Top University/College of India 2023 : NIRF Ranking 2023

कौन-से हैं भारत के टॉप विश्वविद्यालय, कॉलेज और इंस्टिट्यूट ( which are Top University/College of India 2023) : दोस्तों, प्रत्येक माँ -बाप अपने बच्चे को अच्छे से अच्छी शिक्षा देना चाहता है. ऐसे में उसकी कोशिश रहती है कि वह बच्चे को देश के टॉप यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाये. उन्ही माँ-बाप की सुविधा के लिए हमने ये लेख तैयार किया है जिसके माध्यम से हम बताएँगे कि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टिट्यूट (Top University/College of India 2023) कौन-कौन से हैं। भारत सरकार ने इन संस्थानों के विभिन्न पहलुओं के आधार पर रैंकिंग दी है.

हमने युवाओ की सुविधा के लिए वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की NIRF रैंकिंग यहाँ दी है ताकि वो खुद निष्कर्ष निकाल कर मनचाहे संस्थान में एडमिशन ले सकें। हम पहले NIRF Ranking 2022 की जानकारी देंगे जो केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंदर प्रधान ने 15 जुलाई 2022 को जारी की है :

भारत का उच्च शिक्षा तंत्र

भारत का उच्च शिक्षा तंत्र अमेरिका, चीन के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उच्च शिक्षा तंत्र है। विगत 50 वर्षों में देश के विश्वविद्यालयों की संख्या में 11.6 गुना, महाविद्यालयों में 12.5 गुना, विद्यार्थियों की संख्या में 60 गुना और शिक्षकों की संख्या में 25 गुना वृद्धि हुई है। सभी को उच्च शिक्षा के समान अवसर सुलभ कराने की नीति के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और साथ ही उच्च शिक्षा की अवस्थापना सुविधाओं पर विनियोग भी तदनुरुप बढा है।

भारतीय में गुरुकुल परम्परा का इतिहास

ऐसी शिक्षा का स्वरूप विशदता के साथ भारतवर्ष में प्रतिष्ठित हुआ था। उच्च शिक्षा देनेवाले भारतीय गुरुकुलों की बड़ी विशेषता यह थी कि उनमें प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चतम शिक्षा शिष्याध्यापक प्रणाली (मोनीटोरियल सिस्टम) से दी जाती थी। सबसे ऊपर के छात्र अपने से नीचे वर्ग के छात्रों को पढ़ाते थे और वे अपने से नीचे वाले को। यद्यपि ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य के पुत्र ही भर्ती किए जाते थे और वर्णों के अनुकूल ही बालकों को शिक्षा भी दी जाती थी तथापि नित्यधर्म, स्वच्छता, शील और शिष्टाचार की शिक्षा प्रत्येक छात्र को दी जाती थी और प्रत्येक छात्र को गुरुकुल में रहकर आश्रम का समस्त कार्य स्वयं करना पड़ता था।

कुछ गुरुकुल तो इतने बड़े थे कि वहाँ एक एक कुलपति, दस सहस्र ऋषियों और ब्रह्मचारियों का अन्य दानादि देकर उनको पढ़ाने का प्रबंध करते थे और छात्र भी अपने सामर्थ्य के अनुसार गुरुदक्षिणा देते थे किंतु कोई भी राजा इन गुरुकुलों के प्रबंध में हस्तक्षेप नहीं करता था। इन गुरुकुलों का प्रारंभ वास्तव में उन परिषदों से हुआ जिनमें चार से लेकर 21 तक विद्वान्‌ और मनीषी किसी नैतिक सामाजिक या धार्मिक समस्या पर व्यवस्था देने के लिये एकत्र होते थे।

कुछ गुरुकुलों ने वर्तमान सावास विश्वविद्यालय (रेजीडेंशल यूनिवर्सिटी) का रूप धारण कर लिया था। इन गुरुकुलों में वेद, वेदांग, दर्शन, नीतिशास्त्र, इतिहास, पुराण, धर्मशास्त्र, दंडनीति, सैन्यशास्त्र, अर्थशास्त्र, धनुर्वेद और आयुर्वेद आदि सभी विषयों की उच्चतम शिक्षा दी जाती थी और जब छात्र, सब विद्याओं में पूर्ण निष्णात हो जाता था तभी वह स्नातक हो पाता था। ब्राह्मणों को यह छूट थी कि वे चाहें तो जीवन भर विद्यार्जन करते रहें।

Which are Top University/College of India 2022

केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में इंडिया रैंकिंग 2022 (NIRF 2022 ) जारी की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि हमारे उच्च शिक्षा संस्थान हमारी शिक्षा की इको-सिस्टम को और अधिक जीवंत बनाने और हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन, मान्यता और रैंकिंग के लिए एक मजबूत और वस्तुनिष्ठ ढांचा उच्च शिक्षा की इको-सिस्टम गुणवत्ता बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो नवाचार-आधारित और प्रौद्योगिकी-संचालित हो। उन्होंने कहा कि हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों को भारत को एक अग्रणी वैश्विक नवाचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने और पिरामिड आबादी के निचले हिस्से के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को किफायती और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

श्री प्रधान ने NIRF 2022 के बारे में निम्नलिखित बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला:

• मान्यता और मूल्यांकन अनिवार्य होगा, और प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान की मान्यता होना आवश्यक है। मूल्यांकन और प्रत्यायन का आधार स्व-घोषणा और पारदर्शिता होगी।
• सभी संस्थान एनआईआरएफ रैंकिंग प्रणाली का भी हिस्सा होंगे।
• अगले साल तक हम संस्थागत मान्यता को एकीकृत करेंगे, जिसे वर्तमान में एनएएसी द्वारा किया जाता है और पाठ्यक्रम की मान्यता वर्तमान में एनबीए द्वारा की जा रही है। एआईसीटीई द्वारा पहले किए गए इनोवेशन पर रैंकिंग को अब एनआईआरएफ के साथ एकीकृत किया जाएगा। सभी संस्थान मूल्यांकन, मान्यता और रैंकिंग की संयुक्त प्रणाली का हिस्सा होंगे। ऐसी व्यवस्था पारदर्शी और वस्तुनिष्ठ होगी।
• अगले साल से एनआईआरएफ रैंकिंग श्रेणियों में नवाचार और उद्यमिता को भी शामिल किया जाएगा। एनआईआरएफ रैंकिंग कैटेगरी को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।
• आईटीआई और पॉलिटेक्निक की रैंकिंग पर पहले से ही काम चल रहा है।
• जल्द ही एक ऐसी व्यवस्था होगी जहां प्रत्येक स्कूल को भी मान्यता दी जाएगी। हम राज्य सरकारों को साथ लेकर चलेंगे। माता-पिता को उस स्कूल की स्थिति का पता चल जाएगा जहां बच्चे को प्रवेश दिया जा रहा है।
• केवल वे विश्वविद्यालय/कॉलेज जिनके पास एनएएसी ग्रेडिंग या एनआईआरएफ रैंकिंग है, वे वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 12 बी के तहत यूजीसी द्वारा अनुरक्षित सूची में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
• हमारी मान्यता और रैंकिंग प्रणाली भी अंतरराष्ट्रीय हो जाएगी और विदेशी संस्थानों को इसका हिस्सा बनने के लिए आकर्षित करेगी।
• सीयूईटी गुणवत्ता और मानकीकरण की दिशा में एक सही कदम है। सीयूईटी में किसी भी शेष चुनौती का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
• कई निजी उच्च शिक्षा संस्थान कुछ सकारात्मक कार्य या आरक्षण नीति लागू करते हैं। सभी निजी उच्च शिक्षा संस्थान समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने और एनईपी 2020 के सिद्धांतों का पालन करने के लिए उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।
• संस्थाएं बहु-विषयक हो जाएंगी। प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष 10 में आने वाले आईआईटी से पता चलता है कि बाजार भी बहु-विषयक शिक्षा और संस्थानों की इच्छा रखता है।

एनआईआरएफ रैंकिंग का क्या मापदंड है ( What is NIRF Ranking 2022 Criteria)

शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवंबर 2015 में शुरू किए गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) का उपयोग इस संस्करण के साथ-साथ वर्ष 2016 से 2022 के लिए जारी इंडिया रैंकिंग के पिछले छह संस्करणों के लिए किया गया था. मापदंडों की पांच व्यापक श्रेणियों की चिन्हित एनआईआरएफ और 10 के पैमाने पर उनका वेटेज नीचे दिया गया है: –

क्र.सं.मानदंडअंकवेटेज
1अध्यापन, शिक्षण और संसाधन1000.30
2अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास1000.30
3स्नातक के परिणाम1000.20
4लोक संपर्क एवं समावेशिता1000.10
5धारणा1000.10
Criteria of Top University/College of India NIRF Ranking

Criteria of Top University/College of India NIRF Ranking

दोस्तों, ऊपर दी गई लिस्ट में दिए गए पांच मापदंडों में से प्रत्येक में 2 से 5 उप-पैरामीटर हैं। विभिन्न श्रेणियों और विषय क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थान की रैंकिंग के लिए कुल 18 – 21 उप-पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है। मापदंडों के इन पांच व्यापक समूहों में से प्रत्येक के लिए आवंटित अंकों के कुल योग के आधार पर संस्थानों की रैंकिंग की जाती है।

समग्र श्रेणी के लिए इस्तेमाल किए गए मापदंडों के अलावा, निम्नलिखित दो अतिरिक्त उप-पैरामीटर “शोध संस्थानों” के तहत रैंकिंग संस्थानों के लिए नए सिरे से विकसित कार्यप्रणाली में शामिल किए गए थे: i) जर्नल स्प्रशस्ति पत्र रिपोर्ट (जेसीआरक्यू1) के पहले चतुर्थांश में शामिल पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्र ; और ii) एच इंडेक्स। इसके अलावा, जहां भी संभव हो, आवेदक संस्थानों से विभिन्न मानकों पर डेटा सोर्सिंग, डेटा के तीसरे पक्ष के स्रोतों का भी उपयोग किया गया है।

स्कोपस (एल्सेवियर साइंस) और वेब ऑफ साइंस (क्लारिवेट एनालिटिक्स) का के इस्तेमाल प्रकाशनों और उद्धरण डेटा को पुनः प्राप्त करने के लिए किया गया था। डरवेंट इनोवेशन का इस्तेमाल पेटेंट पर डेटा प्राप्त करने के लिए किया गया था। पारदर्शिता के लिए इन स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को उनके इनपुट देने के प्रावधान के साथ संस्थानों के साथ साझा किया गया था।

इंडिया रैंकिंग NIRF Ranking के लिए कितने संस्थानों ने आवेदन किया/आवेदकों की संख्या में वृद्धि

जी , हाँ बिलकुल वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2022 तक इंडिया रैंकिंग NIRF के लिए आवेदकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इनमे कुल 4,786 अद्वितीय संस्थानों ने इंडिया रैंकिंग 2022 के लिए “समग्र”, श्रेणी-विशिष्ट और / या डोमेन-विशिष्ट रैंकिंग के तहत रैंकिंग के लिए खुद को प्रस्तुत किया। कुल मिलाकर, इन 4,786 अद्वितीय संस्थानों द्वारा विभिन्न श्रेणियों / डोमेन के तहत रैंकिंग के लिए 7,254 आवेदन किए गए थे।

इसमें कुल श्रेणी में 1,876, इंजीनियरिंग में 1,249 और सामान्य डिग्री कॉलेजों में 2,270 शामिल हैं। इस वर्ष रैंकिंग के तौर-तरीके में संस्थागत भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों के बीच एक निष्पक्ष और पारदर्शी रैंकिंग प्रणाली के रूप में इसकी मान्यता को इंगित करती है।

इंडिया रैंकिंग में अद्वितीय आवेदकों की संख्या 2016 में 2,426 से बढ़कर 2022 में 4,786 हो गई है, जबकि विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग के लिए आवेदनों की कुल संख्या 2016 में 3,565 से बढ़कर 2022 में 7,254 हो गई है, यानी यूनिक में कुल 2,360 (97.28 प्रतिशत वृद्धि) की वृद्धि हुई है। संस्थानों और कुल आवेदकों में 3,689 (103.48 प्रतिशत की वृद्धि) हुई है।

कुल मिलाकर 100 संस्थानों की रैंकिंग की गई है, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की श्रेणियों में, इंजीनियरिंग में रैंक किए जा रहे संस्थानों की संख्या 2019 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है। इसके अलावा, प्रबंधन और फार्मेसी में रैंक किए गए संस्थानों की संख्या को इस वर्ष से 75 से बढ़ाकर 100 किया जा रहा है।

हालांकि, आर्किटेक्चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल के साथ-साथ अनुसंधान संस्थानों जैसे विषय क्षेत्र में रैंक किए गए संस्थानों की संख्या 30 से 50 के बीच सीमित है। अतिरिक्त रैंकिंग उपयुक्त रूप से 101-150 और 151-200 के रैंक बैंड में कुल मिलाकर, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के मामले में, 201-250 और 251-300 इंजीनियरिंग के मामले में और 101-125 फार्मेसी और प्रबंधन के मामले में उपयुक्त हैं।

इंडिया रैंकिंग 2022 की मुख्य विशेषताएं क्या हैं ?

128413  * भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने लगातार चौथे वर्ष समग्र श्रेणी में और लगातार सातवें वर्ष इंजीनियरिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

128414  *  समग्र श्रेणी में शीर्ष 100 में 40 सीएफटीआई और सीएफयू (38 तकनीकी संस्थानों सहित), 26 राज्य विश्वविद्यालय, 24 डीम्ड विश्वविद्यालय, 6 निजी विश्वविद्यालय, 7 चिकित्सा संस्थान और 3 प्रबंधन संस्थान शामिल हैं।

128415  * भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु लगातार सातवें वर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष पर है। यह लगातार दूसरे वर्ष अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा।

128416  * आईआईएम अहमदाबाद प्रबंधन विषय में लगातार तीसरे वर्ष अपना पहला स्थान बरकरार रखते हुए शीर्ष पर है।

128417  * अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली लगातार पांचवें वर्ष चिकित्सा में शीर्ष स्थान पर है। इसके अलावा, एम्स को पहली बार ओवरऑल कैटेगरी में 9वें स्थान पर रखा गया है।

128418  * जामिया हमदर्द लगातार चौथे साल फार्मेसी में रैंकिंग में शीर्ष पर है।

128419  * मिरांडा हाउस ने लगातार छठे वर्ष कॉलेजों में पहला स्थान बरकरार रखा है।

128420  * आईआईटी रुड़की लगातार दूसरे वर्ष आर्किटेक्चर विषय में प्रथम स्थान पर है।

128421  * नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने लगातार पांचवें वर्ष कानून में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

128422  * दिल्ली के पहले 10 कॉलेजों में से पांच कॉलेजों वाले कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली के कॉलेजों का दबदबा कायम है।

128423  * सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल को पीछे छोड़ते हुए डेंटल सब्जेक्ट में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Which are Top University/College of India 2021

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने भारत के टॉप विश्वविद्यालय, कॉलेज और इंस्टिट्यूट के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 (NIRF Ranking 2021) की लिस्ट जारी कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 लिस्ट जारी की है। क्योंकि एनआईआरएफ की रैंकिंग जिस वर्ष आती है वह अगले वर्ष के लिए युवाओं के कालेजों व यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के काम आती है , इसलिए हम यहां जहां-जहां रैंकिंग लिखेंगे वह वैसे तो वर्ष 2021 की है परंतु लिखने में 2022 प्रयोग करेंगे।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ने सभी केटेगरी में टॉप किया है। एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 (Top University/College of India 2022) की घोषणा ग्यारह श्रेणियों – कुल मिलाकर, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग), कानून और अनुसंधान संस्थानों के लिए की गई है। आमतौर पर 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट पूछते हैं कि टॉप कॉलेज कौन से हैं : भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं : –

  • भारत में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी हैं
  • भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप मैडिकल कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप रिसर्च कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप आर्किटैक्चर कॉलेज कौन से हैं
  • भारत में टॉप लॉ कॉलेज कौन से हैं

What are Parameters of NIRF 2021  India Ranking ?

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग पैरामीटर और रैंकिंग प्राप्त करने के लिए अपनाए गए भारित औसत सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं। कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों को रैंक करने के लिए अपनाई गई व्यापक श्रेणियों में शिक्षण, सीखना और संसाधन शामिल हैं, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और सहकर्मी धारणा। प्रत्येक बीतते वर्ष के साथ, एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है और इसी तरह वे श्रेणियां भी हैं जिनमें संस्थानों को स्थान दिया गया है। 2016 में, संस्थानों को केवल चार श्रेणियों में स्थान दिया गया था जो 2021 में बढ़कर ग्यारह हो गए।

What is NIRF Rankings 2021 /List of Top University/College of India

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज 9 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी की है। कुल 11 विषयों के लिए जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरा स्थान पर आईआईएस बेंगलुरु और तीसरे स्थान आईआईटी बॉम्बे ने हासिल किया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 ओवरआल रैंक (  What is NIRF Overall Ranking 2021 of India)

  • 1: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी मद्रास 
  • 2:भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु 
  •  3: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे 
  •  4: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली 
  •  5: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
  •  6: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर 
  •  7: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की 
  • 8: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी 
  •  9: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  •  10: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

एनआईआरएफ टॉप  यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 ( Which are Top Ten University of India 2021)

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं :

  • 1: आईआईएससी बेंगलुरु 
  •  2: जेएनयू 
  •  3: बीएचयू 
  •  4: कलकत्ता विश्वविद्यालय 
  •  5: अमृता विश्व विद्यापीठम
  •  6: जामिया मिलिया इस्लामिया 
  •  7: मणिपाल अकादमी उच्च शिक्षा
  •   8: जादवपुर विश्वविद्यालय
  •  9: हैदराबाद विश्वविद्यालय 
  • 10: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 

क्या है एनआईआरएफ टॉप कॉलेज रैंकिंग 2021 ( Which are Top Ten College of India 2021)

Top Ten college in India :

  • 1: मिरांडा हाउस 
  •  2: लेडी श्री राम कॉलेज 
  • 3: लोयोला कॉलेज
  •  4: सेंट जेवियर्स कॉलेज 
  •  5: रामकृष्ण मिशन विज्ञानमंदिर
  •  6: पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन
  •  7: प्रेसीडेंसी कॉलेज 
  •  8: सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली 
  •  9: हिंदू कॉलेज
  •  10: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 इंजीनियरिंग कॉलेज ( Which are Top Ten Engineering College of India 2021)

भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: आईआईटी-मद्रास
  • 2: आईआईटी-दिल्ली 
  • 3: आईआईटी-बॉम्बे 
  • 4: आईआईटी-कानपुर 
  • 5: आईआईटी खड़गपुर
  •  6: आईआईटी-रुड़की
  • 7: आईआईटी-गुवाहाटी
  •  8: आईआईटी-हैदराबाद
  • 9: एनआईटी तिरुचिरापल्ली
  •  10: एनआईटी सुरथकल

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 एमबीए कॉलेज ( Which are Top Ten MBA College of India 2021)

 भारत में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज कौन सी हैं :

  • 1: आईआईएम अहमदाबाद
  •  2: आईआईएम बैंगलोर 
  • 3: आईआईएम कलकत्ता
  •  4: आईआईएम कोझीकोड
  •  5: आईआईटी-दिल्ली 
  • 6: आईआईएम इंदौर
  •  7: आईआईएम लखनऊ
  • 8: एक्सएलआरआई झारखंड
  •  9: आईआईटी खड़गपुर
  • 10: आईआईटी बॉम्बे 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 फार्मेसी कॉलेज  (Which are Top Ten Pharmacy College of India 2021)

भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: जामिया हमदर्द, नई दिल्ली 
  • 2: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 
  • 3: बिट्स, पिलानी
  •  4: एनआईपीईआर, मोहाली
  •  5: रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, महाराष्ट्र 
  • 6: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद, 
  •  7: जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, तमिलनाडु
  •  8: मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल, कर्नाटक
  •  9: जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कर्नाटक
  •  10: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अहमदाबाद, गुजरात

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 मेडिकल कॉलेज ( Which are Top Ten Medical College of India 2021)

भारत में टॉप मैडिकल कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  •  2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ 
  • 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर 
  • 4 : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर 
  • 5: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ 
  •  6: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, प्रयाजराज 
  • 7: अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोच्चि 
  • 8: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी 
  • 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • 10: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 डेंटल कॉलेज ( Which are TopTen Dental College of India 2021)

भारत में टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज
  •  2: डॉ डी वाई पाटिल विद्यापीठ
  •   3: सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई
  •  4: मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी 
  • 5: एबीएसएम दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मंगलुरु 
  • 6: मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर 
  • 7: श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
  •  8: नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई
  •  9: एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई 
  • 10: जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मैसूर 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 रिसर्च कॉलेज ( Which are Top Ten Research College of India 2021)

भारत में टॉप रिसर्च कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु 
  • 2: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
  •  3: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे 
  •  4: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
  •  5: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
  •  6: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश 
  • 7: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, उत्तराखंड
  •  8: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली 
  • 9: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी, असम 
  • 10: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, महाराष्ट्र 

क्या है एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 आर्किटेक्चर कॉलेज ( Which are Top Ten Architecture College of India 2021)

भारत में टॉप आर्किटैक्चर कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की 
  • 2: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट
  •  3: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
  •  4: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
  •  5: पर्यावरण योजना और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अहमदाबाद 
  • 6: योजना और वास्तुकला स्कूल भोपाल, मध्य प्रदेश 
  • 7: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु 
  • 8: योजना और वास्तुकला स्कूल, आंध्र प्रदेश 
  • 9: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल
  •  10: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 प्रबंधन कॉलेज ( Which areTop Ten MBA College 2021 of India)

भारत में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज कौन सी हैं :

  •  1: आईआईएम अहमदाबाद, गुजरात 
  • 2: आईआईएम बैंगलोर, कर्नाटक 
  • 3: आईआईएम कलकत्ता, पश्चिम बंगाल 
  • 4: आईआईएम कोझीकोड, केरल 
  • 5: आईआईटी दिल्ली, नई दिल्ली 
  • 6: आईआईएम इंदौर, मध्य प्रदेश
  • 7: आईआईएम लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  •  8: एक्सएलआरआई जमशेदपुर, झारखंड 
  • 9: आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
  • 10: आईआईटी बॉम्बे, महाराष्ट्र 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 कानून कॉलेज ( What is Top Ten Law College of India 2021)

भारत में टॉप लॉ कॉलेज कौन से हैं :

  • 1: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु 
  • 2 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  •  3: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद 
  • 4: पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल 
  • 5: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, पश्चिम बंगाल 
  • 6: गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गुजरात 
  • 7: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 
  • 8: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर, राजस्थान 
  • 9: सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, महाराष्ट्र 
  • 10: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर

 क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की रूपरेखा/Parameter

एनआईआरएफ रैंकिंग मोटे तौर पर शिक्षण, सीखने और संसाधनों, अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास आदि के आधार पर तैयार की जाती है। पिछले साल भी, आईआईटी मद्रास ने समग्र रूप से इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष स्थान बरकरार रखा था। एनआईआरएफ (Top University/College of India 2021) को पहली बार शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकार किया गया और 29 सितंबर, 2015 को माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया।

अन्य श्रेणियों में एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण करते रहें। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 कार्यप्रणाली यह ढांचा देश भर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करता है। विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मापदंडों की पहचान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक कोर कमेटी द्वारा बनाई गई समग्र सिफारिशों से यह कार्यप्रणाली तैयार होती है।

पैरामीटर (Top University/College of India 2022) मोटे तौर पर “शिक्षण, सीखना और संसाधन,” “अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास,” “स्नातक परिणाम,” “आउटरीच और समावेशिता,” और “धारणा” को कवर करते हैं।

People Also ask : Kya hai Agnipath scheme 2022/अग्निपथ योजना

पुलित्ज़र पुरस्कार Pulitzer Prize 2022 पाने वाले चार भारतीय कौन हैं

क्या है गतका खेल/ What is Gatka Sports 2022

What is Mascot of Khelo India Youth Games 2022

What is meant by NIRF rank ?

It means Top University/College of India 2022. The National Institutional Ranking Framework (NIRF) was approved by the MHRD and launched by Honourable Minister of Human Resource Development on September 2015. This framework outlines a methodology to rank institutions across the country.

Which college is ranked 1 by NIRF ?

Every year, the National Institutional Ranking Framework (NIRF) under the ambit of the Ministry of Education releases all India rankings for Top University/College of India. According to the NIRF Colleges Ranking 2021, Miranda House has bagged first place with an overall score of 75.42

NIRF 2022 इंडिया रैंकिंग देखने के लिए किस लिंक पर क्लिक करें ?

इंडिया रैंकिंग 2022 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.nirfindia.org/2022/Ranking.html

Sharing Is Caring: