Harjinder Kaur Weightlifter Biography in Hindi : मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है , इसको सच कर दिखाया है पंजाब के एक गाँव की बेटी हरजिंदर कौर ने। छोटे से किसान की इस लाडली ने जिस हिम्मत और जज्बे का काम किया है , वह देश की लड़कियों के लिए मिसाल बन गई है। हरजिंदर कौर कभी मैदान पर घास काटती थीं, मन में ललक उठी और कड़ी खेल -तपस्या से अब देश के लिए मेडल जीत लिया है।
Harjinder Kaur weightlifter Win Bronze in CWG-2022
Harjinder Kaur Weightlifter Profile: दोस्तों , कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Harjinder Kaur Win Bronze) दुनिआ में देश का नाम रोशन किया है। आपको जानकर अचरज होगा की हरजिंदर कौर ने मैदान में घास काटने का काम भी किया है। इसका खिलाडी बनने का रुझान शुरू से ही था, इसलिए Harjinder Kaur Weightlifter ने भारोत्तलन में आने से पहले कबड्डी और फिर टग ऑफ वॉर में खिलाडी बनने की कोशिश की थी , किस्मत का खेल देखिये कि हरजिंदर कौर अंत में वेटलिफ्टर बन गईं।
एक अगस्त 2022 को हुए commonwealth गेम्स के मुकाबले में वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने देश के लिए कांस्य पदक (Harjinder Kaur Bronze Medal) जीता है। दोस्तों , 25 साल की इस खिलाड़ी के लिए वेटलिफ्टिंग जैसे खेल को करियर के तौर पर अपनाना आसान नहीं था. वह कभी ग्राउंड में तो ,कभी खेतों में परिवार के बाकी लोगों के साथ घास काटने का काम किया करती थीं।
Biography of Harjinder Kaur in Hindi/ परिवार ,व्यवसाय
आपको यह जानकार ताज्जुब होगा कि भारोत्तोलक हरजिंदर का पूरा परिवार आज भी एक कमरे के मकान में रहता है। घर का खर्चा चलने के लिए परिवार ने 6 भैंस पाली हुई हैं ताकि उनके दूध को बेचकर जीवन -बसर कर सकें। इसका परिवार दूसरों के खेत में काम भी करता है। पशुओं के चारे के लिए हरजिंदर अक्सर परिवार के बाकी लोगों के साथ खेतों में और ग्राउंड पर घास काटने जाती थीं.
राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग का 2 अगस्त 2022 को बिर्मिंघम में कांस्य पदक जीतने वाली हरिजंदर कौर के मजबूत हाथों का राज चारा काटने की मशीन चलाना है। हरजिंदर ने बताया कि वह अपने किसान पिता के साथ घर और खेतों में काम करती थीं। इससे उनके हाथ मजबूत हुए। मेशा गांव (पटियाला) की रहने वाली हरजिंदर के बड़े भाई प्रीतपाल सिंह के अनुसार वह खेतों में परिवार के साथ कृषि कार्य में भी हाथ बंटाती थीं।
हालाँकि हरजिंदर पहले कबड्डी खेलती थीं परन्तु उसने वर्ष 2016 में पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। वहां पर वह वेटलिफ्टिंग की ओर आकर्षित हुईं। हरजिंदर बताती हैं कि कोच परमजीत सिंह ने उन्हें भारोत्तोलन के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया। हरजिंदर तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पटियाला के मोदी कॉलेज से किया है।
वह गॉंव के मैदान में मशीन से घास काटती थी ,इससे एक तो अपनी भैंसों का चारा जल्दी तैयार हो जाता था , दूसरा उसकी बाजुओं की प्रैक्टिस हो जाती थी। हरजिंदर मानती हैं कि घास काटने वाली जिस मशीन को वह हाथों से चलाती थीं उससे उन्हें अपने बाजुओं की ताकत का पता चला था। हरजिंदर के लिए स्पोर्ट्स में करियर बनाना बहुत मुश्किल था.
क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे पिता मुझे महीने के 700 रुपये देते थे जिनमें से 350 रुपये घर से हॉस्टल जाने का किराया होता था। युवा खिलाड़ी कहती हैं, ‘मैं कह सकती हूं कि वेटलिफ्टिंग के लिए जो ताकत मेरे बाजुओं में हैं उसका बहुत बड़ा श्रेय घास काटने वाली मशीन चलाने की प्रैक्टिस को जाता है. मैंने खेतों में काम किया है और इससे मेरे हाथ मज़बूत हुए हैं.’
राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur weightlifter ) ने स्नैच में 93 किलो वजन उठाया था। स्नैच में 90 किलो का उनका पहला प्रयास असफल रहा था. क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा. का वजन उठाकर उन्होंने कुल 212 किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ड मेडल जीता है। हरजिंदर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के लिए पदक जीतकर वह बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा कि आगे की प्रतियोगिताओं में और पदक जीतना और ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना मेरा सपना है। पदक समारोह के बाद हरजिंदर ने कहा, “मैं कांस्य से खुश हूं, क्योंकि आज मेरा दिन अच्छा नहीं रहा और मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका। शुरुआत में चीजें अच्छी नहीं लग रही थीं, लेकिन अंत में भाग्य ने मेरा साथ दिया।”
भारोत्तोलक का नाम | हरजिंदर कौर |
खेल केटेगरी | 71 kg |
commonwealth youth games 2021 | Silver medal |
commonwealth games 2022 | Bronze Medal |
Home Town | Mehas , Nabha (Panjab ) |
पंजाब सरकार की इनामी राशि | 40 लाख रूपये |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी हरजिंदर कौर को दी बधाई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरजिंदर कौर को भारोत्तोलन में महिलाओं के 71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“हमारे भारोत्तोलन दल ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए, हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता है। इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने भी भारोत्तोलक हरजिंदर कौर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
- People also ask : पुलित्ज़र पुरस्कार Pulitzer Prize 2022 पाने वाले चार भारतीय कौन हैं
- Mirabai Chanu biography in Hindi
- ‘फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022
- Boxer Amit Panghal Biography in Hindi
FAQ :
What is date of birth of Harjinder Kaur weightlifter ?
Harjinder Kaur on born 14 October 1996 .
What is weight category in weightlifting of Harjinder Kaur ?
weight category in weightlifting of Harjinder Kaur is 71 Kg.
What are achievements of Harjinder Kaur weightlifter ?
Harjinder Kaur weightlifter also won the silver medal in 2021 Commonwealth Youth Games .
पंजाब सरकार हरजिंदर कौर को इनाम के तौर पर कितने रूपये देगी ?
पंजाब सरकार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में 71 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली भारोत्तोलक हरजिंदर कौर को 40 लाख रुपये के नकद इनाम देने की 2 अगस्त 2022 कोघोषणा की है।
नमस्कार दोस्तों! मैं इस वेबसाइट का एडमिन हूँ, इसमें मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ,सूचनाएं देने की कोशिश करता हूँ , यह जानकारी विभिन्न श्रोतीं से एकत्रित की गई हैं। मैं इनके पूर्ण रूप से सही होने का दावा नहीं करता। यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर कोई कदम उठाने से पहले आप मूल स्रोत से सही सूचना अवश्य ज्ञात कर लें। किसी लेख में त्रुटि के सुधार के लिए digitalsewa1011 @gmail.com पर हमेशा आपके सुझाव आमंत्रित हैं। सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !