Raksha Bandhan Kab hai 2023

Raksha Bandhan Kab hai 2023 me – Date of Raksha bandhan : दोस्तों , वैसे तो समाज में भाई – बहन का प्यार निःश्वार्थ और निश्छल माना जाता है। बहनें जहां की उन्नति के लिए हमेश दुआ मांगती हैं वहीँ भाई भी अपनी बहनों की रक्षा और उनकी हर इच्छा की पूर्ति करने का प्रयास करता है। भाई -बहन के इसी स्नेह को तवज्ज़ो देते हुए हिन्दू धर्म में भाई-बहन क्र प्यार के प्रतीक स्वरूप रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है।

अब आपके मन में यह जिज्ञासा होगी कि रक्षाबंधन कब मनाया जाता है , तो हम आपको बता दें कि यह रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन पुरे भारतवर्ष में ही नहीं , विदेशों में रहने वाले हिन्दू भारतीय भी मनाते हैं।

रक्षाबंधन का हिन्दू धर्म में खास महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र के तौर पर धागा बांधती हैं और अपने भाई की मुसीबतों से रक्षा करने की प्रभु से प्रार्थना करती हैं। भाई भी रक्षासूत्र बंधवा कर अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है।

इस वर्ष 2023 में रक्षाबंधन का इंतजार बहनों को थोड़ा ज्यादा करना पड़ सकता है। आपको पता होगा कि इस बार श्रावण का समय 59 दिनों का होगा जिससे रक्षाबंधन का पर्व देर से आएगा।

2023 me Raksha Bandhan Kab hai ?

Raksha Bandhan Kitne Tarikh Ko Hai : क्योंकि किसी भी त्यौहार की पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है , ऐसे में लोग होने घर में टंगे कैलेंडर में देखने लग जाते हैं कि फलां त्यौहार यानी Raksha Bandhan 2023 Ka Parv Kab hai , kis Date ko manaya jayega Rakshabandhan ka Parv ? कुछ लोग आस -पास में किसी पंडित या ज्योतिष से पूछताछ करने लग जाते हैं।

जानकारों का कहना है कि इस बार हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से आरम्भ हो जाएगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा।

पंडितों की माने तो इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त 2023, बुधवार ( Raksha Bandhan 2023 Date ) के दिन मनाया जाएगा।

क्या भद्राकाल में राखी बांध सकते हैं ?

Raksha Bandhan 2023 Bhadra Kaal kab Shuru kab Hoga : ज्योतिषों के पंचांग में बताया गया है कि रक्षाबंधन के दिन अनुष्ठान का समय रात्रि 09 बजकर 01 मिनट के बाद किया जा सकेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा क्योंकि इससे पहले भद्राकाल का समय चल रहा होता है। कहा जाता है कि भद्रा पूंछ शाम 05 बजकर 30 मिनट से 06 बजकर 31 मिनट तक, भद्रा मुख शाम 06 बजकर 31 मिनट से रात्रि 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगी।

Raksha Bandhan Shubh muhurat 2023 kab hai ?

रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त : दोस्तों , इस बार रक्षा बंधन के दिन राखी बाँधने का शुभमुहूर्त 30 अगस्त को रात 09:01 बजे के बाद से है.

क्यों मानते हैं रक्षा बंधन का त्यौहार

हम सबको पता कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के बीच स्नेह का प्रतीक है। इस अवसर पर बहनें पूजा-पाठ के बाद अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं। कहा जाता है कि राखी बांधने से भाइयों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2023

दोस्तों यहाँ हम आपको रक्षा बंधन पर्व से संबंधित कुछ Quotes बता रहे हैं जिनको आप रक्षा बंधन के दिन अपने फेसबुक , वाहट्सएप्प या अन्य सोशल मीडिया पर मैसेज के तौर पर शेयर कर सकते हैं : नीचे Raksha Bandhan Messages 2023 दिए जा रहे हैं जिनका आप सदुपयोग कर सकते हैं।

Raksha Bandhan Quote 1 – ”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”

Raksha Bandhan Kab hai

Raksha Bandhan Quote 2 -“ वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”

Raksha Bandhan Quote 3 – “जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”

Raksha Bandhan Quote 4 – “बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है! ”

Raksha Bandhan wishes reply to sister

  • My Dearest sister, First of all, Wish you a very “Happy Raksha Bandhan”. This Raksha Bandhan I promise ,I will always hold your back, Whenever you turn back, You will always find me.
  • My Dearest Sister , A very big thank you for being my companion, my protector, and being equally weird with me. You are the best sister in this world. Happy Raksha Bandhan!
  • Dear Sister ,You have always been my best friend, holding my hand, making sure the road I traveled on was free of obstacles. There cannot be a better sister than you in this whole world. Wishing you the best in life always. Happy Raksha Bandhan!
  • Hey , I feel proud to have a sister like you. Be the same strong-minded girl always!! Happy Raksha Bandhan!

Raksha Bandhan Wishes reply to Brother

  • No matter how far we are on the pious occasion of Rakshabandhan, our love for each other will never end. I know you are always available whenever I need you. I always pray to God to keep our relationship working for a lifetime.
  • I am very thankful to God, who gave me a brother like you. Having a brother like you make me feel safe in this cruel world. I always pray for you to have love, health, and prosperity.
  • As an elder sister, I wish this year may your all wishes come true, and you may reach the height of success. Always stay blessed, happy and healthy. Have a lovely Rakshabandhan!
  • You are one of the most precious gifts given by the almighty God to me, and I am always thankful to him. You are the most valuable person in my life who always stands by me at every stage of life. Thanks for being with me every time. Will meet soon!

People also ask :

FAQs :

क्या भद्रा में राखी बांध सकते हैं ?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण के पूरे कुल का विनाश हो गया. रावण का अंत हुआ. इस कारण भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए .

Raksha Bandhan Kab hai 2023 me ?

रक्षाबंधन का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से आरम्भ हो जाएगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा।

2023 me रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कितनी तारीख को है?

राखी बाँधने का शुभमुहूर्त 30 अगस्त 2023 को रात 09:01 बजे के बाद से है

कौन से महीने में आता है का त्यौहार ?

रक्षा बंधन का पर्व श्रावण के महीने में आता है .

डिसक्लेमर: इस धार्मिक लेख ” Raksha Bandhan Kab hai 2023 “ में लिखी गई किसी भी जानकारी की प्रामणिकता की हम गारंटी नहीं लेते है। विभिन्न माध्यमों से एकत्रित की गई ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment