Why Blocked You tube channels in India/ 78 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

Blocked You Tube Channels in India
Blocked You Tube Channels in India

Blocked You Tube Channels in India : अपने राष्ट्र से प्रेम करने वाले के लिए राष्ट्र पहले व्यक्ति बाद में होना चाहिए। देश से गद्दारी किसी भी रूप में अक्षम्य अपराध है। भारत में भी कुछ ऐसे ही उन चैनलों को blocked किया गया है जो देश के अम्न-चैन को चोट पंहुचा रहे थे। उन्ही की जानकारी देने के लिए ही हमने Blocked You Tube Channels in India नाम से एक लेख वेबसाइट के पाठकों के लिए तैयार किया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियमावली, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पिछले तीन महीनों में 78 (You Tube Channels) यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों, तीन (3) ट्विटर अकाउंट, दो (2) फेसबुक अकाउंट और छह (6 ) न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक Block ( Blocked You Tube Channels in India) कर दिया है। ये चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने हेतु झूठी जानकारी फैला रहे थे. इन सोशल मीडिया की viewership 300 करोड़ से ज्यादा थी.

  • भारत में 78 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया (Blocked Youtube channels in India)
  • पाकिस्तान स्थित यूट्यूब समाचार चैनल ब्लॉक किए गए
  • ये यूट्यूब चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और फर्जी थंबनेल का इस्तेमाल करते थे
  • 3 ट्विटर अकाउंट, 2 फेसबुक अकाउंट और 6 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया

भारत में क्यों बंद किया You tube चैनलों को ?

भारत सरकार को शिकायत मिली कि कुछ सोशल मीडिया एकाउंट्स हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों पर फर्जी समाचार और सुनियोजित दुष्प्रचार कर रहे थे। इन तथाकथित मीडिया वालों द्वारा अपने सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा था।

इसी को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियमावली, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 21 दिसम्बर 2021 को 20 यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों और दो (2 ) न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए . इसके बाद 21 जनवरी 2022 को 35 यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों और दो (2 ) न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए. इनके 1.20 करोड़ subscriber तथा 130 करोड़ Views थे। भारत सरकार ने देश में अशांति फ़ैलाने के उद्देश्य से fake news दिखाने वाले सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लगातार नजर रखी और 22 फरवरी 2022 को पंजाब पॉलिटिक्स टीवी नाम से चलाये जा रहे सोशल मीडिया app, websites आदि को भारत में ban कर दिया गया।

भारतीय यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों पर कार्रवाई (Blocked You tube channels in India)

पिछले साल फरवरी 2021 में आईटी नियम, 2021 की अधिसूचना के बाद से भारतीय यूट्यूब आधारित समाचार प्रकाशकों पर यह पहली बार कार्रवाई की गई है। ब्लॉक किए जाने के आदेश के अनुसरण में भारतीय और पाकिस्तान स्थित यूट्यूब समाचार चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

दोस्तों , आपको बता दें कि कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों,जम्मू-कश्मीर राज्य जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी समाचार पोस्ट करने के लिए कई यूट्यूब चैनलों का उपयोग किया जा रहा था ,जो एक सुनियोजित तरीके से पाकिस्तान से संचालित कई सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी। यह देखा गया कि इन भारतीय यूट्यूब आधारित चैनलों द्वारा यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से संबंधित और अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खराब करने के इरादे से काफी मात्रा में फर्जी विषय-सामग्री प्रकाशित करके लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा था.


यही नहीं ब्लॉक किए गए ये यूट्यूब चैनल कुछ टीवी समाचार चैनलों के टेम्प्लेट और लोगो की नकल करके उसका दुरूपयोग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर सामग्री को वायरल करने के लिए कई चैनलों के झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया गया और वीडियो के शीर्षक एवं थंबनेल को अक्सर बदल दिया जाता था। या भी बताना जरूरी है कि कुछ मामलों में यह भी पाया गया कि सुनियोजित तरीके से भारत विरोधी फर्जी खबरें पाकिस्तान से आ रही थीं।

भारत सरकार ने कहा कि एक प्रामाणिक, भरोसेमंद और सुरक्षित ऑनलाइन समाचार मीडिया का वातावरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, दूसरे देशों के साथ संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

On 5 April 2022 ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट का विवरण

यूट्यूब चैनल (Blocked You tube channels in India)

क्रमांक      यूट्यूब चैनल नाममीडिया से संबंधित आंकड़े
            भारतीय यूट्यूब चैनल
1.एआरपी न्यूजसब्सक्राइबर:कुल दर्शक : 4,40,68,652
2.एओपी न्यूजसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 74,04,673
3.एलडीसी न्यूज: सब्सक्राइबर: 4,72,000कुल दर्शक : 6,46,96,730
4.सरकारी बाबूसब्सक्राइबर : 2,44,000कुल दर्शक : 4,40,14,435
5.एसएस जोन हिंदीसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 5,28,17,274
6.स्मार्ट न्यूजसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 13,07,34,161
7.न्यूज23हिंदीसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 18,72,35,234
8.ऑनलाइन खबरसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 4,16,00,442
9.डीपी न्यूज सब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 11,99,224
10.पीकेबी न्यूज सब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 2,97,71,721
11.किसानतकसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 36,54,327
12.बोराना न्यूजसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 2,46,53,931
13.सरकारी न्यूज अपडेटसब्सक्राइबर : अनुपलब्धकुल दर्शक : 2,05,05,161
14.भारत मौसमसब्सक्राइबर : 2,95,000कुल दर्शक : 7,04,14,480
15.आरजे जोन 6सब्सक्राइबर : अनुपलब्धकुल दर्शक : 12,44,07,625
16.एग्जाम रिपोर्टसब्सक्राइबर : अनुपलब्धकुल दर्शक : 3,43,72,553
17.डिजी गुरुकुलसब्सक्राइबर : अनुपलब्धकुल दर्शक : 10,95,22,595
18.दिनभरकीखबरेंसब्सक्राइबर: अनुपलब्धकुल दर्शक : 23,69,305
                               पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल
19.दुनिया मेरे आगेसब्सक्राइबर: 4,28,000कुल दर्शक : 11,29,96,047
20.गुलाम नबी मदनीकुल दर्शक : 37,90,109 
21.हकीकत टीवीसब्सक्राइबर: 40,000कुल दर्शक : 1,46,84,10,797
22.हकीकत टीवी2.0सदस्य: 3,03,000कुल दर्शक : 37,542,059 
 वेबसाइट
क्रमांक                            वेबसाइट
1.                    दुनिया मेरे आगे
        

                             ट्विटर अकाउंट (सभी पाकिस्तान स्थित)

क्रमांकट्विटर अकाउंटफॉलोअर की सं.
1.गुलाम नबी मदनी5,553
2.दुनिया मेरे आगे4,063
3.हकीकत टीवी323,800

                                    फेसबुक अकाउंट

क्रमांकफेसबुक अकाउंटफॉलोअर्स की सं.
1.दुनिया मेरे आगे2,416
Blocked You Tube Channels in India

People also ask : Kya hai Agnipath scheme 2022/अग्निपथ योजना

पुलित्ज़र पुरस्कार Pulitzer Prize 2022 पाने वाले चार भारतीय कौन हैं 

What is Sujal initiative/ सुजल पहल 2022

E-Shradhanjali Web Portal Launched in Haryana Police 2022

FAQ :

Why many You tube channels blocked in India ?

Because of fake news there are 78 you tube channels banned in India.

How many Pakistan based channels blocked in India ?

AjTak Pakistan.
Discover Point.
Reality Checks.
Kaiser Khan.
The Voice of Asia.
Bol Media Bol.

Is there any rules for you tube channels in India ?

Yes, IT Rules, 2021 of information and broadcasting.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment