गया। लगने लगा कि जैसे पिता की मौत के साथ ही उन सब परिवारजनों के सपने भी मर गए हैं। अंचित के भाई आलोक का वेटलिफ्टर बनने का सपना भी टूट गया। आलोक ने वेटलिफ्टिंग छोड़ दी और परिवार के जिम्मेदारी के लिए काम करने लगे। मां ने भी सिलाई-बुनाई का काम शुरू कर दिया ताकि बच्चों का पेट पाल सकें।

सबकी कोशिशों से परिवार फिर से सम्भलने लगा और एक दिन अंचित शूली हवाई जहाज से सफर करके कामनवेल्थ गेम्स 2022 खेलने के लिए बिर्मिंघम के लिए उड़ गया। आज पूरा परिवार और देश खुश है कि उनके बेटे अंचित शूली ने देश के लिए गोल्ड मैडल ही नहीं जीता ,बल्कि रिकॉर्ड भी बना दिया।

Name Anchita Sheuli weightlifter
Age 21 Years about
Father’s Name Pratik Sheuli 
SportWeightlifting
weight category73 kg weight class
State West Bangal

FAQ :

What is age of Anchita Seuli weightlifter ?

21 Years old . Achinta Sheuli born 24 November 2001 .

Which game plays Anchita Seuli ? when started ?

Weightlifting .He started weightlifting in 2011 .

Where is from Achinta Sheuli ?

Deulpur , West Bangal . Anchita Sheuli was born in a lower middle class family of Deulpur, Panchla in Howrah district. He studied in Deulpur High School. . His father Pratik Sheuli was a manual laborer who passed away in April 2013.

खेलों में अंचिता शूली की क्या उपलब्धियाँ रही ?

अंचिता शूली ने वर्ष 2021 में जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वर्ष 2022 में हरियाणा में युवा राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया रजत पदक जीता।
वर्ष 2013 में 50 किग्रा भार वर्ग के लिए जूनियर राष्ट्रीय स्तर का भारोत्तोलन टूर्नामेंट जीता और 2014 में सेना खेल संस्थान, पुणे में प्रवेश करने का मौका मिला।

Sharing Is Caring: